February 2025
- 2nd फरवरी 2025: दिल्ली में प्राइवेट स्कूल की EWS /DG कोटे से एडमिशन की प्रकिया कल से शरू हो रही। लगातार मिशन तालीम के साथी अलग अलग इलाकों में जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए कैम्प लागा रहे हैं। इस बेह्तरीन स्कीम का अवश्य फायदा उठाएँ। सीलमपुर कैम्प की एक झलक।
- 1 February 2025: दिल्ली में EWS (आर्थिक रुप से कमज़ोर)/DG (पिछड़ा वर्ग) कटेगरी से प्राइवेट स्कूल्स में फ्री एडमिशन के फॉर्म भरने मैं सिर्फ एक दिन बचा है । समय की कमी को देखते हुए मिशन तालीम के वॉलंटियर्स ने आज नांगला डेरी, मटीयाला, पश्चिम दिल्ली से अभियान की शुरुआत की। बड़ी संख्या मैं स्थानीय लोगों और महिलाओं ने इस अभियान में भाग लिया और EWS फॉर्म भरने के लिए सैंकड़ों की संख्या में कागज़ात जमा करवाये।
December 2024
- 06 December 2024: दोस्तों, मिशन तालीम का सर्वे शिक्षा अभियान जारी है। एक ही लक्ष्य एक ही धुन। समाज में पिछड़ापन, असमानता और भेद भाव को समाप्त करने का केवल एक उपाय है, शत प्रतिशत बच्चों को शिक्षा से जोड़ना।आइए मिल जुल कर इस दिशा में प्रयास करें। इस कड़ी में आज मिशन तालीम की ओर से, पुरानी मस्जिद, प्रताप विहार, गाज़ियाबाद में, लोगों को शिक्षा के प्रति मोटीवेट करने के लिए, जुमा के खुतबे में मज़बुती से बात रक्खी गई।
November 2024
- 24 Nov 2024: सर्व शिक्षा अभियान को आगे बढ़ाते हुए, मिशन तालीम ने आज किराड़ी, पश्चिमी दिल्ली, मैं जागरुकता अभियान चलाया। बहुत जल्द EWS एडमिशन के लिए फॉर्म भरने की प्रकिया शरू होने वाली है , जिसका लाभ कैसे लें इसकी विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही साथ फीस वापसी स्कीम, लाडली, OLD AGE PENSION, विधवा पेन्शन, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र इत्यादि के बारे में भी जानकारी दी गई, जिनके फॉर्म मिशन तालीम की ऑफिस से बिल्कुल मुफ्त भरे जाते हैं। आयें आज ही इस अभियान का हिस्सा बनें और समाज मैं सकारात्मक बदलाव लाने मैं अपना योगदान दें।
- 22 Nov 2024: सर्व शिक्षा अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज मिशन तालीम ने गाज़ियाबाद की सबसे बड़ी, ईदगाह मस्जिद, कैला भट्टा में बड़ी संख्या में एकत्रित जुमा की नमाज़ीयों को संबोधित किया। इस मौके पर, मिशन तालीम के संस्थापक एकरामुल हक ने लोगों से अपील की और कहा की विकसित भारत का हिस्सा बनने के लिए हमें शत प्रतिशत बच्चों को स्कूली शिक्षा से जोड़ना ही पड़ेगा, जिस से हम देश की प्रगति में कदम से कदम मिलाकर अपना योगदान दें सकें साथ ही अपना अधिकार भी प्राप्त कर सकें। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
October 2024
- 6 October 2024: मिशन तालीम के साथियों ने आज कलछीना (मोदी नगर) में शिक्षा के जागरुकता का अभियान चलाया। यह एक सघन आबादी वाला गाँव है। अच्छी शिक्षा व्यवस्था के आभाव में समाज में कई तरह की कुरीतियाँ फैल रही हैं। ऐसे में गाँव के कुछ जागरूक नौजवानों एंव गणमान्य व्यक्तियों ने मिशन तालीम के साथ मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर मिशन तालीम के संस्थापक अध्यक्ष एकरामुल हक ने सर्व शिक्षा अभियान पर जोर दिया एंव शिक्षा से संबंधित विभिन्न स्कीमस के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
September 2024
- 8 September 2024: मिशन तालीम, खतौली (मुज़फ्फरनगर)उ. प. में आयोजित "एडुकेशनल प्रोग्राम" में सम्मिलित हो कर लोगों को जागरूक किया। इस प्रोग्राम में शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग्य लिया। इस अवसर पर मिशन तालीम द्वारा विभिन्न सरकारी स्कीम्स की जानकारी दी गई एंव समाज में हर वर्ग की भागीदारी बढ़ाने के लिए शत प्रतिशत बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का आव्हान किया।
February 2024
- 25 February 2024: दिल्ली के प्रावेट स्कूलों में EWS/DG एडमिशन के लिए कुछ कारणों से आवेदन की तारीखें अभी भी घोषित नहीं हो पायी हैं। लेकिन मिशन तालीम के वॉलंटीयर्स की जन जागरण अभियान जारी है, ताकि अधिक से अधिक ज़रूरत मंद बच्चों को इस स्कीम की तहत उनके शिक्षा का अधिकार दिलाया जा सके। दिल्ली के विभिन्न इलाकों में लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने एंव सरकारी स्कीम्स का अधिक से अधिक लाभ दिलवाने के लिए आज हरि इंक्लैव (सुलेमान नगर), किराड़ी विधान सभा में मिशन तालीम की 4th ऑफिस की स्थापना की गई। इस क्षेत्र की घनी आबादी को सरकार की विभिन्न स्कीमों का लाभ बिल्कुल मुफ्त आसानी से प्राप्त हो पाएगा। इस अवसर पर मिशन तालीम के एरिया कोआर्डिनेटर श्री कासिम इक़बाल एंव स्थानीय लोगों ने मिशन तालीम टीम का दिल से स्वागत किया।
January 2024
- 7 जनवरी 2024- शिक्षा के अधिकार के तहत, मिशन तालीम के वॉलंटियर्स, दिल्ली के अलग अलग इलाकों के ज़रूरतमंद बच्चों को उनके अधिकार दिलाने की भरपूर प्रयास करते रहते हैं। इसी कड़ी में, पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई में दूसरा,और मंगोलपुरी में तीसरा स्थाई दफ्तर खोला गया है। यहाँ ट्रैंड स्टाफ के साथ कंप्यूटर, सकैनर, प्रिंटर इत्यादि की सुविधा उपलब्ध है, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों और उनके माता पिता की मदद उनके घर के पास ही की जा सके। बहुत जल्द ही EWS एडमीशन और ट्यूशन फीस रिफण्ड की डेट आने वाली है, और फिर से दिल्ली के 100 से ज्यादा जगहों पर ऑनलाइन फॉर्म फ़ील्लिंग कैंप लगाने का प्रयास किया जायेगा। यदि आप पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई, मंगोलपुरी, सुलतानपुरी, मुंडका, किराड़ी विधानसभा या उसके आस पास के इलाके में रहते हैं तो आप मिशन तालीम के दफ्तर में जाकर, सरकार की कई स्कीम जैसे EWS एडमिशन, फीस वापसी, लाडली योजना, पेंशन योजना के साथ साथ दूसरी सुविधायें, जैसे इंकम सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, NIOS, DOB, आधार /वोटर ई कार्ड करेक्शन इत्यादि के ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा मुफ्त प्राप्त कर सकते हैं।
October 2023
- 15 October 2023: पुरानी दिल्ली की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था DYWA, जो पिछले कई वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है। DYWA के पहल पर मिशन तालीम की टीम के साथ मिलकर ज़रूरतमंद बच्चों को शिक्षा का हक दिलाने जैसे मुद्दे पर बातचीत हुई। हमसब का एक ही उद्देश्य है कि देश का हर एक बच्चा कैसे देश और परिवार का उद्धार करने वाला बने। इसके लिए जरूरी है कि सभी सहयोग करे, साथ आयें, मिलकर का करें ताकि कोई भी बच्चा बिना तालीम, इल्म, एजूकेशन, मालूमात के पीछे न रह जाए।
- 14 October 2023: मिशन तालीम के साथियों ने कोरोना काल में पैरामेडिकल स्टाफ के महत्व और जॉब अपरचुनीटीस को देखते हुए ज़रूरतमंद बच्चों को DMLT कोर्स करवाने का कदम उठाया।उसी पहल मैं आज 3rd बैच का एडमिशन दिल्ली के प्रतिष्ठित संस्थान, IIPH&H, महीपालपूर, दिल्ली में कराया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रिन्सिपल श्री अनिल कुमार के साथ, मिशन तालीम के जिम्मेदार, रफी सैफी साहब, चौधरी नसीम अली, इरफान राही साहब बच्चों के साथ। हम आप के प्यार और सहयोग से इस काम को और भी आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे।
February 2023
- 11 February 2023: दिल्ली के प्राइवेट स्कूल में EWS एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शरू हो गए हैं ।आप ने अगर अब तक अपने जरूरी कागज़ात जमा नहीं करवाएं हैं तो कल (12th फरवरी) को मिशन तालीम के कैम्प मैं बिल्कुल मुफ्त फॉर्म भरवा सकते हैं। 1.स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास, तिगड़ी एक्सटेंशन, नई दिल्ली – 110080. 2. F-54, मछली मार्केट के पास, न्यू सीमापुरी पूरी, दिल्ली 95. 3. गोंडा चौक, जामा मस्जिद के गेट के सामने यमुना विहार के पास, दिल्ली 53. 4. D -131, अफगानी चौक, वज़ीराबाद, दिल्ली, 84. 5. विराट मेडिकल स्टोर, गली नंबर 6,संगम विहार, वज़ीराबाद, दिल्ली 84. 6. दारूल उलूम ग़रीब नवाज़, G, 95, अबुल फज़ल इनकलेफ, जामिया नगर, दिल्ली 25 (ठोकर नंबर 4). 7. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सामने, गली नंबर 23, ब्रह्मपूरी, दिल्ली 53. 8. मदरसा, नांगलोई 2, दिल्ली 41. 9. F. बलाक ,नांगलोई, दिल्ली 41. 10. F Block, बुद्ध बाजार, इंदिरा इनकलेफ, नांगलोई, दिल्ली 41. 11. मीर विहार, मंगल बाज़ार रोड. 12. A. 17, हरि इनकलेफ, किरारी सुलेमान नगर, दिल्ली 86, हरी हॉस्पिटल के पास. 3. 1193. मंगोल पूरी, ओल्ड पुलिस स्टेशन के पास.
- 5 फरवरी 2023: दिल्ली के अलग अलग इलाकों में, मिशन तालीम के EWS कैम्प का बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया और एडमिशन के लिए अपने अवश्यक कागज़ात जमा करवाये। आवेदन मैं सिर्फ 5 दिन बचे हैं। आप भी किसी गरीब बच्चे के उज्जवल भविष्य के सपने में अपना योगदान दे सकते हैं, बस उसे थोड़ा सा गाइड कर दें और ज़रूरी पेपर हमारी टीम तक पहुंचाये, जिस से हम उसका फॉर्म समय से निशुल्क भर सकें।
- 4 February 2023: आप को पहले भी सूचित किया है कि दिल्ली के प्राइवेट स्कूल्स में EWS/DG कोटे से एडमिशन के लिए 10 th फरवरी से 25 फरवरी तक online फॉर्म भरे जाएंगे। जरूरत मंद बच्चों के लिए मिशन तालीम कल(5th फरवरी) दिल्ली के अलग अलग जगहों पर FREE कैम्प लगा रही है, जहां से आप अपने बच्चों का मुफ्त फॉर्म भरवा सकते हैं। इस अवसर का लाभ आप अवश्य उठाएँ। 1. 100 quarters Dr Ambedkar bus terminal New Delhi. Near Rajghat. 2. B /8. jyoti colony, Gali no.2. Loni road Shahdara. Delhi 32. 3. HANUMAN MANDIR K-1, Block, Gali no 18, Sangam vihar, Delhi 62. 4. Darul uloom Ghareeb nawaz, G 95, Abul Fazal Enclave , Jamia nagar Delhi 25. (Thokar no. 4) 5. Bilal Masjid ,majar wala Road , Shastri park, Machli Market. 6. A - 177 Fatima chowk Rashidiya masjid Shastri park. 7. Gali num 13, Nehru vihar, Mustafabad, Delhi 94. 8. Jamia Alia Darul Uloom, D-230, Balvir Vihar, Near sector 20, Rohini, Delhi 86. 9. B 825, Masjid Al Hayat, Aman Vihar, Kirari, Delhi 86. 10. C-19, Bhagya vihar, Madan pur Dabas, near Jama Masjid, Delhi 81.
January 2023
- 28 January 2023: जैसा की आप को पता है , दिल्ली के प्राइवेट स्कूल्स में EWS कोटे से एडमिशन जल्द शरू होने वाले हैं । मिशन तालीम पूरे दिल्ली में जगह जगह फ्री कैम्प लगा रही है और कागज़ात इकट्टे कर रही है, ताकि online शरू होते ही इनके फॉर्म भर दिए जाएं। कल (29 जनवरी 2023) दिल्ली में अलग अलग जगहों पर कैम्प लगाए जा रहे हैं, आप इसका फायदा ज़रूर उठाएँ. C -19 मदीना जामा मस्जिद के पास, भाग्य विहार, मदनपुर दबास Delhi 110081. 2. मस्जिद अल हयात, B 825, अमन विहार, किराड़ी Delhi 86. 3. Hiba collection c/o शमीम सैफी , बुद्ध बाजार, संगम विहार, दिल्ली 62. 4. अल्वी चौक, बस्ती हज़रत निजामुद्दीन, दिल्ली 110013. 5. गली नंबर 15, नराजीव गांधी नगर, 25 ft रोड, न्यू मुस्तफाबाद, दिल्ली 94. 6. A-533/15, श्री राम कॉलोनी, गोसिया मस्जिद, खजुरी, दिल्ली -94. 7. D -131, अफगानी चौक, वज़ीराबाद, दिल्ली, 84. 8. विराट मेडिकल स्टोर, गली नंबर 6,संगम विहार, वज़ीराबाद, दिल्ली 84.
-
22 January 2023: शिक्षा के अधिकार के तहत दिल्ली में EWS/DG कैटेगरी में सत्र 2023-24 के लिए एडमिशन की प्रकिया जल्द शरू होने वाली है। मिशन तालीम के वॉलंटियर्स लगातार दिल्ली के अलग अलग इलाकों में कैंप लगाकर ज़रूरतमंद बच्चों के माता पिता को जागरूक कर रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोगों को सरकार की स्कीम का लाभ मिल सके। दक्षिण दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर, संगम विहार (रतिया मार्ग), राजू पार्क (देवली), मेहरौली, पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क, त्रिलोक पूरी आदि जगहों पर आज कैम्प आयोजित किए गए जहां पर बड़ी संख्या में लोगों ने अपने कागज़ात जमा करवाऐ । खास तौर पर महिलाओं ने अपने बच्चों के भविष्य को लेकर अधिक रुचि दिखाई ।
- 15 जनवरी 2023: जरूरत मंद बच्चों की अंगुलियां पकड़ कर उनको स्कूल पहुंचाने की, मिशन तालीम की मुहिम आज भी जारी रही। इस सिलसिले में आज पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़, नांगला डेरी, द्वारका मोड़, अर्जुन पार्क, और पुर्वी दिल्ली के चिल्ला गाँव समेत कई जगहों पर कैम्प लगाए गए। इन कैम्पों मैं बड़ी संख्या में पेरेंट्स अपने कागज़ात जमा करवा रहे हैं।
- 14 January 2023: शिक्षा विभाग ने, दिल्ली के प्राइवेट स्कूल्स में, 2023 - 24 के लिए, उपलब्ध EWS सीट की डिटेल्स वेबसाइट पर डाल दी है। अगर किसी नागरिक को, स्कूल की डिटेल्स, सीटों की संख्या, या किसी विवरण पर अपनी आपत्ति देनी है तो कृपया तुरंत दे दें। मिशन तालीम ने अपनी मुहिम जारी रखते हुए, आज भी दिल्ली के अलग अलग हिस्सों में कैम्प का आयोजन किया, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने अपने कागजात जमा करवाये। आप भी अगर अपने आस पास के 3 से 7 साल के जरूरत मंद बच्चों का मुफ्त मैं एडमिशन करवाना चाहते हैं तो कृपया हमारी टीम से संपर्क करें।
- 9 January 2023: मिशन तालीम, वॉलंटियर्स के द्वारा आज, त्रिलोकपुरी, दिल्ली 91, मैं EWS एडमिशन के लिए कैम्प लगाया गया जिस में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.
- 9 January 2023: शीतलहर और कड़ाके के ठंड की परवाह किए बगैर मिशन तालीम के वॉलंटियर्स ने ग़रीब और ज़रूरतमंद बच्चों के अडमिशन की फिक्र लेकर आज दिल्ली के अलग अलग जगहों पर कैम्प आयोजित किया । बड़ी तादाद में लोगों ने इन कैम्पों मैं भाग लिया। दिल्ली में, बहुत जल्द EWS कोटे से प्राइवेट स्कूल्स में फ्री एडमिशन की प्रकिया शरू होने वाली है। आप से निवेदन है कि आप भी अपने इलाक़े मैं कैम्प का आयोजन करें और बच्चों के अवश्यक कागज़ात, हमारे साथियों को दें ताकि online portal खुलते ही उनका फॉर्म भरा जा सके।
December 2022
- 12 December 2022: दिल्ली के प्राइवेट स्कूल्स में जो बच्चे EWS कोटे से पढ़ रहे हैं उन के लिए फ्री बुक्स और यूनीफॉर्म का प्रावधान है। अगर कोई स्कूल यह सुविधा देने मैं आना कानी करता है तो ज़रूरत इस बात की है की सभी गार्डियन एकत्रित हो कर अपने हक के लिए आवाज़ उठाएँ। नॉर्थ दिल्ली, वज़ीराबाद, के एक मशहूर स्कूल के परेशान अभिभावकों ने अपनी लिखित शिकायत मिशन तालीम को दी, जिसे मजबूती से शिक्षा विभाग मैं उठाया गया और अब इस शिकायत की जांच के लिए सरकार ने Enquiry ऑफिसर अप्पुआंट कर दिया है। *मिशन तालीम वज़ीराबाद / संगम विहार के कोआर्डिनेटर मो. राशिद* ने इन गार्डियनस का नेतृत्व किया। स्कूल ने तुरंत यूनीफॉर्म देना शरू कर दिया है और आगे सक्त करवाई की भी उम्मीद है। साथ ही आप लोगों से निवेदन है कि बहुत जल्द अगले साल के EWS एडमिशन की प्रकिया शरू होने वाली है, आप अपने इलाक़े के जरूरत मंद बच्चों/गार्डियन को जागरूक करना शरू कर दें और पेपर इकट्ठे कर के मिशन तालीम के साथियों को दें ताकि समय से उनका फॉर्म भरा जा सके।
September 2022
- 18 September 2022: मिशन तालीम, गाज़ियाबाद के वॉलंटियर्स और टीम सन्डे सेशन के जानिब से, सेक्टर 11, प्रताप विहार के मदीना मस्जिद में तालिमी बेदारी का प्रोग्राम रखा गया। जिसमें इस बात जोर दिया गया कि कैसे 100 फीसदी बच्चे स्कूल/मदरसे जाने वाले बनें। क्यूंकि इन्हीं नौनिहालों में से कोई कौम का रहबर बनेगा। हालिया दिनों में देखा गया है कि कई टीम डॉक्टर, इंजीनियर, IAS, और दिगर ऑफिसर बनने में लाजवाब और बेहद संजीदा रोल अदा कर रहे हैं, जो कबीले तारीफ है। लेकिन कल इस्तेमाल होने वाले पेड़ों के लिए पौधे आज लगाने होंगे। जब तब 12वीं तक ड्रॉप आउट ज़ीरो नहीं होगा, तब तक हर शोबें में ख़ला बना रहेगा। ज़रूरत है, जॉब ओरियनटेड कोर्स की जानकारी एक दूसरे से साझा करने की, और ज़रूरत है एक ईमानदार कोशिश की जहाँ अपने अकायद पर मजबूती से रह कर, जातपात, धर्म मज़हब, मसलक के बग़ैर भेद भाव के बच्चों के तालीम पर गौरो फिकर करें
August 2022
- 15 August 2022: 75वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। इस अवसर पर, मिशन तालीम, त्रिलोकपुरी, शाखा,ने एक भव्य समारोह का आयोजन किया । झंडा फहराने के बाद, स्कूली बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाली और अपना रंगा रंग प्रोग्राम प्रस्तुत किया। समारोह में स्थानीय गण मान्य व्यक्तियों के इलावा, स्थानीय पुलिस और बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया ।
March 2022
-
27 मार्च 2022: दिल्ली में EWS कोटे से प्राइवेट स्कूल्स में फ्री एडमिशन के लिए फॉर्म भरने में केवल 2 दिन का समय रह गया है। मिशन तालीम के वॉलंटीयर्स ने आज शहर के अलग अलग हिस्से, शकूरबस्ती, लॉरेंस रोड, त्रिलोकपुरी, ज़ाफराबाद, बदरपुर इत्यादी इलाक़े में कैम्प लगा कर लोगों को जागरूक किया और उनके कागज़ात इकट्टे किये ताकि विंडों खुलते ही उनके ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सके। अगर आप भी समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं तो शिक्षा के इस अभियान से अवश्य जुड़ें।
- 23 March 2022: MISSION TAALEEM EWS camp in Trilokpuri, New Delhi.
- 20 मार्च 2022: जैसा आप सबको पता है कि दिल्ली के प्राइवेट स्कूल्स में 29 मार्च से EWS कोटे से एडमिशन के फॉर्म भरे जाने हैं। इसी कड़ी में पूर्वी दिल्ली के न्यू ब्रिजपुरी/जगतपुरी इलाक़े में एडवोकेट तनवीर खान एवम् RWA द्वारा, मिशन तालीम का जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में महिलाओं ने इस प्रोग्राम में भाग लिया और विभिन्न प्रकार के एडमिशन, स्कॉलरशिप, फीस रिफंड इत्यादि की जानकारी प्राप्त की। मीटिंग में साथियों को अलग अलग मोहल्ले में काम करने की ज़िम्मेदारी भी दी गई।
December 2021
- 6 December 2021: हरियाणा में EWS कोटे से प्राइवेट स्कूल्स में फ्री एडमिशन के लिए टेस्ट लिए गए। मिशन तालीम की ओर से अलग अलग सेंटर पर जरूरत मंद वर्ग के लोगों को जागरूक किया गया। मिशन तालीम ने लगातार कैम्प लागा कर इनके ऑनलाइन फॉर्म भरे थे। हमारे लगातार प्रयासों से बड़ी संख्या में वो अपने बच्चों के एडमिशन के लिए आगे आ रहे हैं।
- 23 November 2021: दोस्तों, हरियाणा में EWS एडमिशन के लिए फॉर्म भरे जा रहे हैं, जिसके भरने की अंतिम तिथि 24 नवंबर है। मिशन तालीम के फरीदाबाद ऑफिस, E 5, कुम्हारो वाली गली, SGM नगर, फरीदाबाद में लगातार जरूरत मंद पेरेंट्स के फॉर्म बिल्कुल मुफ्त भरे जा रहे हैं। आप इस स्कीम का फायदा अपने आस पास और जानने वाले जरूरत मंद लोगों को अवश्य दिलाएं।
September 2021
-
11 September 2021: दरअसल कुछ साथियों ने मशविरा दिया था कि हम क्यूं नहीं, जरूरतमंद बच्चों को पैरामेडिकल के कोर्स मुफ्त में करवाये, जिससे स्वरोजगार के साथ साथ, उन्हें देश की सेवा करने का मौका मिल सके। मिशन तालीम टीम की कई दौर के सेलेक्शन कैंपेन के बाद बच्चों के पहले बैच का DMLT कोर्स में एडमिशन, एक कामयाब शुरुआत होई है। इस बैच की कैंडिडेट मेघा सैनी कहती हैं, "इस तरह से अगर और भी बैच शरू किये जाएं तो हम जैसे जरूरतमंद बच्चों को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा।" हम इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
July 2021
-
25 July 2021: पैंडेमिक जैसे हालात में, मिशन तालीम के कुछ साथियों ने, जरूरतमंद बच्चों को पैरामेडिकल के कुछ कोर्स/डिप्लोमा मुफ्त में कराने का सुझाव दिया था, ताकि उन बच्चों को खुद के रोजगार के साथ साथ देश की सेवा करने का मौका भी मिल सके। इसी कड़ी में मिशन तालीम की टीम ने आज बच्चों और अभिभावकों से interaction कर के उनकी लिस्ट शॉर्टलिस्ट की । जल्दी ही सेलेक्टेड बच्चों का डिप्लोमा कोर्स के लिए, दिल्ली के बेस्ट इंस्टीट्यूट में बिल्कुल मुफ्त एडमिशन करा दिया जाएगा।
April 2021
-
11 April 2021: पुरा विश्व जहाँ कोरोना जैसे महामारी से जंग लड़ रहा है, भारत का हर वर्ग कोरोना से इस लड़ाई में डट कर मुकाबला कर रहा है। हालांकि महामारी का पिछड़े समाज पर इसका व्यापक असर हुआ है, लेकिन ऐसे परिस्थि में भी, अपने बच्चों के भविष्य के लिए मिशन तालिम के EWS एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए फ्री कैम्पों का मदद ले रहे हैं। बड़ी सावधानियों के बीच मिशन तालीम के वोलंटियर्स छोटे छोटे ग्रुप बना कर इस स्कीम के बारे में जानकारी साझा करते रहे और सैकड़ों के संख्या में गरीब, अर्थीक रूप से कमजोर और पिछड़े समाज के बच्चों के लिए मुफ्त ऑनलाइन आवेदन किया, ताकि समाज का एकजुटता और हौसला बना रहे। मिशन तालीम के वोलंटियर्स ने दिल्ली में तक़रीबन 20 से अधिक जगह कैंप लगाए गए, जिन में प्रमुख स्थान ये है, प्रेम विहार, शनि बाज़ार रोड, नंगला डेरी, DDA, नासिर पूर, द्वारका, औलिया मस्जिद, इस्लाम कॉलोनी, महरौली, राजू पार्क, खानपुर देउली , ब्लॉक K , हनुमान मंदिर के पास, संगम विहार, ईदगाह ग्राउंड, लाल कुआं, विश्वकर्मा कॉलोनी, तुकलकाबाद, खड्डा कॉलोनी, जैतपुर - 2 9/96, ब्लॉक 3, खिचरीपुर, 30 ब्लॉक, 31 ब्लॉक, ब्लॉक 27 बस स्टैंड, ब्लॉक 20, त्रिलोकपुरी, मछली मार्केट, शास्त्री पार्क, लोहा शीट मार्केट, न्यू सीलमपुर, बल्लू का ट्यूबवेल, 4th पुश्ता, गौतम विहार, सुभाष मोहल्ला,यमुना विहार, विजय पार्क, नॉर्थ गोंडा, मूंगा नगर, करावल नगर, डगर पूर मुहल्ला, जौहरी पुर, श्री राम कॉलोनी, कच्ची खजूरी, ज्योति कॉलोन, बाबरपुर रोड, ज्योति कॉलोनी, झंडा चौक (बवाना) Y ब्लॉक चौक (मंगुल पुरी) , सुल्तान पूरी (नांगलोइ 2), मीर विहार (किरारी)।
February 2021
- 28 February 2021: दिल्ली में बहुत जल्द EWS एडमिशन का नोटिफिकेशन आने वाला है। मिशन तालीम का पूरे साल चलने वाला जनजागरण अभियान कोरोना के कारण हालांकि अपने मूल स्वरूप में नहीं चल सका लेकिन वॉलंटियर्स का ज्ज़बा कभी कम नहीं हुआ। गांधी पीस फाऊंडेशन, नई दिल्ली में आज मिशन तालीम के वॉलंटियर्स की अहम बैठक हुई जिस में इस साल होने वाले EWS एडमिशन के तैयारी पर विस्तार से चर्चा हुईl मीटिंग में यह फैसला लिया गया कि हर साल की तरह इस बार भी EWS एडमिशन के लिए मुफ्त कैंपों के जरिए हजारों के संख्या में फॉर्म भरे जाएंगे। आज की मीटिंग की कुछ तस्वीरें।
January 2021
- 25 January 2021: पूरे भारत ने एक बार फिर दिखा दिया कि जब समाज एकजुट हो तो COVID-19 जैसी बड़ी महामारी को भी हराया जा सकता है। मिशन तालीम ने बच्चों के शिक्षा के अधिकार की लड़ाई को इस महामारी में भी जारी रखा है। दिल्ली में EWS एडमिशन का नोटिफिकेशन जल्दी ही आने वाला है, और मिशन तालीम के वॉलंटियर्स इस साल भी दिल्ली के कोने कोने में फ्री ऑनलाइन फॉर्म फीलिंग कैंप लगाकर, गरीब, मजदूर, व पिछड़े समाज के बच्चों के लिए आवेदन करेंगे। इसी कड़ी में मिशन तालीम के वॉलंटियर्स ने रोड मैप तैयार करने के लिए एक अहम मिटींग की। यदि आप इस मिशन का हिस्सा बनना चाहते हैं तो हम से तुरंत संपर्क करें।
March 2020
-
14 March 2020: शिक्षा का अधिकार (RTE) पिछड़े, और अर्थिंक रूप से कमजोर बच्चों को भी शिक्षा का समान अवसर प्रदान करता है। मिशन तालीम के वॉलंटियर्स पूरे साल गली, मुहल्ले, गांव और बस्तियों में जा जा कर जन जागरण अभियान चलाते हैं जिसका परिणाम सकारात्मक रहा है और ज़रूरतमंद लोग बड़ी संख्या में आगे आ कर इसका लाभ ले रहे हैं। मिशन तालीम की वॉलंटियर ममता देवी बताती हैं कि "लगातार कोशिशों से महिलाओं में जागरूकता आई है, और वह बड़ी तादाद में फॉर्म भरवाने के लिए कैंपो में अरही हैं। हालाकि हरियाणा में आवेदन के लिए बहुत ही कम दिन रह गए हैं फिर भी मिशन तालीम के द्वारा लगाया गया, महर्षि वाल्मीकि मंदिर परिसर (एसी नगर, नीलम बाटा रोड), फरीदाबाद के फॉर्म फिलिंग कैंप में सैकड़ों बच्चों के फॉर्म भरे गए। ऑनलाइन की सुविधा से बहुत सारी कठिनाइयां दूर तो हुई हैं, लेकिन अभी भी स्कूलों के Udise कोड पता करना एक मुश्किल काम है।
-
8 March 2020: दिल्ली के बाद मिशन तालीम ने EWS एडमिशन के अभियान की शुरुआत हरियाणा में कर दी है। शिक्षा के अधिकार के नियम 134ए के अन्तर्गत, हरियाणा में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जरूरतमंद बच्चों के माता पिता, कक्षा 2 से 12वीं कक्षा में फ़्री एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। हालांकि ऑनलाइन आवेदन की सुविधा/ EWS एडमिशन की प्रक्रिया को पहले कि तुलना में आसान किया गया है, लेकिन अधिकतर अनपढ़ या कम पढ़े लिखे मातापिता के लिए अभी भी एक मुश्किल कार्य है। मिशन तालीम के वॉलंटियर्स ने आशियाना फ्लैट्स, बल्लभगढ़ में ऑनलाइन फॉर्म फीलिंग कैंप का आयोजन किया, और सैंकड़ों बच्चों के लिए फॉर्म भरे। इस प्रक्रिया में OTP जेनरेट होता है, इसलिए बिना मातापिता के सक्रिय सहयोग के फॉर्म भरना संभव नहीं है। इसके अतिरिक्त फार्म भरने के लिए, छात्र रजिस्ट्रेशन नंबर, और स्कूल का UDISE कोड की जानकारी आवश्यक है। सर्व शिक्षा का यह अभियान और संघर्ष जारी रहेगा।
- 1 March 2020: दिल्ली में EWS एडमिशन के लिए पहला ड्रॉ गया है, आप सब जानते हैं ये ड्रॉ कंप्यूटराइज्ड सिस्टम से स्कूल अलोट किए गए हैं। लगभग 1 लाख 80 हज़ार से जायदा आवेदन किए गए थे, जिसमें 41 हज़ार बच्चों को स्कीम में स्कूल अलॉट हुआ है। मिशन तालीम के वॉलंटियर्स की मेहनत एक बार फिर रंग लाया और हजारों बच्चों का ड्रॉ में नाम आगया है। जिन बच्चों का नाम इस ड्रॉ में नहीं आया, हमें उम्मीद है कि दूसरी या तीसरी ड्रॉ में उनका नाम आ सकता है। हमें हर तरह के स्कीम का फायदा लेना है, लेकिन किसी भी कारण से ड्रॉ में नाम नहीं आता है तो हम अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए कभी पीछे नहीं हटेंगे। इसी के साथ हरियाणा में भी EWS एडमिशन (134 ए के तहत) चल रहा है। इसी क्रम में मिशन तालीम के वॉलंटियर्स फरीदाबाद के श्रमिक विहार (सेक्टर 30), गांव अनंगपुर, और संतोष नगर में जनजागरण अभियान चलाया। अभी ऑनलाइन आवेदन वाली साइट हालांकि बंद है, लेकिन लोगों को आवेदन करने के लिए जरूरी जानकारी दी गई।
...more
February 2020
- 17 February 2020: जातिवाद, साम्प्रदायिकता और क्षेत्रवाद जैसी नकारात्मक सोंच के सामने शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे भी कारगर हो सकते हैं, इसे दिल्ली के अधिकतर जनता ने साबित भी किया है। दिल्ली में शिक्षा के अधिकार कानून का पूर्णरूप से लागू होना, इस बात का तस्दीक भी करता है। मिशन तालीम के वॉलन्टियर्स ने दिल्ली के सुदूर, पिछड़े और घनी आबादी वाली बस्तियों में प्रत्येक रविवार को, शिक्षा के अधिकार के बारे में जो जनजागरण चलाया, उसका असर लगने वाले कम्पों में साफ़ साफ़ दीखता हैं. ज़रुरतमंद महिलाएं अपने बच्चों के शिक्षा के हक़ के लिए बढ़ चढ़ के सामने आरही हैं, ये एक शुभ संकेत है. रविवार को एक बार फिर मिशन तालीम के वॉलन्टियर्स ने दिल्ली में लगभग 2 दर्ज़न कैंप लगाकर सैकड़ों बच्चों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया.
-
9 February 2020: देश में चल रहे मंदी के असर ने समाज के लगभग हरवर्ग को प्रभावित किया है। लेकिन व्यापक असर आर्थिंक रूप से कमज़ोर, पिछड़े, और मज़दूर वर्ग पर हुआ है। कैंपों में आने वाले अधिकतर मज़दूर, दिल्ली में रोज़गार के तलाश में उत्तरप्रदेश, बिहार, राजस्थान, ओडिसा, इत्यादि राज्यों से आकर बसने वाले लोग हैं, जिनको बच्चों को अच्छी शिक्षा की अत्यंत आवश्यकता है। उत्तरप्रदेश या हरियाणा में EWS एडमिशन स्कीम उपलब्थ तो है, लेकिन नियमों और शर्त इतने कठोर बनाये गये हैं कि उनके बच्चों को शिक्षा का सामान अधिकार मिलना कठिन है। प्रक्रिया और ट्रांसपेरेंसी के मामले में दिल्ली में आवेदन और एडमिशन थोड़ा आसान है. मिशन तालीम के वॉलन्टियर लगातार जण जागरण अभियान चलाते रहे हैं , और लाखों लोगों तक शिक्षा के अधिकार के महत्व को समझाया हैं और जागरूक किया है, इसलिए प्रत्येक रविवार को लगने वाले दर्जनों कैम्पों से इन्हें काफी मदद मिल रही है. मिशन तालीम के वॉलन्टियर्स रविवार को एक बार फिर कई ऑनलाइन आवेदन कैम्पों का आयोजन किया. दक्षिण दिल्ली में देवली, राजु पार्क, विशकरमा कालोनी लाल कुंआ, पूर्वी दिल्ली में त्रिलोकपुरी, मंडावली, खिचड़ीपुर, शास्त्रीपार्क, अजीतनगर (गाँधी नगर), सीलमपुर, उत्तरपूर्वी दिल्ली में नार्थ घोंडा, मोहनपुरी, कबीरनगर, मुस्तफाबाद, श्रीराम कॉलोनी (कच्ची खजूरी), चांदबाग, पश्चिमी दिल्ली में नंगला डेरी, नसीरपुर (द्वारका), मीरविहार (किरारी), मंगोलपुरी आदि में कैम्प लगाकर हज़ारों ज़रुरतमंद बच्चों के आवेदन किये गये.
- 2 February 2020: दिल्ली में राजनीति की बिसात पर राजनितिक पार्टियां, चाहे जिस भी मुद्दे को अहम मान रहे हों, लेकिन ज़रूरतमंद और पिछड़े समाज के माता पिता के सामने उनके बच्चों के भविष्य का चिंता साफ़ दिखती है। रविवार को दिल्ली की अलग अलग इलाकों में *मिशन तालीम के वॉलन्टियर्स ने लगभग 24 ऑनलाइन फॉर्म फिलिंग कैंप लगाए*।. तक़रीबन हर कैम्प में आर्थिक रूप से कमज़ोर, पिछड़े समाज के माता पिता आपने बच्चों के लिए फ्री ऑनलाइन आवेदन करवाने के लिए अपने बारी का इंतज़ार करते रहे. अबतक लगभग 3000 से अधिक आवेदन मिशन तालीम के वॉलन्टियर्स भर चुके हैं, और आप सब का इसी तरह से सपोर्ट रहा तो 20,000 तक का आंकड़ा प्राप्त करने में हम कामयाब हो जाएंगे. जैसा कि पिछले हफ्ते के कैम्पों का अनुभव से पता चला कि इस साल महिलाओं में शिक्षा के अधिकार कानून के बारे में ज़्यादा जागरूकता बढ़ी है, जो काफी सुखद है. पश्चिमी दिल्ली में मुबारकपुर, सुल्तानपुरी, बलबीर नगर (रोहिणी), मुंडका, अमन विहार, साउथ दिल्ली के मदनगीर, देवली, संगम विहार, जैतपुर, नार्थ ईस्ट दिल्ली में खिचड़ीपूर दिलशाद गार्डन, जाफराबाद, कबीर नगर, नार्थ गोंडा, नई सीलमपुर, गौतम विहार, बाबरपुर, गंगा विहार, नार्थ दिल्ली में वज़ीराबाद विलेज, संगम विहार (वज़ीराबाद), पुरानी दिल्ली में बाड़ा हिन्दू रओ, तुर्कमान गेट में लगभग 100 से अधिक मिशन तालीम के वॉलन्टियर्स ने पुरे दिन का श्रमदान कर सैकड़ों के संख्या में ऑनलाइन आवेदन किया. मिशन तालीम के वॉलंटियर्स के तरफ से आप सभी को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं। दिल्ली में EWS एडमिशन के ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं, जिसकी अंतिम तारीख 24 फरवरी है। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर, मिशन तालीम के वॉलंटियर्स दिल्ली में कई जगह ऑनलाइन फॉर्म फीलिंग कैंप लगाया गया, और देखते देखते हजारों बच्चों के जरूरी काग़ज़ात इकठ्ठे हो गए।
January 2020
- 26 January 2020: मिशन तालीम के वॉलंटियर्स के तरफ से आप सभी को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं। दिल्ली में EWS एडमिशन के ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं, जिसकी अंतिम तारीख 24 फरवरी है। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर, मिशन तालीम के वॉलंटियर्स दिल्ली में कई जगह ऑनलाइन फॉर्म फीलिंग कैंप लगाया गया, और देखते देखते हजारों बच्चों के जरूरी काग़ज़ात इकठ्ठे हो गए। इन कैंपों कि खास बात ये रही कि शिक्षा के अधिकार को लेकर महिलाओं में जबरदस्त जागरूकता बढ़ी है । महिलाओं का सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति इस तरह आगे आना बेहद सुखद अनुभव है। देश में शिक्षित, और जागरूक समाज समाज बनना हमसब की जिम्मेदार ही नहीं कर्तव्य भी है। अधिकतर जरूरतमंद बच्चों के मातापिता निम्न आय और कम पढ़ेलिखे होते हैं,जिन्हें ऑनलाइन रजिस्टरेशन जैसे जटिल काम में सहायता करने के लिए मुफ्त कैंप, पश्चिमी दिल्ली के बुद्ध बाज़ार, इन्द्र इन्कलेव, मुबारक पूर, कनझावला, मंगोलपूरी, सुल्तानपुरी, अगर नगर, रोहिणी, साउथ दिल्ली के मेहरौली, ईस्ट दिल्ली ब्रह्मपूरी के इलाके लगाकर सैकड़ों बच्चों के लिए आवेदन किया।
- 19 जनवरी 2020: दिल्ली में लगातार चलरहे प्रदर्शनों के बीच, दिल्ली में विधानसभा के चुनाव के ऐलान के साथ साथ अवाम में सरगर्मियां बढ़ गई है। ऐसे में, लोगों के बीच जाकर शिक्षा के अधिकार के बात करना कतई आसान काम नहीं है। फिर भी मिशन तालीम के वॉलंटियर्स ने *पुरानी सीमापुरी, पूर्वी दिल्ली* इलाके में जाकर नुक्कड़ सभाएं आयोजित की और शिक्षा के अधिकार कानून के अंतर्गत, जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के समान अवसर के नियम और शर्तों के बारे में जागरूक किया। दिल्ली में सैकड़ों छोटी बड़ी सभाएं और मीटिंग करके मिशन तालीम के वॉलंटियर्स ने लोगों को जागरूक किया है, फिर भी नुक्कड़ सभाओं में अधिकतर मातापिता के सवालों से लगता है कि लोगों को आज भी अधिक से अधिक जागरूक करने की जरूरत है। दिल्ली EWS एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन का नोटिफिकेशन अभी तक जारी नहीं हुआ है। वॉलंटियर्स जनसंपर्क करके जरूरतमंद मातापिता से उनके बच्चों के काग़ज़ात इकठ्ठे कर रहे हैं ताकि समय रहते उन्हें ऑनलाइन आवेदन करने में मदद कर सकें।
-
5 जनवरी 2020: मिशन तालीम की पूरी टीम आप सबको नए वर्ष के लिए मंगल कामना करती है। परिस्थितियां हमेशा आपके हिसाब से नहीं होती, लेकिन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हमें हरपल आशावान रहना है, सामाजिक सौहार्द बनाए रखना है, और एकजुट रहकर, शिक्षित और संगठित समाज बनना है। दिल्ली में EWS एडमिशन के नोटिफिकेशन में थोड़ी देर हो रही है, लेकिन मिशन तालीम के वॉलंटियर्स का जनजागरण अभियान जारी है। इसी कड़ी में ईस्ट दिल्ली के ज्योति कॉलोनी (मैन लोनी रोड नियर गोविंदम बैंकट हाल) एक मीटिंग का आयोजन कर जरूरतमंद मातापिता को दिल्ली में EWS एडमिशन स्कीम के बारे में जानकारी दी गई। पिछले साल इसी जगह पर ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए कैम्प में सैकड़ों बच्चों के लिए आवेदन किए गए थे, जिसमें से दर्जनों बच्चों का दाखिला हो पाया था।
December 2019
- 29 दिसंबर 2019: दिल्ली में चलाए जा रहे, शिक्षा के अधिकार कानून के बारे में जनजागरण अभियान को, देश में चल रहे आंदोलनों के वजह से थोड़ा विराम ज़रूर लगा है। लेकिन मिशन तालीम की आईटी टीम के राजेश राम रवि ने दिल्ली में फीस वापसी, स्कॉलरशिप के स्कीमों को अध्ययन करके महत्वपूर्ण जानकारी इकट्ठा किया है। कृपया इसे दिल्ली के प्रत्येक जरुरतमंद माता पिता को पहुंचाएं, ताकि समय रहते वे ऑनलाइन आवेदन कर सकें। मिशन तालीम की लगातार कोशिशों का नतीजा ये रहा कि हिंदी अखबार नवभारत टाइम्स ने दिल्ली, कानपुर, लखनऊ और दूसरे बड़े शहरों के 28 दिसंबर 2019 के एडिशन में इसे प्रमुखता से जगह दिया है।
...more
- 22 दिसंबर 2019: देश आज एक मुश्किल दौर से गुजर रहा है। देश की लोकतांत्रिक जड़ें बेहद मजबूत हैं, और हम अपने हक के लिए शांतिपूर्ण तरीके से संविधान के दायरे में लड़ते रहेंगे। देश हम सब का था और ऐसा ही रहेगा। बाबा साहेब आंबेडकर ने कहा था, "शिक्षित बनो, संगठित रहो, और संघर्ष करो"। इसलिए हम शिक्षित समाज बनाने का अपना मूल काम नहीं छोड़ेंगे, क्योंकि हम जानते हैं कि मुख्य समस्या अशिक्षा है। मिशन तालीम के जनजागरण मुहिम के अन्तर्गत, साउथ दिल्ली के प्रसाद विहार, (जेजे कैंप, मोलर बंद, बाइ पास रोड), बदरपुर में पिछड़े समाज के मातापिता एवं बच्चों के साथ मिशन तालीम की मिटिंग कर EWS एडमिशन/ट्यूशन फीस रिफंड के स्कीम के बारे जानकारी दी गई। प्रोग्राम के कोऑर्डिनेटर रमेश भारती जी ने कहा, "देश के मौजूदा हालात में हम सब संगठित हैं, और हमें अपने मुद्दों से नहीं भटकाया जा सकता है। भारत के संविधान ने हम पिछड़े समाज को शिक्षा का अधिकार दिया है, इसे हमें हर हाल में लेना है"।
- 8 December 2019: मिशन तालीम का जनजागरण अभियान आज नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के गौतमपुरी इलाक़े में चलाया गया। दिल्ली के अलग अलग कोनों से मिशन तालीम के वालेंटियरस आज के अभियान में शामिल हुए। EWS एडमिशन की अधिसूचना जल्द ही जारी होने वाली है, इसलिए जरुरतमंद मातापिता को जरूरी कागजात के बारे जानकारी दी जा रही है, ताकि शिक्षा के अधिकार का लाभ उठाकर अपने बच्चों के भविष्य का निर्माण कर सकें। मिशन तालीम,का इस साल 20 हज़ार से अधिक फॉर्म भरने का लक्ष्य है।
November 2019
- 24 November 2019: संगम विहार, साउथ दिल्ली की सबसे सघन इलाकों में से एक है, जहां भारत के अलग अलग राज्यों से विस्थापित हुए मजदूर, कुशल कारीगर, छोटे मोटे उद्यम से जुड़े लोग रोजगार के तलाश में आकर बसे हैं। दिल्ली में EWS एडमिशन की पारदर्शी प्रक्रिया ने इन पिछड़े और ज़रूरतमंद बच्चों के लिए शिक्षा के अधिकार को पाना आसान कर दिया है। पिछले कुछ सालों से मिशन तालीम के वॉलंटियर्स इन्हीं तंग गलियों /नुक्कड़ पर दर्जनों कैंप लगते रहे हैं, इसका नतीजा ये हुआ कि आज के जन जागरण अभियान में ही सैकड़ों माता पिता ने अपने कागज़ात जमा करवा दिए। करीब करीब दिल्ली के हर इलाके में मिशन तालीम के वॉलंटियर्स की मेहनत रंग ला रही है और लोग बड़ी तादाद में इन स्कीम्स का आगे आ कर फायदा ले रहे हैं। मिशन तालीम के वॉलंटियर, डॉ सिराजुद्दीन, संगम विहार में कई सामाजिक कार्य से जुड़े हुए हैं, और बताते हैं कि "मिशन तालीम के EWS एडमिशन कैंपों में हर धर्म, संप्रदाय, जाति, व क्षेत्र से लोग आते हैं और अपने बच्चों के लिए हमसे फ्री ऑनलाइन आवेदन का लाभ लेते हैं"। समाज को एकजुट रखने में शिक्षा का बड़ी भूमिका है, मिशन तालीम का जनजागरण अभियान समाज को साक्षर बनाने के साथ, आपसी भाईचारे को और मजबूत करता है।
- 17 नवंबर 2019: दिल्ली के जिन इलाकों में लोगों को पिछले सालों में EWS कोटे के तहत फ्री एडमिशन का फायदा मिला है वहां शिक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है और लोग बढ़ी तादाद में मिशन तालीम के कैंपस में हिस्सा ले रहे हैं! पूर्वी दिल्ली का जाफराबाद, ब्रह्म पुरी ,पीली मिट्टी ऐसे ही इलाकों में से एक है जहां मिशन तालीम कई सालों से लगातार कैंप लगा रही है और सैकड़ों बच्चों का प्राइवेट स्कूल्स में मुफ्त एडमिशन हो पाया है। इसी कड़ी में आज पीली मिट्टी सामूदायिक भवन के सामने कैंप का आयोजन किया गया जहां बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और एडवांस में लोगों ने अपने बच्चों के काग़ज़ात जमा करवाए। बहुत जल्द अब अगले साल के EWS एडमिशन के फॉर्म भरने की प्रक्रिया प्रारंभ होने वाली है और अभी बहुत सारे इलाक़े ऐसे हैं जहां हमारी टीम पहुंच नहीं पाई है।
- 10 November 2019: कोर्ट के फैसले के मायने अलग अलग लोगों के लिए अलग अलग हो सकते हैं, लेकिन पिछड़े समाज के कमजोर तबकों में उनके बच्चों के भविष्य की चिंताएं साफ़ देखी जा सकती है। टीवी, मीडिया, अख़बारों, मंदिर मस्जिद, हिन्दू मुसलमान के बहसों से दूर ये तबका समाज में एक जहती, अमन अम्मान और शांति के साथ साथ अच्छी शिक्षा और सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं चाहता है। ईद मिलादु्नबी (बारह वफात) के मौके पर, बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क में, मिशन तालीम के वॉलंटियर्स ने शिक्षा के अधिकार को लेकर जन संपर्क अभियान चलाया। देखते देखते सैकड़ों माता पिता अपने कागज़ात जमा करवाने इकट्ठे होने लगे। समाज में चाहे कई दुश्वारियां हैं लेकिन लोगों ने नफरतों की राजनीती को दरकिनार कर, देश के अच्छे भविष्य के लिए एकजुट होकर गरीबी, बेरोज़गारी और भूकमरी से लड़ना चाहते हैं।
October 2019
- 20 oct 2019: मिशन तालीम ने अपने सर्व शिक्षा अभियान को बेगैर थके बेगैर रुके जारी रखा है। इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज Y ब्लॉक, मंगोल पूरी, पश्चिम दिल्ली, में एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में सामन्य लोगों के इलावा बढ़ी संख्या में sc, st, और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया। प्राइवेट स्कूलों में EWS कैटेगरी में फ्री एडमिशन के इलावा विभिन्न स्कॉलरशिप, प्राइवेट हॉस्पिटल में फ्री इलाज इत्यादि के बारे में विस्तरित जानकारी दी गई। देखते ही देखते कैंप में सौ से अधिक लोगों ने EWS एडमिशन के लिए ज़रूरी कागज़ात जमा करवा दिए। दिल्ली न ही केवल एक घनी आबादी वाला महानगर है बल्कि काफी दूर दूर तक फैला हुआ शहर है। मिशन तालीम का प्रयास है कि शहर के एक एक कोने में जा कर ज़रूरत मंद बच्चों की मदद की जाए लेकिन यह तभी संभव हो पाएगा जब आप में से जागरूक लोग आगे आ कर हमारा हाथ थामेंगे और सहयोग करेंगे। दोस्तों शिक्षित समाज और बराबरी का हक पाने का प्रयास जारी रहेगा।
- 06-Oct-2019: दिल्ली 6 (पुरानी दिल्ली) का एक बहुचर्चित और ऎतिहासिक जगह है “बाड़ा हिन्दू राव” जो आज एक खास वजह से चर्चा मे रहा। आज मिशन तालिम की टीम ने “बाड़ा हिन्दू राव” मे अपने मजबूत साथी सैय्यद शाहिद राहत, खालिद क़ुरैशी, नइम अहमद और उनके सहयोगियों के साथ मिलकर EWS एड्मिशन के जागरूकता के लिए कैंप लगाया । यहाँ दशकों से पीढ़ी दर पीढ़ी लोग अपने अपने व्यवसाए मैं लगे हुये है लेकिन तालिम की अहमियत पर ज्यादा ज़ोर नहीं दिया गया । लेकिन आप को ये जानकर बहुत खुशी होगी की अब लोगो में एक बदलाव की लहर है । कैंप पर भारी संख्या मे लोगों ने आ कर न केवल जानकारी हासिल की बल्कि जिनके कागजात तैयार थे उन्होने तुरंत मिशन तालीम की टीम के पास अपने कागज़ात जमा करवाए । मिशन तालीम, इस सर्व शिक्षा अभियान को न सिर्फ़ दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश बल्कि देश के हर कोने मैं लेकर जाना चाहती है और ज़रूरत मंद बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ना चाहती है ।
September 2019
-
27 सितम्बर 2019: शिक्षित समाज से ही आपसी सदभाव, भाईचारा, सामाजिक एकता की उम्मीद कर सकते हैं, जो साम्प्रदायिकता को जड़ से उखाड़ सकती है। कुछ साल पहले पूर्वी दिल्ली का त्रिलोकपुरी सामाजिक सदभाव बिगड़ने के कारण न्यूज में था, लेकिन अब जागरूक समाज, इनसब बातों से उपर उठकर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए एकजुट हो कर प्रयास कर रहा हैं। आज त्रिलोकपुरी में मिशन तालीम के वॉलंटियर्स ने शिक्षा के अधिकार के तहत होने वाले EWS एडमिशन स्कीम के बारे में जन जागरण अभियान चलाया। पहली नुक्कड़ मीटिंग ब्लॉक 27 के पार्क में और फिर दूसरी नुक्कड़ सभा ब्लॉक 20 के मंदिर/मस्जिद वाले पार्क में आयोजित किया । जिसमें हर वर्ग, जाति और संप्रदाय के लोग शामिल हुए। मिशन तालीम की वॉलंटियर्स शबनम ने बताया, "पिछले साल हमारे लगाए कैंप से सैकड़ों बच्चों का मयूर विहार के बड़े स्कूलों में मुफ्त दाखिला मिला, और उन्हीं बच्चों के मातापिता के साथ मिलकर जनजागरण अभियान को और मजबूती मिल रही है।" आपसी सहयोग से ही शिक्षा का अधिकार प्राप्त कर, बच्चों का उज्ज्वल भविष्य बनाया जा सकता है।
- 15 सितम्बर 2019: मिशन तालीम के वॉलंटियर्स का दिल्ली में EWS Admission स्कीम के बारे में जनजागरण अभियान जारी है। इसी कड़ी में, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली का कबीर नगर (बाबरपुर) के गली नंबर 1 में नुक्कड़ सभा करके सैकड़ों मातापिता को जागरूक किया ताकि वक़्त रहते ज़रूरी कागज़ात बनवाया जा सके या ज़रूरी अपडेट कराया जा सके। पिछले साल सैकड़ों के तादाद में कबीरनगर के मातापिता को मिशन तालीम के कैंपों से फायदा मिला और यही उम्मीद है कि इस साल भी जरूरतमंद बच्चों को उनका हक दिलाने में वॉलंटियर्स मददगार साबित होंगे।
- 8 सितम्बर 2019: दिल्ली में सत्र 2020 के लिए EWS एडमिशन की प्रक्रिया आने वाले 2-3 महीने में शरू हो जाएगी। ऐसे में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को जागरूक करने के लिए, मिशन तालीम के वॉलंटियर्स, दिल्ली के अलग अलग इलाकों में जन संपर्क अभियान चला रहे हैं ताक़ी लोग समय रहते अपने ज़रूरी कागज़ात तैयार करवा सकें। इसी कड़ी में आज वजीराबाद, (नॉर्थ दिल्ली) इलाके में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया । पहली सभा गली नंबर 3, संगम विहार (वजीराबाद), दूसरी सभा गली नंबर 9, अफगानी चौक (वजीराबाद) में की गई जिसमें जरूरतमंद मातापिता के साथ साथ, गरेलू महिलाओं ने बढ़चढ़ का हिस्सा लिया और प्राइवेट स्कूलस में फ़्री एडमिशन (मुफ्त दाखिला) की प्रक्रिया को समझा। शिक्षा के अधिकार के लिए महिलाओं में जिस तरह से जागरूकता बढ़ी है, कहा जा सकता है की आने वाले समय में अवश्य एक शिक्षित समाज का निर्माण होगा। जब समाज के सभी वर्ग के लोग समान रूप से शिक्षित होंगे तो यह आपसी भाईचारा और सामाजिक सौहार्द के लिए अहम कड़ी का भी काम करेगा। वजीराबाद के लोगों ने, जिनके बच्चों को मिशन तालीम के कैंपों का लाभ लेकर, दिल्ली के नामचीन प्रवेट स्कूलों में फ़्री एडमिशन मिला था, उन्होंने आज मिशन तालीम के वॉलंटियर्स को धन्यवाद दिया, और आगे भी मिलकर काम करने का भरोसा दिया।
- 1 September 2019: अजीत नगर (गांधी नगर), पूर्वी दिल्ली में अधिकतर लोग, गारमेंट इंडस्ट्री से जुड़े हर तरह के छोटे बड़े काम करते हैं, और इन्हीं तंग गलियों में रहते भी हैं। मंदी के इस दौर में, बेरोजगारी की मार झेल रहे इन मजदूर वर्ग को, सरकार के किसी भी स्कीम में भरोसा दिलाना आसान काम नहीं है। शिक्षा के अधिकार (RTE) के तहत नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के अजीत नगर में नुक्कड़ सभा कर जन जागरण अभियान चलाया गया। शिक्षा का अधिकार कानून के तहत दिल्ली के बड़े बड़े नामचीन स्कूलों में गरीब, पिछड़े, या आर्थिक रूप से कमजोर मातापिता के बच्चे भी फ्री एडमिशन ले कर शिक्षा का समान अवसर पा सकते हैं। पिछले साल, मिशन तालीम के वॉलंटियर्स ने, अजीतनगर समेत, गांधी नगर इलाके में दर्जनों कैंप लगा कर, दिल्ली के EWS Admission स्कीम के तहत सैकड़ों बच्चों के फॉर्म भरे थे जिनमें से काफी बच्चों का फ्री दाखिले हुए है । इस साल कैंपो की संख्या बढ़ाई जाएगी इसलिए इस उद्देश्य के प्राप्ति के लिए, जनजागरण करके लोगों को स्कीम के बारे में अभी से जागरूक किया जारहा है। आइए, हम सब मिलकर ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को जागरूक करें और जरूरतमंदों को शिक्षा का अधिकार दिलाएं।
August 2019
- 25 अगस्त 2019: समाज के हर वर्ग,संप्रदाय में समय के साथ शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है, और शिक्षा से सम्बन्धित कार्यकर्म लगातार आयोजित भी किए जा रहे हैं। फरीदाबाद के तंजीमुल मोमिनीन नामक सामाजिक संस्था ने आज मिशन तालीम के साथ मिल कर मेधावी बच्चों को सम्मानित करने के लिए "परवाज़ ए इल्म" प्रोग्राम मरकज़े खिज़र में आयोजित किया। प्रोग्राम में प्रतिष्ठित शिक्षाविद्, सोशल वर्कर, धार्मिक ग्रुरू ने अपने विचार रखे। लगभग सभी वक्ताओं ने इस बात पर ज़ोर डाला कि अब ज़मीन पर काम करने का वक़्त आ गया है। बातें बहुत हो चुकी है, और वक्त अमल करने का है। सरकार के कई योजनाएं जन जन पहुंच नहीं पाती इसलिए सरकार को नियम आसान रखने की आवश्यकता है। मौलाना आजाद फाउंडेशन के तरफ से दिया जा रहा माइनॉरिटी छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी देते हुए, मिशन तालीम के कन्वेनर इकरामुल हक ने बताया कि कैसे OTP ऑनलाइन फॉर्म फिलिंग में कठिनाई पैदा कर रही है। पिछले हफ्ते सरकार के मंत्री से मिलकर इस बाधा को हटाने का प्रयास किया गया था । उम्मीद है अधिक से अधिक छात्राएं इस स्कॉलरशिप का फायदा ले सकेंगी।
- 17 अगस्त 2019: डासना (गाज़ियाबाद) में आज़ाद इंटर कॉलेज है, जहां हजारों छात्र और छात्राएं अपने अच्छे भविष्य के लिए पढ़ाई करते हैं। 500 से अधिक बच्चे तो सिर्फ 10वीं वर्ग में पढ़ते हैं जो अधिकतर मध्यम वर्गीय समाज से आते हैं। अधिकतर बच्चों के मन में एक सा सवाल, कैसी पढ़ाई की जाए जिस से बेहतर कैरियर का निर्माण हो सके। मिशन तालीम की टीम ने आज इस कॉलेज में करियर काउंसलिंग का एक सेशन रखा। विभिन्न करिअर ऑप्शन के इलावा, पहली से 12वीं, 12वीं के बाद merit cum means, मौलाना आजाद स्कालरशिप इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई। इस साल माइनॉरिटी के छात्राओं को मिलने वाली मौलाना आज़ाद फाउंडेशन का स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया थोड़ी मुश्किल कर दी गई है, फिर भी स्कूल के प्रिंसिपल ने गरीब छात्राओं को स्कॉलरशिप दिलाने में पूरी मदद करने का भरोसा दिलाया।
-
10 अगस्त 2019 : अभी कुछ दिन पहले बड़े पैमाने पर यह ऐलान किया गया था कि 5 करोड़ माइनॉरिटी बच्चों को स्कॉलरशिप दिया जायेगा। स्कॉलरशिप स्कीमस के तहत एक बड़ी स्कीम है बेगम हज़रत महल स्कॉलरशिप जो 9th से 12th क्लास की बच्चियों की दिया जाता है। हालाँकि रक़म बहुत ही छोटी है फ़िर भी पिछले साल पूरे हिंदुस्तान से लगभग 4.25 लाख लड़कियों ने इसके लिए अप्लाई किया था जिसमें से क़रीब 2 लाख बच्चियों को इसका फायदा मिल सका। अब इस साल से नयी दुश्वारियां पैदा हो गई है। ऑनलाइन फ़ॉर्म भरने के लिए सब से पहले OTP जेनरेट होगा जो गार्डियन के मोबाइल पर आएगा, इसको इन्टर करने के बाद ही आगे का फ़ॉर्म भरा जा सकता है। फ़िर उसके बाद, इनकॉम सर्टिफिकेट, मार्कशीट, आधार, फोटोग्राफ, बैंक डीटेल, प्रिंसिपल से सर्टिफिकेट,फीस रसीद, etc, इन सब डॉक्यूमेंट को SCAN कर के, साइज़ रिड्यूस कर के सिस्टम में लोड करना है। हिन्दुस्तान बहुत बड़ा मुल्क है और गाँव कस्बों में फैला हुआ है। कहाँ उत्तर प्रदेश और बिहार के कस्बों में स्कैनिंग और ऑनलाइन की सुविधा है और अगर कहीं है भी तो इन्टरनेट कैफे वाले इस काम के लिए मोटे पैसे मांगते हैं, जब के स्कॉलरशिप मिलने की गारंटी भी नहीं है। यही वजह है कि करीब एक महीना निकल जाने के बावजूद भी बहुत कम तादाद में स्कॉलरशिप फ़ॉर्म भरे जा सकें हैं। इन सारी दुशवारीयों को दूर करने और प्रोसेस को आसान बनाने के लिए मिशन तालीम का एक बड़ा प्रतिनिधि मंडल कल केंद्रीय मंत्री जनाब मुख्तार अब्बास नक़वी साहब से नई दिल्ली में उनके आवास पर मिला और विस्तार से अपनी बात रखी। मंत्री जी ने धयान पूर्वक सारी बात सुनी और आश्वासन दिलाया कि बहुत जल्द फ़ॉर्म भरने की प्रकिया को सरल बनाया जाएगा। हमें उम्मीद है कि बहुत जल्द कोई हल निकलेगा और हर साल की तरह इस बार भी मिशन तालीम के वॉलंटियर्स पूरे हिंदुस्तान में ग़रीब बच्चों का मुफ्त ऑनलाइन फ़ॉर्म भरने और स्कॉलरशिप दिलाने में मदद कर पायेंगे।
July 2019
- 21 जुलाई 2019: दिल्ली और हरियाणा के बॉर्डर पर सूर्य विहार पार्ट iii, अगवाण पुर, फरीदाबाद मैं मदरसा रहमानीया, बाबुल क़ु़रआन के तालिब इल्मों और मुक़ामी लोगों के साथ तालीमी बेदारी के सिलसिले से एक मिटिंग रखी गई। मीटिंग में आस पास के इदारों से भी आलिम हज़रात शामिल हुए। मीटिंग में इस बात पर ज़ोर दिया गया की जब तक 100 फिसद बच्चे तालीम से नहीं जुड़ेंगे तब तक समाज में मीनिंग फुल बदलाओ नहीं लाया जा सकता है। मदरसे के बच्चे किस तरह से ओपन स्कूल का फ़ायदा उठा कर 10th/12th और दीगर कोर्स कर सकते हैं इस बारे में जानकारी दी गई, साथ ही 31 जुलाई से पहले बेगैर लेट फाइन के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने पर ज़ोर दिया गया। इस मौक़े पर अलग अलग तरह के एडमिशन, स्कॉलरशिप और करिअर ऑप्शन की भी जानकारी दी गई। एक बार फिर याद दिलाया जाता है कि दिल्ली मैं 12 वीं पास बच्चों के लिए खास मौक़ा है। सरकार द्वारा संचालित सेंटर से 1 साल का फुल टाईम सर्टिफिकेट कोर्स, Hospitality Operation, Retail Services, Computer System Operator, Sports Fitness, Finance Executive, Digital Mkt & Web Development, Beauty & Wellness, Food Production मैं कर सकते हैं। यह सुविधा, विवेक विहार, पूसा, द्वारका, वजीरपुर, झंडेवालान, राजोकरी, एंव पुष्प विचार सेंटर्स पर उपलब्ध है। फ़ॉर्म www.tte.delhigovt.nic.in पर उपलब्ध हैं जिसे जमा कराने की आखिरी तारीख 27 जुलाई है।
- 14 July 2019: सर्व शिक्षा को लेकर मिशन तालीम का जनजागरण अभियान लगातार जारी है। इस क्रम में आज सेक्टर 62, आशियाना, बल्लभगढ़, हरियाणा में मीटिंग रखी गई, जहाँ बढ़ी संख्या में औरतों, बच्चों और जिम्मेदार लोगों ने हिस्सा लिया। शत प्रतिशत बच्चों को स्कूल भेजने पर ज़ोर देते हुए हर हाल में बच्चों को शिक्षित करने का प्रण दिलाया गया। साथ ही विभिन्न स्कीम के तेहत फ्री एडमिशन, स्कॉलरशिप, करिअर ऑप्शन की विस्तृत जानकारी दी गई जिसमें महिलाओं और बच्चों ने बड़ कर हिस्सा लिया। यह अभियान लगातार जारी रहेगा और आप भी इस कोशिश से जुड़ कर अपना सामाजिक दायित्व निभा सकते हैं.
- 7 July 2019: दिल्ली एनसीआर में सत्र 2019-2020 के लिए मिशन तालीम का जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज फरीदाबाद के एसजीएम नगर में आयोजित एक प्रोग्राम में EWS Admission, आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार के स्कॉलरशिप, जेबीटी कोर्स, ब्रिज कोर्स, और कम खर्च में उपलब्ध वोकेशनल कोर्स के बारे में विस्तृत जानकारी साझा किया गया। अधिकतर प्रोफेशन कोर्स के लिए सरकार या संस्थाएं उस कोर्स के पहले वर्ष में ही आवेदन करने पर स्कॉलरशिप देती है। दिल्ली मैं 12 वीं पास बच्चों के लिए खास मौक़ा है। सरकार द्वारा संचालित सेंटर से 1 साल का फुल टाईम सर्टिफिकेट कोर्स, Hospitality Operation, Retail Services, Computer System Operator, Sports Fitness, Finance Executive, Digital Mkt & Web Development, Beauty & Wellness, Food Production मैं कर सकते हैं। यह सुविधा, विवेक विहार, पूसा, द्वारका, वजीरपुर, झंडेवालान, राजोकरी, एंव पुष्प विचार सेंटर्स पर उपलब्ध है। फ़ॉर्म www.tte.delhigovt.nic.in पर उपलब्ध हैं जिसे जमा कराने की आखिरी तारीख 27 जुलाई है।
June 2019
- 30 June 2019: दिल्ली में EWS स्कीम में दाखिले का अंतिम तारीख समाप्त होने के बावजूद, कई सौ सीटें अभी भी खाली है। जिन्हें भरने के लिए सरकार ने फिर से ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू किया है। इस स्कीम में, वो माता पिता भी दोबारा अपने बच्चों के लिए आवेदन कर सकते हैं जिनको पहले चरण के ड्रा में नाम नहीं आया था। मिशन तालीम की टीमे दिल्ली के कई इलाकों में EWS Admission कैंप लगाया और ऐसे कई बच्चों के लिए आवेदन किया। इस साल लगभग 35000 सीटों के लिए 1.5 लाख से ज़्यादा आवेदन किए गए थे, जिसमें मिशन तालीम के वॉलंटियर्स ने लगभर 20,000 हजार बच्चों के लिए आवेदन किया और 6 हजार से ज़्यादा जरूरतमंद बच्चों को दिल्ली के नामचीन स्कूलों में फ्री पढ़ने का रास्ता सुझाया। इस उम्मीद में कि बड़े स्कूलों में दाखिले से, पिछड़े समाज के बच्चों को भी शिक्षा का समान अवसर मिलेगा और उज्ज्वल भारत का निर्माण होगा।
- 23 June 2019: 10 वीं और 12 वीं के रिजल्ट के बाद, ज़्यादा तर गार्डियन के मन में एक ही सवाल आता है कि अब क्या करें, आगे ऐसा क्या विषय चुने जिससे बच्चे का कैरियर बनाया जा सके। इन्हीं बातों को डीटेल से डिस्कस करने के लिए मिशन तालीम के वॉलंटियर्स ने फरीदाबाद के दायालनगर में बच्चों और गारडियनस के साथ मीटिंग कर एक counselling सेशन रखा। आज के दौर में दिल्ली और NCR में मेडिकल लाइन में जॉब की अपॉर्च्युनिटी बढ़ी है, और स्वास्थ्य को लेकर सरकार और अस्पतालों पर जिस तरह का दबाव बढ़ा है, परिवार के कम से कम एक बच्चे को मेडिकल लाइन में कैरियर की तलाश करना चाहिए। इसलिए पैरामेडिकल से लेकर दूसरे कई टेक्निकल कोर्स के बारे में जानकारी दी गई, जिसे कम खर्च में किया का सकता है। जिन बच्चों का किसी वजह से पढ़ाई छूट गई है, इसके लिए ओपन से पढ़ाई पूरी करने पर विशेष रूप से जोर दिया गया।
May 2019
-
5 मई 2018: आज मिशन तालीम की मीटिंग रोज गार्डन, दशहरा ग्राउंड, फरीदाबाद में हुई। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल अल्लोटमेंट का मेसेज जिन अभिवावकों को आया था उनका दर्द आज साफ झलक उठा । उनकी शिकायत ये रही की जो स्कूल अलोट हुआ है वो या तो उनके घर से बहुत दूर है या बहुत ही साधारण हैं(बड़े स्कूलओं के नाम गायब हैं) , तथा बहुत सारे स्कूल एडमिशन देने से साफ़ इंकार कर रहे है या तो कई तरह के गैर ज़रूरी डाक्यूमेंट्स मांग कर अब तक कई चक्कर लगवा चुके है। स्कूल कहता है कि हम सर्वे करेंगे के तुम्हारे घर में क्या सुख सुविधा है, भला कोई बताये, स्कूल क्या सरकार है, यह अधिकार उसे किसने दिया? ऊपर से फरीदाबाद शिक्षा विभाग का ये कह कर पल्ला झाड़ लेना की हमारे हाथ में कुछ नहीं है ये सब तो पंचकुला से ही हो रहा है और वही से होगा। मिशन तालीम इस समस्या के लिए सरकार, विभाग या प्राइवेट स्कूलों पे सवालया निशान उठा रहा है के अखिर इन सब के लिए जिम्मेदार कौन है? ये एक बड़ा प्रश्न है?. आज अभिवावकों से उनकी लिखित शिकायत ले ली गयी है जो हम शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों तक पहुचाने की कोशिश करेंगे। स्वतंत्र भारत में गरीब बच्चों को भी शिक्षा का अधिकार उतना ही है जितना किसी और को, मिशन तालीम इसके लिए हर संभव प्रयास करती रहेगी।
April 2019
- 29 April 2019: मिशन तालीम का एक प्रतिनिधि मंडल आज डॉ वन्दना दिसुदीया, एडिशनल डाइरेक्टर & जॉइंट सेक्रेटरी, इलीमेंटरी एजुकेशन, हरियाणा सरकार से पंचकूला में मिला और मिल कर Ews /134A के तहत एडमिशन में आ रही समस्याओं से अवगत कराया। उन्हे मिशन तालीम की ओर से पत्र देकर यह निवेदन किया गया के सभी बड़े स्कूलओं का नाम ड्रॉ में शामिल किया जाए। साथ ही Ews कोटे के नाम पर जो बच्चे लाभ ले रहे हैं उनका नाम सार्वजनिक किया जाए। उन्होंने हमारी मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने और ऐसे स्कूलओं को ड्रॉ में शामिल करने का भरोसा दिलाया। मिशन तालीम का प्रतिनिधित्व, शमशाद, प्रदीप गर्ग, रफी सैफी, जे के सैनी, गुलनाज़ और विकास कालिया ने किया। मिशन तालीम ज़रूरत मंद बच्चों के हक़ की लड़ाई जाड़ी रखेगी।
- 28 April 2029: मिशन तालीम की एक बैठक रोज़ गार्डन, दशहरा ग्राउंड, फरीदाबाद, में हुई जिसमे 134A के तहत एडमिशन को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान अभीववाकों ने कहा कि नियम 134-ए पर सरकार बार- बार अपने ही आदेश तब्दील कर रही है और गरीब बच्चो को उनका शिक्षा का हक देने में शुरू से ही फेल नजर आ रही हैं। पहले 18 अप्रैल को बच्चो को स्कूल अलॉट होने थे, उसको बढ़ाकर 23 अप्रैल, उसके बाद 29 अप्रैल किया,अब स्कूल अलॉटमेंट की तारीख 1 मई विभाग ने दे रखी है। शिक्षा विभाग ने फिर बिना किसी तैयारी के सिर्फ छुट्टियों तक टाइम पास करने के लिए आदेश जारी कर दिए कि पास हुए बच्चे 26 अप्रैल से 29 अप्रैल शाम 6 बजे तक दोबारा से स्कूल चयन लिस्ट में अपने और नए मनपसन्द स्कूल शामिल कर सकते हैं परन्तु पहले की तरह इस बार फिर आमजन को विभाग की धीमी वेबसाइट के साथ साथ काफी स्कूल अब वेबसाइट पर नजर ही नही आ रहे है। काफी नामी स्कूलो के नाम अब वेबसाइट की ऑनलाइन लिस्ट से गायब हो गए है। अब अभिभावक दोबारा से उन गायब हुए स्कूल के नाम फॉर्म में कैसे शामिल कर सकता है। शिक्षा विभाग बार- बार गरीब बच्चो को जानबूझकर परेशान कर रही है।शिक्षा विभाग बार- बार आदेश पे आदेश जारी इसलिए कर रही हैं ताकि इस प्रकार से कुछ समय सरकार स्कूल अलॉट करने में लगा देगी, उसके बाद कुछ दिन स्कूल दाखिला देने में आनाकानी करने में लगा देंगे, इसी दौरान बच्चो की गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो जाएगी और स्कूल छुट्टियों के कारण बन्द रहेंगे और थक हारकर अभिभावक- बच्चे घर बैठ जाएं या पहले की तरह ही पुराने स्कूलो में ही फीस भरकर ही शिक्षा लेने को मजबूर हो जाएं। जिससे गरीब अभिभावक- बच्चे टूटकर थक हारकर 134-ए के तहत अपना फ्री शिक्षा का अधिकार न ले पाए। वहाँ इकतरित अभीववाकों ने कहा कि यदि इस बार भी शिक्षा विभाग गरीब अभिभावक- बच्चो के शिक्षा के अधिकार के साथ धोखा करेगी तो आने वाले समय में उनको इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा और हाईकोर्ट के आदेश नियम 134 ए के आदेशों की अवहेलना करने पर शिक्षा विभाग व निजी स्कूलों के खिलाफ भी मुकदमा दायर कराया जाएगा।
- 21 April 2019: हरियाणा में EWS Admission के लिए, नियम 134A के तहत लिए गए मेरिट टेस्ट में पास हुए बच्चों के मातापिता के साथ मीटिंग संपन्न हुई। आगामी 23 अप्रैल को बच्चों को स्कूल अलॉट किया जाएगा, जिसकी सूचना मिशन तालीम के वॉलंटियर्स, BEO के दफ्तर और वेबसाइट से जुटा कर मातापिता को अपडेट करेंगे। स्कूल अलॉट होने बाद जो परेशानियां मातापिता को झेलनी पड़ती है, मीटिंग में इन्हीं बातों की पे चर्चा की गई और यह तय हुआ कि बच्चों की स्कूल वाइज़ लिस्ट बनाई जाएगी और एक स्कूल के सभी गार्डियन एडमिशन के लिए एक साथ अप्रोच करेंगे। शिक्षा के अधिकार को प्राप्त करने में कठिनाइयां बेशक कई हैं, लेकिन जागरूक मातापिता किसी प्रकार की कठिनाइयों से जूझने के लिए तैयार हैं। मिशन तालीम हर मुमकिन, इनके मदद के लिए तैयार रहेगी।
- 14 April 2019: हरियाणा में EWS Admission, नियम 134A के तहत लिया जाता है। नियम और शर्तें दूसरे राज्यों के तुलना में अधिक सख्त है, जिसमें सरकार द्वारा जारी जन्म प्रमाणपत्र के अलावा मूल निवास प्रमाणपत्र की आवश्यकता होती है। जिससे प्रवासी मजदूर जो दूसरे राज्यों से हरियाणा के अलग अलग इलाकों में काम करने आते हैं, वो शिक्षा के अधिकार से वंचित रह जाते हैं। इस साल सरकार ने ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा शुरू की है , जिससे पिछले साल के मुकाबले अधिक संख्या में जरूरतमंद बच्चे आवेदन कर पाए हैं । RTE की भावना के विरुध्द एडमिशन की प्रक्रिया में बच्चों को एक मेरिट टेस्ट से भी गुजरना पड़ता है। इसी क्रम में मिशन तालीम के वॉलंटियर्स एग्जाम सेंटर पर जाकर माता पिता से मिलकर उन्हें आगे की प्रक्रिया और दूसरी कठिनाइयों और समाधान के बारे में अवगत कराया। पिछले साल कई सौ बच्चों को मेरिट टेस्ट में ही फेल कर दिया गया था, और पास हुए बच्चों को कई स्कूलों ने एडमिशन देने से मना कर दिया था। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए, मातापिता को उनके अधिकार के लिए हर संभव सहायता करने का प्रयास किया जाएगा। शिक्षा की अधिकार की लड़ाई कतई आसान नहीं है, लेकिन मिशन तालीम के जागरूकता अभियान से कई मुश्किलें आसान होती दिख रही रही हैं।
March 2019
- 24 मार्च 2019: हरियाणा में 2nd से 12th क्लास में EWS Admission के लिए नियम 134A के तहत आवेदन 28 मार्च से 4 अप्रैल के बीच किए जाने हैं। । आवेदन करने के लिए इतने कठिन शर्तें हैं कि अधिक तर ज़रूरत मंद लोग अपने बच्चों का फ़ॉर्म भर ही नहीं पाते। जैसे कि, मूल निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र को यहां अनिवार्य किया गया है।।यहाँ RTE Act की भावना के विरुध्द शिक्षा विभाग एडमिशन देने से पहले ग़रीब बच्चों का लिखित परीक्षा भी लेती है। जरूरतमंद बच्चों के हक की लड़ाई पिछले कई सालों से मिशन तालीम फरीदाबाद में लड़ रही है। इसी सिलसिले में, आज संत नगर और बंगाल सुटिंग पर कैंप लगा कर लोगों को जागरूक किया और Ews के फ़ॉर्म वितरित किए। मिशन तालीम की टीम BEO ऑफिस पर भी लोगों के फ़ॉर्म भरने और जमा कराने में मदद के लिए उपस्थित रहेगी।
- 10 मार्च 2019: लोनी (गाजियाबाद) में पिछले कई सालों से खिदमते ए अवाम युवा समिति, समाज में बदलाव के लिए कई पहल करती रही है। शिक्षा के क्षेत्र में, मिशन तालीम इन्हीं युवाओं के मदद से लोनी के कई इलाकों में जन जागरण अभियान चलाया और शिक्षा के अधिकार कानून के बारे में लोगों को जागरूक किया। उत्तर प्रदेश में EWS Admission आवेदन के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 31 मार्च है, इसलिए इस इलाके के जरूरतमंद बच्चों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समझाई गई और मिशन तालीम के वॉलंटियर्स ने सैकड़ों फॉर्म इकट्ठे किए, ताकि गरीब माता पिता के लिए मुफ्त ऑनलाइन आवेदन किया जा सके। अधिक जानकारी के लिए मिशन तालीम के वॉलंटियर्स से संपर्क कर सकते हैं या पिछड़े समाज जरूरतमंद बच्चों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में अपना कीमती समय से सहयोग देने के लिए संपर्क कर सकते हैं।
February 2019
- 10 फरवरी 2019: मिशन तालीम के वॉलंटियर्स ने लगातार 4 हफ्तों से मैराथन EWS एडमिशन कैंप लगाकर लगभग 16000 जरूरतमंद बच्चों का आवेदन कर चुकी है। इस स्कीम में आवेदन करने का अंतिम तारीख 14 फरवरी है, और उम्मीद है कि अभी कई हज़ार और आवेदन मिशन तालीम के वॉलंटियर्स द्वारा किए जाएंगे। जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने के ये पहली कड़ी है, अभी आगे ड्रॉ के बाद भी लड़ाई जारी रहेगी। कई स्कूलों में एडमिशन के लिए नाम आने के बावजूद भी स्कूल कई तरह के अड़चन पैदा करते हैं, ऐसी परिस्थिति से लड़ने के लिए टीम का गठन किया गया है जो ऐसे माता पिता के साथ स्कूलों में जाकर उनके बच्चों के हक के लिए आवाज़ बनेंगे।
- 3 फरवरी 2019: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में गोकुल पूरी के शनि मंदिर से नूरे इलाही और दक्षिणी दिल्ली में संगम विहार की जामा मस्जिद तक, पूरे दिन ज़रूरत मंद लोग मिशन तालीम के फ्री EWS ऑनलाइन फ़ॉर्म फिलिंग कैम्प का फायदा लेते रहे। लोगों का मिशन तालीम पर बढ़ता विश्वास, हमें सर्व शिक्षा के इस अभियान को और मज़बूती से जारी रखने का हौसला देती है।
January 2019
- 27 January 2019: मिशन तालीम के वालंटियर्स दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में EWS एडमिशन के लिए, दिल्ली के तक़रीबन हर इलाके में ऑनलाइन फॉर्म फिलिंग कैंप लगा रहे हैं. अबतक वॉलंटियर्स की मदद से हज़ारों फॉर्म भरे जा चुके हैं, और हज़ारों बच्चों के कागज़ात इकट्ठे किये जा चुके हैं. ऑनलाइन फॉर्म फिलिंग में कई छोटी छोटी दुश्वारियां हैं, जैसे अगर विधानसभा और उसके ब्लॉक को सही सेलेक्ट नहीं किया जाए तो दुसरे इलाके के स्कूल लिस्ट होने लगते हैं. मिशन तालीम के वालंटियर्स इन बारीकियों को रिसर्च करके ही फॉर्म भरते हैं जिस से इस काम में टाइम लग रहा हैं. अगर आप भी अपने इलाक़े में ग़रीब बच्चों को पढ़ने का हक़ दिलाना चाहते हैं तो हम से सम्पर्क कर के फ्री फ़ॉर्म फिलिंग कैम्प लगवा सकते हैं।
- 20 जनवरी 2019 : दिल्ली के अलग अलग इलाकों में 2 दर्जन से भी ज़्यादा मिशन तालीम के वॉलंटियर्स कैंप लगाए। कैंपों में बड़ी संख्या में पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर माता पिता अपने बच्चों के लिए ऑन लाइन आवेदन करवाने के लिए आरहे हैं। रविवार के दिन दक्षिणी दिल्ली के महरौली में दो कैंप, हौजरानी में दो कैंप, दक्षिणपुरी इलाके में दो कैंप, लालकुआं, विशक्रमा कॉलोनी, जैतपुर के खड्डा कालोनी एक एक कैंप लगाया गया। पुरानी दिल्ली में मिंटो रोड के साथ साथ नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के शांति मोहल्ला, अजीत नगर, शास्त्री पार्क में दो कैंप, नॉर्थ गोंडा में दो कैंप, गौतम विहार, मोहन पूरी, न्यू मुस्तफा बाद, नेहरू विहार, जनता कालोनी में एक एक कैंप लगाए गए। पश्चिमी दिल्ली के अमन विहार, बुद्ध बाज़ार, इन्द्र इनकलेव, किराड़ी में एक एक कैंप लगाए गए। लगभग 50 वॉलंटियर्स ने पूरे दिन का सहयोग दे कर 2000 से ज़्यादा फॉर्म भरे।
-
13 जनवरी 2019. मिशन तालीम के कैंप्स में सारे दिन लोगों का तांता बंधा रहा। सैंकड़ों लोगों ने इन कैंप का फायदा उठाया और अपने बच्चों के एडमिशन के लिए कागज़ात जमा करवाए। यह कैंप आनेवाले सन्डे और छुट्टियों के दिन भी दिल्ली के अलग अलग इलाक़ों में लगेंगे।
- मिशन तालीम ने दिनांक 06/01/2019 को भी अपना जन जागरण अभियान जाड़ी रक्खा। हज़ारों की संख्या में EWS एडमिशन के लिए अभी से लोगों ने हमारे पास कागज़ात जमा कर दिए हैं।
December 2018
- ग़रीब और ज़रूरत मंद बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में काम करने के लिए कल विज्ञान-भवन में दिल्ली सरकार ने मिशन तालीम को अवार्ड से सम्मानित किया। इस अवसर पर अवार्डीस का हौसला बढ़ाने के लिए, दिल्ली विधान सभा के स्पीकर, श्री राम निवास गोयल जी, रेवेन्यू मिनिस्टर कैलाश गहलोत जी, SC /ST वेलफेयर मिनिस्टर राजेंद्र पाल गौतम जी, गांधी नगर के MLA अनिल बाजपेयी जी, ईस्ट दिल्ली लोक सभा प्रभारी आतिश मलेरना जी उपस्थित रहें। दोस्तों हमें आप के साथ मिल कर इस मुहिम को देश के कोने-कोने में लेकर जाना है।
- 16 दिसंबर 2018: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली का सुभाष मुहल्ला (यमुना विहार) में दिल्ली की EWS Admission के बारे में जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें समाज के हर वर्ग की महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। मीटिंग के बाद, पूछे गए ज़्यादातर सवाल महिलाओं ने किए, जिनकी समस्याओं के समाधान के बारे में जानकारी प्रदान की गई। पिछले साल, सुभाष मुहल्ला की गलियों में कई कैंप लगाए गए थे,और सैकड़ों बच्चों को Ews कोटे के तहत अच्छे स्कूलों में दाखिला मिल गया था। शिक्षित और सशक्त समाज बनाने के लिए मिशन तालीम के वॉलंटियर्स का लगातार जनसंपर्क अभियान जारी है। जल्द ही, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, और दिल्ली में ज़रूरत मंद बच्चों के प्राइवेट स्कूलस में फ्री एडमिशन के लिए अधिसूचना निकलने वाली है। यदि आप ऐसे किसी व्यक्ति, परिवार, या समूह को जानते हैं, जिनके बच्चे आज भी शिक्षा के अधिकार से वंचित हैं, तो आप मिशन तालीम से संपर्क कर उन बच्चों के कागजात मुहैय्या कराएं। वॉलंटियर्स जरूरतमंद बच्चों के लिए मुफ्त ऑनलाइन आवेदन करेंगे।
- 9 December 2018: ब्रह्मपुरी (नॉर्थ ईस्ट दिल्ली) के इलाके में कई बड़े और अच्छे प्राइवेट स्कूल हैं। पिछले साल, इस इलाकों में मिशन तालीम के वॉलंटियर्स ने कई कैंप लगाये थे, और हजारों के संख्या में समाज के हर धर्म, जाति और वर्ग के जरूरतमंद बच्चों का ऑनलाइन फॉर्म भरा था, और आज सैकड़ों बच्चे शिक्षा का अधिकार कानून का फायदा लेकर, अच्छी और मुफ्त शिक्षा हासिल कर रहे हैं। ब्रह्मपुरी के गली 4 और 5 में नुक्कड़ सभा का आयोजन कर, लोगों को EWS Admission/ट्यूशन फीस रिफ़ंड के बारे में जानकारी साझा किया गया। वैसे तो लोगों में पहले से जागरूकता बढ़ी है, लेकिन जबतक समाज के पिछड़े वर्ग तक ये स्कीम नहीं पहुंचती, मिशन तालीम के वॉलंटियर्स का अथक प्रयास जारी रहेगा।
- 2 दिसम्बर 2018 : सोई वालान, पुरानी दिल्ली। आज के मिशन तालीम के बेदारी कैंप में तफसील से इस बात की जानकारी दी गई कि कैसे EWS कोटे के तहत ग़रीब और जरूरतमंद बच्चों का, दिल्ली के बड़े और नामचीन स्कूलों में मुफ्त दाखिला कराया जा सकता है। साथ ही दिल्ली गवर्नमेंट के ट्यूशन फीस रिफ़ंड, स्कॉलरशिप, और स्टेशनरी स्कीम के लिए ज़रूरी कागज़ात के बारे में जानकारी साझा किया गया। चूंकि इन सारी स्कीमों के लिए ऑनलाइन फ़ॉर्म भरा जाता है, इसलिए एडमिशन और ट्यूशन फीस रिफ़ंड के लिए ऑनलाइन फ़ॉर्म मिशन तालीम के वॉलंटियर्स बिल्कुल मुफ्त भरेंगे। लोगों से यह भी अपील की गयी कि किसी एजेंट को पैसे देकर ओबीसी या दूसरे सर्टिफिकेट ना बनवाएं। ये सारी सुविधाएं भी ऑनलाइन हासिल कर सकते हैं। ये किसी नजदीकी इंटरनेट कैफ़ से अप्लाई करें या एसडीएम ऑफिस जा कर अप्लाई करें या 1076 पर फोन कर के सरकार के प्रतिनिधि को बुला कर दें, लेकिन किसी दलाल को बिल्कुल पैसे ना दें। मिशन तालीम दिल्ली के एक एक कोने मैं कैंप लगा कर ज़रूरत मंद लोगों की मदद करेगी और बिल्कुल मुफ्त ऑनलाइन फ़ॉर्म भरेगी। मिशन तालीम इस काम के लिए किसी भी तरह का कोई चंदा या फंड इकट्ठा नहीं करती है।
November 2018
- 25 November 2018: लोनी, गाज़ियाबाद में पूजा कॉलोनी, आर्य नगर, सुनीता विहार, लोनी की घनी आबादी की कालोनियां हैं। ज़्यादातर लोग, रोज़गार की तलाश में देश के दूर दराज़ इलाकों से आकर यहां बस गए हैं। अगर शिक्षा के अधिकार के कानून और EWS स्कीम के तहत प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन की जानकारी पहुंचा दी जाए तो सही मानो में देश के प्रगति में एक सार्थक कदम माना जाएगा। इसी उद्देश्य से लोनी में खिदमते अवाम के नौजवानों साथियों के साथ मिलकर, मिशन तालीम ने जन जागरण अभियान चलाया। हालांकि किसी कारण से यूपी में धारा 144 लागू होने के कारण दो और जगहों का प्रोग्राम रद्द करना पड़ा। फिर भी, नौजवानों ने जनजागरण अभियान को आगे बढ़ाया और इस मुहिम को आगे बड़ाने की शपथ ली।
- 18 नवंबर 2018: शिक्षा के अधिकार कानून के तहत, उत्तर प्रदेश में अलाभित समूह और दुर्बल वर्ग के बच्चों का नर्सरी, केजी और 1st क्लास मैं (2019-20 सत्र) दाखिले के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन आने वाली है। उत्तर प्रदेश में रहने वाला कोई भी व्यक्ति जिसकी वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम है या BPL राशन कार्ड है या obc /sc/st है तो 3-6 साल के बच्चों का प्राइवेट स्कूलस में फ्री एडमिशन करा सकते हैं। मिशन तालीम इस साल व्यापक जनजागरण अभियान शुरू करने जारही है, जिसकी शुरुआत आज सेक्टर 9, नोएडा की बस्ती से की गई। आनेवाले दिनों में, पश्चिमी उत्तरप्रदेश में जनसंपर्क के के माध्यम से ज़्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक कर, अधिक से अधिक जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के अधिकार से जोड़ने की कोशिश करेंगे।
- 11 नवम्बर 2018 : दोस्तों जब एक बार बच्चों का एडमिशन हो जाये तो लोगों का ऐतमाद और उत्साह दोनों बढ़ जाता है। आज सारे दिन चाँद बाग, पूरबी दिल्ली के कैंप मैं लोगों का मेला लगा रहा। आने वाले Ews एडमिशन के लिए एडवांस मैं सैंकरो फ़ॉर्म इकट्ठे हो गए हैं। बढ़ी जिम्मेदारी है। उम्मेद करते हैं कि आप लोगों की मदद से मिशन तालीम के साथी इसे पूरा कर पायेंगे।कैंप की कुछ झलकियां।
-
7 नवंबर 2018: दिवाली के शुभ अवसर पर संत रविदास मंदिर, संतोष नगर, बाईपास रोड, फरीदाबाद में मिशन तालीम शिक्षा के अधिकार का प्रचार प्रसार करते हुए। फरीदाबाद मैं इस बार EWS /134A के तहत ज़्यादा से ज़्यादा एडमिशन कराने के लिए मिशन तालीम के साथियों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है।
- 4 नवंबर 2018: वजीराबाद दिल्ली की पुरानी कालीनीयों में से एक है जहां लाखों की घनी आबादी है। पिछले साल, यहां मिशन तालीम के कैंप से दर्जनों बच्चों के एडमिशन हुए थे, लेकिन इस साल सैंकड़ों के तादाद में एडमिशन कराने का टारगेट रखा गया है। वजीराबाद के इलाक़े में कई अच्छे स्कूल हैं, जिसमें EWS स्कीम का फायदा लेकर, जरूरतमंद बच्चे मुफ्त शिक्षा हासिल कर सकेंगे। इस मुहिम में RWA के सदस्य भी सीधा हिस्सा ले रहे हैं, और उनकी मदद से जरूरतमंद बच्चों की लिस्ट तैयार की जारही है, ताकि कम समय में ज़्यादा से ज़्यादा बच्चों को इसका फायदा मिल सके। RWA के सहयोग से कई जगह पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।
October 2018
- 28 अक्टूबर 2018: मिशन तालीम के वॉलंटियर्स ने गांधी नगर के अजीत नगर में जन जागरण अभियान चलाया जहां ज़्यादातर बाल्मीकि और माइनॉरिटी समाज के लोग रहते हैं । दिल्ली में इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन के एडमिशन का नोटिफिकेशन नवंबर में आनेवाला है, और यही समय है लोगों से जन संपर्क अभियान के माध्यम से स्कीम के बारे में जानकारी दी जाए। अजीत नगर के वॉलंटियर्स जरूरतमंद बच्चों की लिस्ट बनाकर, उनके पेपर तैयार करवा रहे हैं। ताकि मिशन तालीम के कैंपो से ज़्यादा से ज़्यादा बच्चों का फॉर्म भरा जा सके।
September 2018
- 16 सितंबर 2018: मेहरौली में इस साल EWS एडमिशन के बाद पहला पेरेंट्स कॉउन्सेलिंग सेशन आयोजित किया गया, जिसमें महरौली, वसंत कुंज के नामचीन स्कूलों में दाखिला पा चुके बच्चों के मातापिता शामिल हुए। ऐसे तो अबतक मिशन तालीम को EWS कोटे से एडमिशन पाये बच्चों के साथ किसी भेदभाव की शिकायत नही मिली है लेकिन माता-पिता का मनोबल बढ़ाने के लिए ऐसे सेशन ज़रूरी होते हैं। इस इलाके के ज़िम्मेदार वॉलंटियर इरफ़ान सिद्दीकी ने कई कामयाब छात्र छात्राओं से परिचय कराया जो मिशन तालीम के संपर्क में आने के बाद चार्टेड अककॉउंटेंट, पैरामेडिकल कोर्स करके अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश कर रहे हैं। मीटिंग के सदारत करते हुए, इकरामुल हक़ ने कहा "शिक्षा का अधिकार कानून गरीबों और पिछड़े समाज को शिक्षा में बराबरी का हक़ देता है लेकिन इसके लिए समाज को जागरूक होना पड़ेगा, और ज़रूरी कागज़ात बनवाना पड़ेगा, ताकि उन्हें उनका हक मिल सके।" मेहरौली में पिछले 4 सालों से लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है, नतीजा DPS, St John, Apee Jay, Amity जैसे स्कूलों में जरूरतमंद बच्चे बिल्कुल मुफ्त तालीम हासिल कर रहे हैं। लेकिन ये अभी शुरुआत भर है अभी खूब सारा काम करना बाक़ी है। आप भी इस मुहीम से जुड़कर समाज और देश के विकास में सहयोग दे सकते हैं।
- 9 सितम्बर 2018: फरीदाबाद शहर की कई बस्तियों में से एक दयालनगर, दिल्ली से बेहद करीब बसा एक इलाका है। यहाँ रहने वाले ज़्यादातर लोग, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा के दूरदराज गाँव से हैं, जो दिल्ली या आसपास के इलाकों के फैक्टिरियों में काम करते हैं। मिशन तालीम ने लोकल वॉलंटियर्स के साथ मिल कर लगातार जागरूकता अभियान चलाया है और अब ज़्यादातर बच्चे स्कूल जाने लगे हैं। अंजुमन इस्लामिया हाई स्कूल, फरीदाबाद के प्रिंसिपल और मिशन तालीम के फाउंडर मेंबर अली हसन सैफी ने आज की मीटिंग में ड्राप आउट बच्चों के आगे की पढाई जारी रखने पर जोर दिया। और बताया कैसे मिशन तालीम और उनका स्कूल कैरियर कॉउन्सेल्लिंग, ओपन से 10वीं या 12वीं करने वाले कामगार युवाओं को हर तरह से मदद करती है। साथ ही हरियाणा में हर साल निकलने वाली जूनियर ऊर्दू टीचर की बहाली पर भी रौशनी डाली गई। दयालनगर के कई छात्र और छात्राएं, जो मिशन तालीम से पिछले कई सालों से जुड़े रहे हैं, आज मेडिकल के लाइन में पारामेडिकल कोर्स करके अपना भविष्य सँवार रहे हैं। ऐसे ही कई बच्चे ने मिशन तालीम की मीटिंग में आकर करियर संबंधी जानकारी ली।
- 2 सितंबर 2018: माननीय उच्च न्यायलय के आदेशानुसार, दिल्ली के प्राईवेट स्कूलों में EWS कोटे में एडमिशन के बाद, बचे हुए सीटों की लिस्ट दोबारा जारी की गई है । लिस्ट के मुताबिक अभी भी हज़ारों ज़रूरतमंद बच्चों को दिल्ली के बड़े और नामचीन स्कूलों में दाखिले मिल सकता हैं। नार्थ ईस्ट दिल्ली के मूँगा नगर में, HLDO (ह्यूमन लाइफ डेवेेलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन) NGO के सहयोग से मिशन तालीम के वॉलंटियर्स ने नुक्कड़ सभा कर लोगों को इसकी जानकारी दी। इसी इलाके में, मिशन तालीम ने फ़रवरी 2018 में कैप लगाकर ज़रूरतमंद बच्चों के लिए हज़ारों आवेदन किया था, और सैकड़ों बच्चे इन्हीं स्कूलों में मुफ्त शिक्षा ले रहे हैं। हमारे वॉलंटियर्स डोर तो डोर कैम्पेन चलाकर, ज़रूरतमंद बच्चों का पेपर इकट्ठा करेंगे, ताकि इन बच्चों के लिए मुफ्त ऑनलाइन आवेदन कर, इन्हें शिक्षा का अधिकार दिलाया जा सके।
August 2018
- 18 अगस्त 2018 : हर नफरत को सिर्फ मोहब्बत से ख़त्म किया जा सकता है और हर तरह की समस्या को शिक्षा से। वैसे तो मेवात के इलाक़े में पहले के मुक़ाबले काफ़ी बदलाओ आया है लेकिन इतने बड़े छेत्र और आबादी के लिए अभी बहुत ही ज़्यादा काम करने की ज़रूरत है। मिशन तालीम की टीम ने भादस, फिरुज़पुर झिरका, अगोन जैसे इलाक़ों का दौरा कर के हज़ारों बच्चों, गारडियनस से बात चीत की और स्कालरशिप और कैरियर कानसिलिंग के इलावा अलग अलग सरकारी योजनाओ का लाभ लेने का तरीक़ा समझाया। जिस तरह का उत्साह वर्धक रिस्पॉन्स मिला है हमें उम्मीद हैं कि सैंकरो स्कॉलरशिप फ़ॉर्म भरने में कामयाब रहेंगे। दोस्तों, समाज का वो तबक़ा जो विकास की यात्रा में पिछे रह गया है उसे मुख धारा में लाने का प्रयास मिशन तालीम के साथी करते रहेंगे। आप से सहयोग की आशा है।
-
12 अगस्त 2018: शिक्षा का अधिकार हो या सरकार की दूसरी महत्वपूर्ण योजनाएं, हालाँकि समाज के वंचित और आर्थिक रूप से दुर्बल बच्चों के लिए बनायीं जाती है, लेकिन समाज के निचले वर्ग तक नहीं पहुँच पाती है। मिशन तालीम के वॉलंटियर्स, सरकार की विभिन्न योजनाओं को आर्थिक रूप से दुर्बल समाज के बच्चों तक पहुँचाने का काम पिछले कई सालों से करती आ रही है। RTE Act आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में भी मुफ्त शिक्षा पाने का अधिकार देती है, इसके लिए राज्य सरकारें ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करती हैं। लेकिन अधिकतर माता पिता अशिक्षित होने के कारण ऑनलाइन आवेदन करने में असक्षम होते हैं, इसलिए मिशन तालीम के वॉलंटियर्स गांव, कस्बों, बस्तियों में जाकर उन्हें जागरूक करते हैं, और ज़रूरतमंद बच्चों के लिए आवेदन करते हैं। मेधावी माइनॉरिटी छात्राओं को, मौलाना आज़ाद फाउंडेशन के तरफ से स्कॉलरशिप दी जाती है। लेकिन इसकी जानकारी की कमी की वजह से मेधावी छात्राएं इसका फायदा नहीं ले पातीं। इसी विषय को लेकर मिशन तालीम के वॉलंटियर्स पचिमी उत्तर प्रदेश के बड़ौत, असारा, कैराना, टांडा, और दुसरे कई गांव में जाकर जन जागरण अभियान चलाया जिस में बड़ी संख्या में छात्राएँ शामिल हुईं।
- 5 अगस्त 2018: ऊत्तर-पूर्वी दिल्ली, ज़ाफराबाद, की मिशन तालीम मीटिंग में महिलाओं और छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इससे साफ पता चलता है कि समाज में शिक्षा के प्रति महिलाओं में जागरूकता बढ़ी है। इस साल के शुरुआत में जाफराबाद की गलियों में मिशन तालीम के वोलंटियर ने लगातार जन जागरण अभियान चलाया था, और EWS एडमिशन के लिए दर्जनों कैंप लगाकर सैकड़ों बच्चों के फॉर्म भरे थे, और उसका नतीजा यह हुआ कि आज इन्हीं गलियों से सैकड़ों बच्चे, दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में बिल्कुल मुफ्त पढ़ने जा रहे हैं। मौलाना आज़ाद स्कॉलरशिप, मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जाता है, लेकिन ज़्यादातर ज़रूरतमंद बच्चों के माता पिता अशिक्षित है, इसलिए ऑनलाइन फॉर्म भरने का काम भी मिशन तालीम के वॉलंटियर्स ही करेंगे। उम्मीद है, इस साल, ज़्यादा से ज़्यादा छात्र/छात्राओं को इसका लाभ मिल पाएगा ।
July 2018
- 29 जुलाई 2018: पश्चिम दिल्ली का विकास नगर, उत्तरप्रदेश, बिहार, ओडिसा और दुसरे पिछड़े राज्यों से नौकरी के तालाश में दिल्ली आए और बस गए, जैसे लोगों की घनी आबादी वाला इलाका है। इस इलाके के तंग गलियों से गुजरता हुआ मिशन तालीम का कारवां कुम्हार वाली गली पहुंचा। मिशन तालीम के वोलंटियर्स ने डोर टू डोर कैपेन करके लोगों को छोटे छोटे समूह में इकठ्ठा किया और शिक्षा से जुड़े तमाम तरह की सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जिसका फायदा उठा कर अपने बच्चों का भविष्य संवार सकते हैं। मुख्य रूप से EWS एडमिशन /स्कॉलरशिप स्कीम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। ज़्यादातर माता पिता को इन योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं है। कुछ लोगों को ऐसे ज़रूरतमंद बच्चों की लिस्ट तैयार रखने की ज़िम्मेदारियाँ दी गयी ताकि सत्र 2019-2020 के लिए कैम्प लगा कर ज़रूरतमंद बच्चों का फॉर्म भरा जा सके।
- 22 जुलाई 2018: परवाज़े इल्म प्रोग्राम, तनज़ीमुल सादेकीन के द्वारा मार्कज़े अल खिज़र, फरीदाबाद में आयोजित किया गया, जिसमें मिशन तालीम को करियर कॉउन्सेल्लिंग के लिए आमंत्रित किया। इस प्रोग्राम में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और आसपास के शहरों से कई दानिशवर और शिक्षाविद शामिल हुए, जिन्होंने क़ुरआन और हदीस के हवाले से इल्म और शिक्षा की अहमियत पर रौशनी डाली। इस मौके पर 10वीं और 12वीं में अच्छे नंबर लानेवाले बच्चों को सर्टिफिकेट और अवार्ड से सम्मानित किया गया।
- 14 जुलाई 2018: मिशन तालीम के वॉलंटियर्स दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा में सैंकड़ों जगहों पर कैंप लगा कर ज़रूरतमंद बच्चों के लिए शिक्षा के अधिकार कानून के तहत फॉर्म भरे और उन्हीं के शहरों के नामचीन प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने का हक़ दिलाने में कामयाब रहे। लेकिन अभी कई इलाके ऐसी बची है जहाँ मिशन तालीम की टीम नहीं पहुँच पायी है। इसी कड़ीै में मिशन तालीम दिल्ली की टीम ने आज B ब्लॉक, मदीना मस्जिद, *खयाला पश्चिमी दिल्ली* में मुफ्ती साहेब के रहनुमाई में वहां के ज़िम्मेदार लोगों से मीटिंग की और आने वाले सालों में कैसे ज़रूरतमंद बच्चों को स्कूलों तक पहुँचाया जाये इसपर चर्चा किया गया।
- 8 जुलाई 2018: दक्षिणी दिल्ली के हौज़ रानी गांव में मिशन तालीम का काउंसलिंग/फौलो अप सेशन रखा गया। इस मीटिंग में उन गरीब व अर्थिकरूप से पिछड़े माता पिता से संवाद किया गया, जिनके बच्चों का EWS एडमिशन का फॉर्म, मिशन तालीम ने कैंप लगा कर भरा था, और अमीटी इंटरनेशनल, विरला विद्या निकेतन, अमृतम विद्यालय, ज्ञान भारती, मदर इंटरनेशनल, एपीजे, रेड रोज जैसे नामचीन स्कूलो में ड्रा के बाद दाखिले हुए, और अब पढाई कर रहे हैं। ज़्यादातर माता पिता गरीब और अशिक्षित हैं। इसलिए इनका मनोबल बढ़ाने और मानसिकरूप से सक्षम बनाने के लिए, मिशन तालीम इनसे मिलकर उत्साह बढाती है, ताकि किन्हीं कारणों से गरीब लेकिन होनहार बच्चों का पढाई बाधित ना हो सके। बड़े स्कूलों में पढ़ने का पुरे हुए सपनों से बच्चों के हौसले बुलंद हैं, लेकिन इनका मार्गदर्शन बेहद ज़रूरी है। इसमें मिशन तालीम के वॉलंटियर्स लगातार इनके संपर्क में रहकर हर तरह से मदद करते हैं। मीटिंग में शामिल अधिकतर महिलाओं के सवाल नौकरीयों से सम्बंधित थे। इससे पता चलता है कि लोगों का शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है। हौज़ रानी गांव में मिशन तालीम के वॉलंटियर उसमान, तबस्सुम की मदद से इस साल लगभग 300 EWS एडमिशन फॉर्म भरे गए थे, और लगभग 100 बच्चों का उपरोक्त स्कूलों में दाखिला मिल चुका है। तबस्सुम बताती है "इस साल मैंने भी अपनी बेटी का फॉर्म भरा था, लेकिन मेरी बच्ची का ड्रा में नाम नहीं आया। फिर भी सैकड़ों दुसरे बच्चों को शिक्षा का अधिकार दिलाने में कामयाब रही"।
- 1 जुलाई 2018: अंसार फोरम चैरिटेबल ट्रस्ट, मेरठ, द्वारा आयोजित समारोह में, मेरठ के स्कूलों से पास मेरिटोरियस बच्चों और मदरसों से फारिग हाफिज़ो को अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर, ज्यादार स्पीकर ने स्कूलों में छात्राओं के अच्छे प्रदर्शन पर उन्हें सराहा और उनके करियर से जुड़े सवालों का जवाब दिया। मिशन तालीम के कन्वीनर इकरामुल हक ने अंसार फोरम का शुक्रिया अदा करते हुए कहा "इस तरह की हिम्मत अफ़ज़ाई बेहद ज़रूरी है, लेकिन उन 70 फीसदी बच्चों का क्या जो हाई स्कूलों या मदरसों में आला-तालीम तक नहीं पहुँच पाते? हमें हर हाल में अपने 100% बच्चों को स्कूल पहुँचाना पड़ेगा। RTE कानून के तहत, ज़रूरतमंद लेकिन टैलेंटेड बच्चों को भी उनको हक़ दिलाने के लिए इसी तरह समाज को आगे आना पड़ेगा। वरना सिर्फ 2.78% ग्रेजुएशन तक पहुँच रहे बच्चों से समाज में बड़े बदलाव की उम्मीद करना ठीक नहीं होगा।" इस समारोह में शहर काजी जनाब ज़ैनुस्साजिदिन साहेब, मेरठ के MLA हाजी रफ़ीक अंसारी, YSS के अध्यक्ष बदर अली के अलावा मेरठ के कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
May 2018
- 13 May 2018: शिक्षा का अधिकार के तहत जरूरतमंद बच्चों के अच्छी शिक्षा के लिए महिलाओं में जागरूकता बढ़ी है। ऐसी ही जागरूक महिलाएँ, मिशन तालीम के साथ मिल कर दक्षिणी दिल्ली के, मोलरबंद, खड्डा कालोनी, जैतपुर (बदरपुर) में अपने बच्चों के हक़ की लड़ाई लड़ रही हैं। मिशन तालीम की टीम, खड्डा कॉलोनी, जैतपुर एक्सटेंशन II (बदरपुर) में इन्हीं जागरूक महिलाओं के साथ मीटिंग कर, EWS एडमिशन में आरहे कठिनाईयों से अवगत कराया और आगे की रणनीति तय किया। मिशन तालीम, गरीब माता पिता के साथ मिलकर, इनके बच्चों का शिक्षा के अधिकार के लिए लगातार संपर्क में रहती है, और उनकी समस्याओं को सरकार के विभिन्न विभागों में उठा कर, उनका समाधान निकाल रही है। ज्यादातर महिलाएं अपने बच्चों के भविष्य के बारे में कई सवाल पूछे, और ये जानना चाहा कि आगे कौन कौन से पढ़ाई के रास्ते हैं जिससे जॉब आसानी से मिलते हैं, और किस प्रकार के सब्जेक्ट्स चुनने चाहिए ताकि धन के अभाव में शिक्षा अधूरी ना रह जाये। मिशन तालीम के कन्वीनर इकरामुल हक़ ने महिलाओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि शिक्षा के अधिकार की लड़ाई में संगठित होना आवश्यक है।
- 7 मई 2018: मिशन तालीम, ज़रूरतमंद बच्चों को शिक्षा का अधिकार दिलाकर मुख्यधारा में लाने का प्रयास करती रही है। हरियाणा में 134A के नियम के अनुसार उत्तीर्ण बच्चों को सरकार द्वारा आवंटित स्कूलों में दाखिला नहीं मिल रहा है। इस विषय को मज़बूती से उठाते हुए, 6 मई 2018 को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के पूरी जानकारी साझा की और दाखिले में आ रहे अड़चनों से अवगत कराया गया। उम्मीद है सरकार इस पर ध्यान देगी और इन गरीब और ज़रूरतमंद बच्चों को भी उनका शिक्षा का अधिकार मिल सकेगा।
April 2018
- 15 April 2018: मिशन तालीम की कोशिशें अब फरीदाबाद में भी रंग लाने लगी है। यह साल दर साल चलाये गये जगरूगता अभियान और अलग अलग मोहल्लों में कैंप लगाने का नतीजा है कि इतनी बड़ी तादाद में लोग Ews का फायदा उठाने के लिए आगे आ रहे हैं। मिशन तालीम यह डिमांड करती है कि, मूल निवास प्रमाण पत्र, जन्म पत्री, मेधावी टेस्ट जैसी अनावश्यक शर्तो को हटाया जाये जिस से अधिक से अधिक ज़रूरत मंद RTE का फायदा ले सकें।
- 8 April 2018: "शिक्षा का अधिकार" कानून सिर्फ कानून ना बन के रह जाये इसलिए दिल्ली, हरियाणा, और उत्तर प्रदेश के पिछड़े इलाकों में मिशन तालीम की लगातार मुहिम चलाई जा रही है। दिल्ली और उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था है वहीँ हरियाणा में हार्ड कॉपी फॉर्म ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में जमा करवाया जा सकता है और हर राज्य का नियम और शर्त अलग अलग हैं। ज्यादातर अशिक्षित माता पिता को इसकी जानकारी नहीं है, इसलिए नियमों और शर्तों को समझाना और जागरूक करना ही एकमात्र रास्ता है। 5 अप्रैल 2018 को "सोच संस्था" के सौजन्य से फैज़ नगर, दादरी (गौतमबुद्ध नगर) में, 6 अप्रैल 2018 को "जज़्बा फाउंडेशन" के मदद से गुलू का नीम चैराहा, अमरोहा (उत्तर प्रदेश) में और 8 अप्रैल 2018 आदर्श नगर, NIT, फरीदाबाद (हरियाणा) में मिशन तालीम के वॉलंटियर्स ने कैंप लगा कर सैकड़ों बच्चों का फॉर्म भरा।
- 4 April 2018: मिशन तालीम के वॉलंटियर्स, फरीदाबाद के ब्लाक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर पहुंचे गरीब बच्चों के माता पिता को फॉर्म भरने में मदद की। अधिकतर माता पिता को उनके द्वारा जमा किये गए कागजात में मामूली कमी निकालकर परेशानी किया जाता है। इसलिए, उनको मदद करने की सख्त ज़रुरत होती है ताकि ज़रूरतमंद बच्चों को भी उनका हक़ मिल सके।
- 1 April 2018: शिक्षा के अधिनियम 134A के तहत आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों को हरियाणा के नामचीन स्कूलों में फ्री एडमिशन मिल सकता है। हालाँकि आवेदन करने के लिए आवश्यक शर्त, इतने सख्त हैं कि माता पिता के लिए अपने बच्चों के लिए आवेदन करना नामुमकिन की हद तक मुश्किल है। हरियाणा में आवेदन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में सीधे जमा कराया जाता है, जहाँ और कई तरह की नई शर्ते, जैसे कि राशन कार्ड पर 2018 की मुहर इत्यादि, जोड़ दी जाती है। ऐसे में, मिशन तालीम की टीम ने फरीदाबाद के सेक्टर 29, किसान मजदूर कॉलोनी में कैंप लगा कर ज़रूरतमंद बच्चों के माता पिता को फॉर्म भरने में मदद किया और भरे फॉर्म की जांच कर उन्हें नियमों और शर्तों से अवगत कराया। दुसरे राज्यों से अलग, हरियाणा में EWS बच्चों का मेधावी टेस्ट लिया जाता है जिसे पास करने पर ही एडमिशन दिया जाता है, मेधावी परीक्षा की तारीख 15 अप्रैल 2018 है। मिशन तालीम के वॉलंटियर्स 3 अप्रैल 2018 को डिस्ट्रिक्ट कलक्टर से मिलकर इसका समाधान निकलने की कोशिश करेंगे और 10 AM, 4 अप्रैल 2018 को ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर के दफ्तर में जाकर ज़रूरतमंद बच्चों का फॉर्म जमा करवाने में मदद भी करेगी।
March 2018
- 25 March 2018: बुलंदशहर क्रांतिकारियों का शहर रहा है। देश को अंग्रेजों के गुलामी से आज़ादी दिलाने के लिए, क्रांतिकारियों ने जो आहुति दी उसका सुबूत शहर के बीचो बीच "काला आम" (कत्ले आम) चौक के रूप में मौजूद है। लेकिन शहर के पिछड़े समाज के हालात देश के दुसरे इलाकों से अलग नहीं हैं । ज़्यादातर लोगों को शिक्षा के अधिकार कानून के बारे में पता ही नहीं है और न ही इसी कानून के अंतर्गत, प्राइवेट स्कूलों में EWS कोटे से ज़रूरतमंद बच्चों के लिए आरक्षित 25% सीट पर हो रहे आवेदन की जानकारी है। मिशन तालीम ने, बुलंदशहर के देवीपुरा, मौखेरा, और भूर गांव के पिछड़े इलाकों में जन जागरण चलाया और सैकड़ों बच्चों के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए फॉर्म/कागज़ात इकट्ठे किये। मिशन तालीम ने बुलंद शहर में लोकल वॉलंटियर्स की मदद से कम से कम 500 बच्चों के लिए आवेदन करने का टारगेट रखा है। आज़ादी की ज्योति जगाने वाले शहरों में से एक बुलंदशहर के शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ रहे समाज के बच्चों को भी शिक्षा का सामान अधिकार मिले, इस दिशा में मिशन तालीम की कोशिश जारी रहेगी।
- 17 March 2018: मिशन तालीम ने आज फरीदाबाद में अपने वालेंटेयरस की मीटिंग के साथ, विधिवत् रूप से EWS /BPL कैटेगरी में दाखिला के फ़ॉर्म भरने की शुरुआत कर दी है । इस मीटिंग में फरीदाबाद के विभिन्न इलाक़ों जैसे कि, तिलपत , राजीव कॉलोनी, संतोष कॉलोनी, श्रमिक विहार, बादशाह पुर, पलवली, भुआपुर, किसान मज़दूर कॉलोनी,पदम कालोनी, भूर कॉलोनी, बसेल्वा, ओल्ड फरीदाबाद, बाबा नगर , संत नगर, SGM नगर, डबुआ, राहुल कालोनी, लक्कर पुर, अजरौंदा, A. C. नगर, नंगला, सेक्टर 48, इत्यादि से वालेंटेयरस शामिल हुऐ। मिटिंग में फार्म भरने की बारिकयां एवं ज़रूरी कागजात के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सभी वालेंटेयरस को अपने अपने इलाके के बच्चों का फार्म भरने के लिए बलेंक फार्म भी दिये गये। अगले एक दो दिन में मुहल्ले /गांव वाइस साथियों के नाम और नमबर प्रकाशित कर दिए जाएंगे जिस से अधिक से अधिक अभिवाहक को फ़ॉर्म भरने मैं आसानी हो।
- 11 March 2018: शिक्षा के अधिकार कानून के तहत भारत के हर राज्य में EWS/DG (आर्थिक रूप से कमज़ोर/अलाभित वर्ग) केटेगरी के बच्चों का प्राइवेट स्कूलों में सुरक्षित सीटों पर एडमिशन के लिये आवेदन लिए जाते हैं। और यह हर राज्यों के सरकार की ज़िमेदारी है कि अपने राज्य के पिछड़े समाज को उनका अधिकार दिलाएं। दिल्ली में ये सुविधा ऑनलाइन है जहाँ मिशन तालीम के वॉलंटियर्स ने 15000 से अधिक फॉर्म भरा। जिसका ड्रा 16 मार्च 2018 तक आने की संभावना है। उत्तरप्रदेश में यही योजना विगत वर्षों की तुलना में थोड़ी सख्त नियमों के साथ लागु की गयी है। पहले एक आवेदन में अपनी पसंद से अधिक से अधिक 10 स्कूलों की चुनाव किया जा सकता था, लेकिन इस बार जिस वार्ड में आप रहते हैं केवल उसी वार्ड में मौजूद स्कूलों की ही चुन सकते हैं । इससे उन इलाकों के बच्चों को शिक्षा के अधिकार कानून का फायदा नहीं मिल पायेगा जहाँ स्कूलों की संख्या कम हैं या स्कूल है ही नहीं। मिशन तालीम के वॉलंटियर्स उत्तरप्रदेश में लगातार काम कर रहे हैं। अशोक विहार, लोनी (ग़ाज़ियाबाद) में आज की मीटिंग में शामिल होने बागपत से आये रहमान मिर्ज़ा और शहज़ाद क़ासमी ने अपने साथ लाये 195 फॉर्म जमा करवाये और इसी तरह से ग़ाज़ियाबाद (कैला भट्टा) से आये श्री अरशद और श्री साजिद जी ने 150 बच्चों के फॉर्म जमा करवाये। उत्तरप्रदेश के कई इलाकों में जनसम्पर्क जारी है, और इस साल भी हज़ारों बच्चों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तैयारी की जा चुकी है।
February 2018
- 18 फ़रवरी 2018: दिल्ली में EWS एडमिशन के लिये ऑनलाइन आवेदन अब अंतिम चरणों में है जिसकी अन्तिम तारीख 21 फ़रवरी है, लेकिन मिशन तालीम के कैम्पों में उमड़ते भीड़ से अंदाज़ लगाया जा सकता है कि अभी भी हज़ारों जरूरतमंद और गरीब माता पिता, शिक्षा के अधिकार के तहत अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा की स्कीम से वंचित रह जाएंगे। मिशन तालीम के वॉलंटियर्स, जो अधिकतर नौकरीपेशा या स्वरोजगार हैं, अपने एक दिन की छुट्टी को हज़ारों बच्चों के उज्जवल भविष्य की लिए समर्पित कर रहे हैं। मिशन "इस बार बीस हज़ार" में भाग ले रहे सैंकरो वॉलंटियर्स के कड़ी मेहनत से अब तक 14 हजार से ज्यादा फॉर्म भरे जा चुके हैं। मिशन तालीम, ने रविवार को दिल्ली के कुछ इलाकों जैसे त्रिलोक पुरी (20 ब्लाक, पुलिस चौकी के पास), गली नंबर 38, ज़ाफराबाद, गली नंबर -15, ब्रह्मपूरी, पीली मिट्टी, पुलिस चौकी, जनता कालोनी, गली नंबर 1, ज़ाफराबाद, सीलमपुर, और न्यू सीलमपुर पुलिया में पुरे दिन का कैंप लगाया और सैकड़ों फॉर्म भरे। वॉलंटियर्स के लागतार जन संपर्क का दूसरा और महत्वपूर्ण असर यह भी हुआ कि दिल्ली के इन्हीं मोहल्ले में पढ़े लिखे माता पिता ने मिशन तालीम के कैम्पों के अलावा खुद से ऑनलाइन आवेदन किया है। समाज में अगर बड़ा परिवर्तन चाहते हैं तो ऐसी ही छोटी छोटी कोशिशें करनी होगी।
- 11 फरवरी 2018: मिशन तालीम के कैम्पों में दिन भर लोगों की भीड़ लगती रही। हज़ारों की संख्या में गरीब और ज़रूरतमंद बच्चों के माता पिता को इन कैम्पों से सीधा फायदा लाभ मिल रहा है। ज़्यादातर माँ बाप को पहले से ही मिशन तालीम के जन जागरण अभियान के माध्यम से EWS एडमिशन स्कीम की जानकारी दी जा चुकी थी, इसलिए वॉलंटियर्स को ऑनलाइन आवेदन करने में काफी मदद मिल रही है। इसके अतिरिक्त, जिन माता पिता को ऐसे स्कीम की जानकारी किसी कारण से देर से मिली है, उन्हें भी आगे की प्रक्रिया या ज़रुरत के डॉक्युमेंट की लिए मार्गदर्शन दिया जा रहा है। मिशन तालीम ने अबतक 58 से अधिक कैम्प लगाकर रिकॉर्ड नंबर में गरीब बच्चों के लिए आवेदन किया है। रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में एक बार फिर से दर्जनों कामयाब कैम्प लगाया जैसे, पश्चिमी दिल्ली के प्रेम विहार, नंगली डेरी (नजफगढ), बलबीर विहार (रोहणी सेक्टर 20), पुरानी दिल्ली के झील क़साब पुरा, क़ुरेश नगर, नार्थ ईस्ट दिल्ली के चौथा पुश्ता रोड, गौतम विहार, गली नंबर 1, ज़ाफराबाद (सीलमपुर), जनता कालोनी, भागीरथी विहार (मुस्तफाबाद), जोहरी पूर (गोकलपुरी), गली नंबर 38 - ज़ाफराबाद, गली नंबर 2 - (नियर कल्याण सिनेमा) ब्रह्मपुरी, गली नंबर 15 - न्यू मुस्तफाबाद, मोंगा नगर (मुस्तफाबाद), नुरे इलाही कालोनी (यमुना विहार)।
- 4 फ़रवरी 2018: मिशन तालीम के लगाये गए EWS एडमिशन कैम्पों में महिलाओं की भीड़ से पता चलता है कि लोगों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है। महिलाएं जिस समाज में सशक्त भूमिका निभाती हैं, उस समाज में परिवर्तन आना सुनिश्चित हो जाता है। मिशन तालीम की जन जागरण अभियान जैसी कोशिशों और गलियों मोहल्ले में जाकर ऑनलाइन कैंप लगाने से महिलाओं को सीधी जानकारी मिलती है, और इन गरीब माता पिता में भी अपने बच्चों की अच्छे भविष्य की उम्मीद जगती है। मिशन तालीम अब तक 42 कैंप आयोजित कर चुकी है। रविवार को पश्चिमी दिल्ली में जे जे कॉलोनी, बवाना, बलवीर विहार (नजदीक रोहिणी सेक्टर 20), मीर विहार (किरारी), पुरानी दिल्ली में तुर्कमान गेट (हज हाउस के पीछे), साउथ दिल्ली में लाल कुआं, विशकरमा कालोनी (प्रहलाद पुर), नार्थ ईस्ट दिल्ली में गली नंबर 4, पुराना सीलमपुर, 42 ब्लॉक, न्यू सीलमपुर पुलिया , गली नंबर 20, सुभाष मोहल्ला (यमुना विहार), गली नंबर 15, न्यू मुस्तफाबाद, इनदरा चौक, (ज़ाफराबाद), न्यू करदम पुरी, गली नंबर 5 और शनि बाज़ार (कबीर नगर), फौजी डेरी, करदम पुरी, शास्त्री पार्क, क़ादरी मस्जिद इलाकों में 16 कैंप लगा कर सैकड़ो ज़रूरतमंद और ग़रीब बच्चों के लिये ऑनलाइन आवेदन किया।
January 2018
- 28 जनवरी 2018: मिशन तालीम के वॉलंटियर्स ने कई सामाजिक संस्थाओं की मदद से दिल्ली के कई इलाकों में सैकड़ों जरूरतमंद और बेहद ग़रीब बच्चों के लिये EWS केटेगरी में एडमिशन के लिए, लगभग 15 कैंप लगा कर ऑनलाइन आवेदन किया। हालाँकि दिल्ली में EWS केटेगरी में एडमिशन की प्रक्रिया को आसान और ट्रांसपेरेंट बनाया गया है लेकिन अभी भी गरीब, समाज में पिछड़े वर्ग के माता पिता के लिए अपने बच्चों का ऑनलाइन आवेदन करना एक कठिन कार्य है, इसके कई कारण हो सकते हैं। ऐसे में मिशन तालीम के वॉलंटियर्स अपना लैपटॉप और इंटरनेट के साथ इन गलियों और मोहल्ले में जाकर उनके लिए आवेदन करते हैं। और इस मिशन में समाज के हर तबके से पूरा सहयोग मिल रहा है जैसे इंजीनियर ग़ालिब अज़ीज़, राजेश रवि, एम के सिद्दीकी, शमीम अहमद, ज़ुबैर, आईटी प्रोफेशनल मुहम्मद मूसा, सुब्रमण्यम जी, श्री टुनटुन जी, बागपत से आये चौधरी राकिब, प्रिंसिपल अली हसन सैफ़ी, समाज सेवी डॉ मुश्ताक़, रफी सैफी, नसीम अली,अब्दुल ज़हूर, फ़िरोज़ खान, चार्टर्ड अकॉउंटेंट अबिद सिद्दीकी , नाज़िम और उनके कई दोस्तों ने पुरे दिन का सहयोग दिया। साउथ ईस्ट दिल्ली के शाहीन बाग़, जामिया नगर के अलावा नार्थ ईस्ट दिल्ली के शास्त्री पार्क, 21 नंबर गली, ब्रह्म पूरी, खड्डा कॉलोनी, गोतम पूरी, गौंडा. सुभाष मोहल्ला (यमुना विहार), विजय पार्क, नुरे इलही कालोनी (यमुना विहार), श्री राम कॉलोनी, खजूरी, गली नंबर 4, चांद बाग, मदीना मस्जिद, चाँद बाग, गाली नंबर 6, नेहरु विहार, मुस्तफाबाद, D 3, नेहरु विहार (मुस्तफाबाद), वाल्मीकि मंदिर, सुंदर नगरी, रिलायंस फ्रेश, सीमा पूरी, पीली मिट्टी, जनता कालोनी में कैंप लगा कर सैकड़ों फॉर्म भरे गए।
- 26 जनवरी 2018: गणतन्त्र दिवस के अवसर पर मिशन तालीम के वॉलंटियर्स ने, ज़रूरतमंद बच्चों के लिए EWS कैटेगरी में सैकड़ो आवेदन करके देश को सच्चा ट्रिब्यूट दिया। दक्षिणी दिल्ली की विभिन्न इलाकों, जैसे इस्राइल कैम्प, रंगपुरी पहाड़ी, औलया मस्जिद के सामने और दरगाह शरीफ, महरौली, हौज़ रानी, मदनगीर, दक्षिण पूरी, देवली गाँव, संगम विहार (2 कैम्प), जैतपुर, अबुल फज़ल इनकलेव, ओखला में लगभग दर्जनों टीम बना कर कैम्प लगाया और सैकड़ों फार्म भरे। शिक्षा के अधिकार के तहत , समाज के निचले तबकों तक इसका लाभ पहुंचे, उसके लिए मिशन तालीम का प्रयास लगातार जारी है। इसी कड़ी में दिल्ली सरकार के अधीन लगभग 1700 प्राइवेट स्कूलों में सुरक्षित 25% सीटों पर गरीब, और पिछड़े समाज के बच्चों के दाखिले को सुनिश्चित करने के लिए, गलियों मोहल्ले में अपना लैपटॉप, इंटरनेट ले जाकर वॉलंटियर्स कैंप लगा रहे हैं और उनके लिए आवेदन कर रहे हैं।
- 7 जनवरी 2018: दक्षिणी दिल्ली के जैतपूर एक्सटेंशन, डी ब्लाक में जन जागरण अभियान चलाया गया। लोगों को EWS कोटे से प्राइवेट स्कूल में होने वाले एडमिशन के बारे में जानकारी दी गयी। महिलाओं के सवालों के जवाब में, मिशन तालीम के कन्वीनर इकरामुल हक ने बताया की "पीला कार्ड (BPL कार्ड), गुलाबी (अंतोदय कार्ड) या ग्रीन कलर का स्मार्ट कार्ड में से कोई एक अगर किसी के पास है तो वो व्यक्ति इस स्कीम का फायदा ले सकता है", और दुसरे प्रश्न के उत्तर में यह भी जानकारी दी कि अगर किसी तरह का राशन कार्ड नहीं बना है तो 1 लाख से कम का इनकम सर्टिफिकेट बनवाना पड़ेगा।
December 2017
- 31 दिसंबर 2017: नार्थ ईस्ट दिल्ली के सीलमपुर की स्थिति दिल्ली के दुसरे बस्तियों से अलग नहीं हैं। पिछले साल, इन इलाकों में मिशन तालीम के वॉलंटियर्स ने बहुत सारे कैम्प लगाये थे, और बड़ी संख्या में जरूरतमंद बच्चों को दिल्ली के नामचीन स्कूलों तक पहुंचाने में कामयाब रहे थे। इस साल, लोगों की मिशन तालीम के वॉलंटियर्स से उम्मीदें बढ़ी हैं, जो आज के मीटिंग में शामिल महिलाओं के देख कर लगाया जा सकता है। सरकार की स्कीमें तभी कामयाब मानी जायेगी जब इसमें सम्माज का अंतिम व्यक्ति की भागीदारी हो। "शिक्षा का अधिकार" कानून के तहत समाज के अलाभित वर्ग (Disadvantage group) के लिए जो भी स्कीम दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सरकार में उपलब्ध है, उसकी सूचना जन जन तक पहुँचाने का बीड़ा मिशन तालीम के वॉलंटियर्स ने उठाया है। पछले कई सालों से अशिक्षा से लड़ाई में मिशन तालीम की वॉलंटियर्स के संख्या लगातार बढ़ रही है।
- 22 दिसम्बर 2017: पढ़े लिखे नौजवानो को समाजिक कार्यो से जोड़ने और दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश में बहुत जल्द EWS कोटे के दाखिले में मदद के लिए वॉलंटियर्स की संख्या बढ़ाने की नीयत से आज मिशन तालीम के कन्वीनर एकरामुल हक, जनाब खालिद खान (जॉइंट सेक्रेटरी, राज्यसभा), आबाद खान (मिशन तालीम, दक्षिणी दिल्ली), मो. मूसा (मिशन तालीम, फरीदाबाद), ने जामिया हमदर्द युनिवर्सिटी (Jamia Hamdard university, Delhi) के प्रोफेसर्स से मुलाकात की। हमदर्द युनिवर्सिटी इनजिनयरींग विंग के प्रोफेसर जनाब मो. अफसार आलम, प्रोफेसर रंजीत विश्वास, प्रोफेसर तबरेज़ ने मिशन तालीम के कोशिशों की भरपूर सराहना की और साथ ही आगे बढ़ कर हर तरह से मदद करने की ख्वाहिश जताई। छुट्टीयों के बाद आने वाले हफ्ते में इंजीनियरिंग विंग के 120 स्टूडेंट्स के साथ मिशन तालीम की इंटरैक्टिव मीटिंग के बाद डेडीकेटेड वालेंटेयरस की टीम बनायी जायेगी, जो दिल्ली की गलीयों और मोहल्ले में जाकर गरीब, पिछड़े, और ज़रूरतमंद बच्चों के लिए ऑनलाइन आवेदन करेगी।
- 20 दिसम्बर 2017: दिल्ली में EWS/DG एडमिशन स्कीम के तहत होने वाले दाखिले के लिए ऑनलाइन अप्लीकेशन शुरू होने वाली है। पिछले साल के अपेक्षा सत्र 2018-2019 के लिए लोगों ने मिशन तालीम से अधिक उम्मीद लगा रखी है इसलिए मिशन तालीम को ऑनलाइन आवेदन करने वाले वॉलंटियर्स की संख्या भी बढ़ानी पड़ेगी। पिछले साल मिशन तालीम के वॉलंटियर्स ने लगभग 60 कैम्प लगाये थे और 10 हज़ार से ज़्यादा जरूरतमंद बच्चों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जिसमें से 3 हज़ार से ज़्यादा बच्चों को दिल्ली के नामचीन स्कूलों तक पहुंचाने में कामयाब रहे थे। इस साल दिल्ली के हर इलाक़े में जनजागरण अभियान चलाया गया है और लोकल वॉलंटियर्स की मदद से 20 हज़ार से ज़्यादा बच्चों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का टारगेट किया है। स्वाभाविक है कि इस काम के लिए ज़्यादा से ज़्यादा ऑनलाइन आवेदन करने वाले वॉलंटियर्स की ज़रूरत है। और ख़ुशी की बात यह है कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के डीन फ्रोफेसर महताब आलम के अध्यक्षता में एक मीटिंग रखी गयी जिसमें यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ए. एस. सिद्दीकी, डॉ बादशाह आलम, आबिद हलीम, तौक़ीर अहमद, सुहैब अहमद, सिराजुद्दीन, इकबाल, एम. हसन, एस. किरमानी और JTA अध्यक्ष प्रो. मुशीर अहमद शामिल हुए। मिशन तालीम के कार्यों की सराहना करते हुए, प्रोफेसर ए. क्यू. अंसारी ने कहा "यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर माजिद जमील के नेतृत्व में वॉलंटियर्स की टीम तैयार की जायेगी, जो मिशन तालीम के साथ मिलकर ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन आवेदन करेगी।" इस ख़ास मीटिंग में मिशन तालीम के कन्वीनर इकरामुल हक़ के अलावा जामिया नगर के वॉलंटियर्सल आबाद खान, मोहम्मद खालिद, मोहम्मद ओवैस, नार्थ ईस्ट दिल्ली के वॉलंटियर अफसर सैफ़ी, साउथ दिल्ली के वॉलंटियर इम्तियाज़ अंसारी और फरीदाबाद के वॉलंटियर्स ग़ालिब अज़ीज़, शाहिद खान शामिल हुए।
- 17 December 2017: मिशन तालीम ने अपना जन जागरण अभियान जारी रखते हुए दिल्ली के खड्डा कालोनी, जैतपूर में मीटिंग की, जहाँ बड़ी तादाद में लोगों ने हिस्सा लिया। यहाँ लोगों ने प्रोग्राम के बाद सवाल जवाब के दौर में 12 वीं के बाद वीभिन्न कैरियर आप्शन के बारे में सवाल पूछे, यही जन जागरण अभियान की सफलता है कि लोगों में जागरूकता बढ़ी है।
- 16 December 2017: जामिया नगर (ओखला), नई दिल्ली, यूं तो पढ़े लिखे जागरुक लोगों का क्षेत्र माना जाता है, लेकिन ज़रुरतमंद बच्चों की तादाद दिल्ली के किसी दुसरे इलाके की तरह यहाँ भी कम नहीं है। पिछले कुछ सालों से मिशन तालीम के वॉलंटियर्स इन ज़रूरतमंद बच्चों के EWS कैटेगिरी में फ्री दाखिले के लिए लगातार कोशिश करते रहे है। और इस मुहीम को समाज के हर तबके से भरपूर मदद भी मिल रही है। खलिलुल्लाह मस्जिद के बाहर हो रहे सालाना जलसे में रहमते आलम ट्रस्ट की मदद से मिशन तालीम ने लोगों को EWS स्कीम, स्कालरशिपस , कैरियर आपशन के बारे में जानकारी दी । देश में बदलते हालात को देखते हुए, हमें हर मौके और प्लेटफार्म पर तालीम की बात करने की ज़रुरत है।
- 3 दिसम्बर 2017: प्राथमिक शिक्षा में बच्चों का मज़बूत आधार बनाने में महिलाओं का बड़ा योगदान रहता है। और मिशन तालीम की मेरठ की मीटिंग्स में महिलाओं का शामिल होना एक शुभ संकेत ही माना जाना चाहिए। उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में रह रहे पिछड़े और अत्यंत पिछड़े समाज के बच्चों में शिक्षा का स्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बाकी के शहरों से अलग नहीं है। मिशन तालीम, लोकल वॉलंटियर्स, तैयब अली, मो. शादाब, डॉ इरशाद, मौलाना सरताज क़ासमी और दुसरे कई साथीयों के मदद से मेरठ के पीलोखरी रोड, श्याम नगर, रौशनी कॉलोनी, नई बस्ती, हुमायूँ नगर और किठौर जनपद के बेहरौरा गांव में जन जागरण अभियान चलाया गया। उत्तर प्रदेश में अलाभित समूह और दुर्बल वर्ग के बच्चों का कक्षा-1/ पूर्व प्राथमिक कक्षा मे (सत्र 2018-19) EWS एडमिशन (Rule 12(1)(C)-UP) के लिए ऑनलाइन आवेदन की अधिसूचना निकलने वाली है। इसलिए मिशन तालीम के वॉलंटियर्स गलियों और मोहल्ले के जरूरतमंद बच्चों के माता पिता से मिलकर इस स्कीम से जुड़ी हर तरह की जानकारी दे रहे हैं। ताकि समय आने पर ऑनलाइन आवेदन करने में ऐसे परिवार की मदद की जासके।
November 2017
- 26 नवम्बर 2017: पश्चिमी उत्तरप्रदेश के हाथरस, सादाबाद जैसे जनपदों का आर्थिक महत्त्व होने बावजूद शिक्षा के स्तर में भारी गिरावट देखा गया है। पिछले साल, इस इलाक़े से शिक्षा के अधिकार के तहत उत्तर प्रदेश के बड़े नामचीन स्कूलों में पिछड़े और अलाभित समूह के बच्चों के लिए 25% आरक्षित सीटों पर भी कम आवेदन किया गया। जिसकी एक ही वजह है कि लोगों में जानकारी की कमी या स्कीम का सही प्रचार नहीं हुआ है। हालाँकि ये स्कीम उत्तरप्रदेश में 2009 से लागू है। मिशन तालीम का जन जागरण अभियान लोकल वॉलंटियर्स के मदद से हाथरस में चलाया गया। नौजवानों ने आगे बढ़कर गली मोहल्ले की ऐसे बच्चों की पहचान करने और लिस्ट बनाने का वादा किया। अतिपिछड़े समाज (SC/ST/OBC) में इस स्कीम की आवश्यकता को देखते हुए लोकल वॉलंटियर्स हर माता पिता से मिलकर इस स्कीम की जानकारी देंगे।
- 19 November 2019: यमुना पार के कई इलाकों में मिशन तालीम का जन जागरण अभियान जारी रहा। इन इलाकों में दिल्ली की बड़ी आबादी रहती है लेकिन लोगों में सूचना की भारी कमी है और यही कारण है कि सरकार की स्कीमों का लाभ, ज़रूरतमंद बच्चों तक नहीं पहुँच पाता। पिछले साल 2016-17 में दिल्ली में मिशन तालीम के वॉलंटियर्स के मदद से सैकड़ों कैम्पों लगाकर दस हज़ार से ज्यादा गरीब बच्चों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे गये, जिसका नतीजा यह हुआ कि आज कम से कम 3 हज़ार बच्चों का दिल्ली के नामचीन प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन हो गया है। इस साल, ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक कर, आवेदन की संख्या बढ़ाने की ज़रुरत है। इसलिए लगातार जन संपर्क अभियान चलाया जा रहा है।
- 12 नवम्बर 2017: दिल्ली सरकार जल्दी ही शिक्षा के अधिकार के तहत जरूरतमंद बच्चों के लिए, नामचीन प्राइवेट स्कूलों में आरक्षित 25% सीटों के लिए आवेदन करने का नोटिस जारी करने वाली है। ऐसे में मिशन तालीम के वॉलंटियर्स अधिक से अधिक लोगों तक नियम और शर्तों की जानकारी पहुँचाने का अथक प्रयास कर रहे हैं। ज्यादातर वॉलंटियर्स नौकरीपेशा हैं और रविवार का एक मात्र अवकाश का दिन भी समाज के ज़रुरतमंद तबकों के लिए समर्पित कर रहे है। रविवार को मिशन तालीम सुबह 10 बजे से रात के 10 बजे तक नार्थ ईस्ट दिल्ली के कई इलाकों में जन जागरण अभियान चलाया। अफसर सैफ़ी, नाज़िम इदरीसी,हाजी अरकम, मैडम शबाना, नौशाद सागर,अडवोकेट फुरकान, शमीम सैफी, मुबीन, सोहराब जैसे वॉलंटियर्स की लगातार जनसंपर्क के सहायता से शास्त्रीपार्क, वीर अब्दुल हमीद रोड, सुभाष मोहल्ला, विजय पार्क, नूरे इलाही, न्यू सीमापुरी, करदमपूरी में हज़ारों लोगों को EWS एडमिशन की विस्तृत जानकारी दी गयी। करदमपुरी के नोजवानो ने बड़े ही जोश से मिशन तालीम के साथियों का स्वागत किया और मिलकर ऑनलाइन आवेदन के लिये दिसम्बर 2017/जनवरी 2018 में लगाई जाने वाले कैम्प में सहयोग का भरोसा जताया है। "इसबार बीस हज़ार" नारा देनेवाले मिशन तालीम के कन्वेनर एकरामुल हक ने कहा के "समाज का निचला तबका सिर्फ जानकारी के कमी से पिछड़ जाये, ऐसा होने नहीं दिया जायेगा । ये हमसब का सामाजिक दायित्व है कि सरकारी स्कीमों और फायदे की जानकारीयों को गलियों मोहल्ले तक ज़रूरत मंदो को पहुँचाया जाये।"
- 5 नवम्बर 2017: मिशन तालीम संगम विहार K-ब्लाक के स्थानीय वॉलंटियर्स, आसिफ सैफ़ी, ज्योति वर्मा, सलमान, अली और उनके साथियों केे सहयोग से जन जागरण अभियान चलाया गया। पूरी टीम ने पिछले कुछ हफ़्तों से गलियों और मोहल्ले में घर घर जाकर पर्चियां बांटी, और मीटिंग में आने के लिए महिलाओं को प्रेरित किया। नतीजा बड़ी संख्या में महिलाओं ने मीटिंग में आकर EWS स्कीम की जानकारी ली और अधिक से अधिक संख्या में बच्चों का ऑनलाइन फॉर्म भरने में सहयोग का वादा किया। K-ब्लाक के इस इलाके में हालाँकि कई समस्याएँ हैं फिर भी अपने बच्चों के भविष्य के लिए अतिपिछड़े और अनुसूचित जाती वर्ग के माता व पिताओं का उनके घरों से इस तरह आगे आना एक सराहनीय कदम है। मिशन तालीम के वॉलंटियर्स दिल्ली के इन कॉलोनियों में कैम्प लगा कर बच्चों का ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे। स्थानीय वॉलंटियर ज्योति वर्मा ने मिशन तालीम के कार्यों से जुड़ने पर हर्ष व्यक्त किया और कहा कि इसी तरह से लगातर प्रयास जारी रहा तो कुछ वर्षों के भीतर सैकडों ज़रूरतमंद बच्चों को शिक्षा के अधिकार के तहत उनका हक़ दिला सकेंगे।
October 2017
- 29 अक्टूबर 2017: मौलाना आज़ाद फाउंडेशन का अल्पसंख्यक छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप पर सरकार द्वारा प्त्येक वर्ष लाखों रूपये का आवंटन होता रहा है, इसके बावजूद ज़रूरतमंद बच्चों तक ये स्कॉलरशिप नहीं पहुँच रही है। इसके कई कारणों में से एक, सरकार द्वारा ऑनलाइन आवेदन की शर्त है। इसलिए मिशन तालीम के वॉलंटियर्स ने उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, दिल्ली इत्यादि कई इलाकों में जाकर ना केवल लोगों को जागरूक किया बल्कि लगभग 5000 से ज़्यादा छात्राओं के लिए ऑनलाइन आवेदन किया। दक्षिणी दिल्ली खासतौर पर महरौली, संगम विहार और परहलाद पूर जैसे इलाकों में 11th और 12th में साइंस स्ट्रीम का उपलब्ध न होना एक बड़ी समस्या है जिसे मिशन तालीम सही फोरम में उठायेगी, और इस समस्या का समाधान के लिए प्रयत्नशील है। इसके अतिरिक्त, दक्षिणी दिल्ली के प्रहलादपुर गाँव में शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत दिल्ली के प्रतिष्ठित स्कूलों में छोटे बच्चों के मुफ़्त नामांकन के लिए लोगों में जागरूकता अभियान चलाया। शिक्षा के क्षेत्र की महत्वपूर्ण जानकारियाँ लोगों तक इसलिए भी पहुंचना ज़रूरी है क्योंकि शिक्षा के बिना विकास का कोई महत्व नहीं है। मिशन तालीम का सतत प्रयास यह रहा है कि कैसे समाज को शिक्षा के प्रति अधिक से अधिक जागरूक किया जाये, और समाज का अंतिम व्यक्ति शिक्षा का महत्व समझ सके।
-
15 October 2017: मिशन तालीम की दो दिनों का जन जागरण अभियान, पश्चिम उत्तरप्रदेश के कई इलाकों में चलाया गया। एक के बाद एक कई मीटिंग आयोजित कर, लोगों को ना केवल शिक्षा के महत्व को समझाया, बल्कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न स्कीमों के बारे में जागरूक किया। पहले दिन शनिवार 14 अक्टूबर को बागपत और मुज़फ्फरनगर जनपद के कासिमपुर खेड़ी, बोपरा, मिलाना, कल्याणपुर, दुर्गनगर गढ़ी, निरमानी, तावली में लोकल वॉलंटियर्स की मदद संपन्न हुई। वहीँ दुसरे दिन भी रविवार 15 अक्टूबर को शामली, बिरल बागपत शामली रोड, बड़ौत शहर, बाल्मीकि कॉलोनी बड़ौत में जन जागरण अभियान का मैराथन दौरा जारी रहा। बाल्मीकि कॉलोनी में लोगों से बात करते हुए मिशन तालीम के कन्वेनर इकरामुल हक़ ने कहा, "समाज को शशक्त बनाना है तो शिक्षा ही एक मात्र साधन है, शिक्षा की हर एक योजनाएं ज़रूरतमंद बच्चों तक पहुँचाना हमसब का कर्तव्य है, अन्यथा ये योजनाएं कागज़ी बन कर रह जाती हैं"। समाज के पिछड़ेपन के बात करते हुआ आगे कहा, "कई लाभकारी स्कीमें पहले से ही उपलब्ध है लेकिन लोगों को इसकी जानकारी ही नहीं है।"
September 2017
- 24 सितम्बर 2017: मिशन तालीम का जण जागरण अभियान आज गाज़ियाबाद के कैला भट्टा इलाक़े में पहुंचा। यहाँ बड़ी तादाद में महिलाओं और बच्चों ने इस प्रोग्राम में हिस्सा लिया। आज भी समाज के पिछड़े तबके का दर्द रखने वाले और बच्चों के मुस्तकबिल की फिक्र करने वाले लोग मौजूद हैं। मौलाना अदनान मुर्सलीन क़ासमी और मौलाना साजिद साहेब ने दिन रात मेहनत कर गाज़ियाबाद की एक एक मदरसा/मस्जिद और गलियों में लोगों को जागरूक करके 150 से ज़्यादा 9वी से 12वी कलास के छात्राओं के इनकम सर्टिफिकेट और दूसरी कागज़ात तैयार कराये, जिनका आज के प्रोग्राम में मौलाना आजाद स्कालरशिप के तहत आनलाइन फार्म भरे गये। वहीं ज़िला बागपत के नौजवान साथी रहमान मिर्जा ने भी पूरे ज़िला से मेहनत कर के 50 से ज्यादा फार्म जमा कराये। आने वाले महीनों में मिशन तालीम के वालेंटेयरस पूरी तैयारी के साथ न सिर्फ गाज़ियाबाद बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में ग़रीब और ज़रूरतमन्द बच्चों का बड़े बड़े और नामचीन प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा के अधिकार के तहत फ्री दाखिला कराने में मदद करेगी।
- 17 सितम्बर 2017: दिल्ली के दूर-दराज़ के इलाक़ों और सघन कालोनियों में शिक्षा से जुड़े स्कीमों के जानकारी की कमी है। इन जगहों में रहने वाले मज़दूरों/मेहनतकश लोगों के बच्चों को भी शिक्षा के अधिकार के तहत उनका हक़ मिले, इसी कोशिश में मिशन तालीम की टीम ने पश्चिमी दिल्ली के बलवीर विहार (रोहिणी सेक्टर 20) में जन जागरण अभियान चलाया। लोकल वॉलंटियर शम्शे आलम के साथ कई लोगों ने आगे बढ़ कर अमन विहार, करण विहार, सुल्तान पुरी, रिठाला जैसे इलाकों की ज़िम्मेदारी ली ताकि मुहल्ले के छोटे बच्चों (3 से 6 साल) का लिस्ट बनाया जा सके और साथ ही दाखिले के लिए ज़रूरी कागज़ात तैयार किये जा सके।
- 10 सितम्बर 2017: मिशन तालीम ने खतौली, बुढ़ाना और मुज़फ्फरनगर के अलग अलग इलाक़ों में जन जागरण अभियान के तहत एक के बाद एक मीटिंग करके लोगों को RTE और EWS स्कीमों प्रति जागरूक किया। "मुज़फ्फरनगर और मेरठ, सही मायनों में शहीदों की धरती है, और यही से शुरू हुई तहरीक़ों ने मुल्क को आज़ादी दिलाई" - मिशन तालीम के कन्वीनर, इकरामुल हक़ ने लोगों से बात करते हुए कहा, "वक़्त की नज़ाकत को देखते हुए अगर तालीम की तहरीक भी इस इलाके में लगन से चलाई जाये तो ये देश और समाज की तस्वीर बदल सकती है। क्यूंकि शिक्षा ही एक माध्यम है जो समाज को जोड़ कर देश की तरक्की का रास्ता दिखता है।" मिशन तालीम का जन जागरण अभियान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुढ़ाना के कई इलाकों में चलाया गया। RTE (शिक्षा के अधिकार) के तहत कैसे सौ फीसदी ज़रुरतमंद बच्चों को भी शिक्षा में बराबरी का हक़ मिले इस पर चर्चा किया गया। इस साल के अंत से नर्सरी से पहली कक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा। और इसलिए लोकल वॉलंटियर्स तैयार किये जा रहे हैं जो बुढ़ाना के नयी बस्ती, जामा मस्जिद, मेन बाजार एरिया, खतौली से लेकर मुज़फ्फरनगर शहर के पिछड़े इलाकों में जाकर ज़रूरतमंद बच्चों की लिस्ट तैयार करेंगे ताकि उनके लिए आवेदन किया जा सके।
August 2017
- 20 अगस्त 2017: मिशन तालीम ने रोशन भविष्य (NGO) के सहयोग से अपना जन जागरण अभियान, उत्तर पूर्वी दिल्ली के ब्रह्मपुरी, न्यू सीलमपुर इलाके में चलाया । जन जागरण अभियान के तहत अविभावकों को इस बात पर जागरूक किया गया कि कैसे शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत विभिन्न स्कीमों का लाभ उठा कर, बच्चों का दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन दिला सकते हैं। और वह कौन कौन सी ज़रूरी कागज़ात हैं जो EWS स्कीम के लिए अनिवार्य हैं, ताकि समय रहते उन कागजातों को बनवाया जा सके। पिछले साल की तरह इस साल भी मिशन तालीम के वॉलंटियर्स दिल्ली के इन कॉलोनियों में कैम्प लगा कर, बच्चों का ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे। अधिकतर माता पिता अशिक्षित हैं, जिन्हें ऑनलाइन सिस्टम की जानकारी नहीं है, और जिन्हें थोड़ी बहुत जानकारी हैं, वह भी ऑनलाइन अप्लाई नहीं करा पाते। इसलिए लोकल वॉलंटियर्स की टीम तैयार की जा रही है। इसी क्रम में रोशन भविष्य की टीम, मिशन तालीम के साथ मिलकर ब्रह्मपुरी में कैंप लगाएंगे, जिससे ज़्यादा से ज़्यादा माता पिता को इसका लाभ मिल सके।
- 15 अगस्त 2017: मिशन तालीम के साथियों ने आज फरीदाबाद जिले के खोरी जमालपुर गांव में माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के साथ मिलकर बड़े हर्ष उल्लास के साथ 71 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस अवसर पर तिरंगा फहराया गया और लड़कियों की शिझा पर विशेष ध्यान देने पर ज़ोर दिया गया। समारोह का मुख्य आकर्षण गांव में इसी महीने जन्मी एक पुत्री ओर उसकी माँ को विशेष रूप से सम्मानित करना रहा। जिसके द्वारा बेटी के जन्म को एक विशेष अवसर के रुप में मनाये जाने का सन्देश दिया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किया गया।
- 13 अगस्त 2017: मिशन तालीम ने 2017 में सैकड़ों कैम्प लगा कर ना सिर्फ EWS एडमिशन के बारे में लोगों को जागरूक किया बल्कि दसियों हज़ार बच्चों का ऑनलाइन आवेदन किया, नतीजा यह रहा कि आज हज़ारों ज़रुरतमंद बच्चों को स्कूलों में EWS के तहत दाखिला मिल चुका है। मिशन तालीम इन बच्चों और इनके माता पिता से लगातार संपर्क में रहकर उनका हौसला बढ़ाती है और यह counselling करती है कि किसी भी हालत में बच्चों का ड्राप आउट ना होने दें । इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए, दक्षिणी दिल्ली के विश्वकर्मा कॉलोनी (लाल कुआँ, प्रहलादपुर) में आज जन संपर्क किया। जहाँ माता पिता ने अपनी अपनी शिकायतें और सुझाव मिशन तालीम के वालंटियर्स के साथ साझा किया। ज्यादा तर स्कूल से फ्री युनीफारम और किताबों का प्रावधान होने के बावजूद यह सुविधा स्कूलों द्वारा न देने की शिकायत आ रही है वॉलंटियर्स का एक समूह, स्कूलों से संपर्क कर उन अभिवकों के लिए फ्री पाठ्यक्रम और ड्रेस की व्यवस्था कराएगी। मिशन तालीम के कार्यों का प्रसंशा करते हुए लालकुआं, चुंगी नं 2 के निवासी राकेश यादव ने कहा, "मुझे तो मिशन तालीम के कैंप में आकर पता चला कि हमारे बच्चे भी प्राइवेट स्कूलों में पढ़ सकते है, इन्होंने मेरे बच्चे का ऑनलाइन फार्म अप्लाई किया, फिर ड्रा के बाद मेरे साथ स्कूल जाकर एडमिशन भी करवाया और आज स्टेनफोर्ड पब्लिक स्कूल, बदरपुर (नई दिल्ली) में पढ़ रहा है।" ऐसे कई जरूरतमंद बच्चों का सपना इसलिए साकार हो सका क्यूंकि इनके माता पिता तक EWS एडमिशन की स्कीम की जानकारी सही समय पर पहुँच सकी।
- 06 August 2017: शिक्षा के क्षेत्र में दर्जनों सरकारी योजनाएं ज़रुरत मंद बच्चों तक इसलिए नहीं पहुँच रही क्यूंकि जमीन पर सही ढंग से उन योजनाओं का प्रचार प्रसार नहीं हो रहा है। जानकारियों की कमी और कई बार अविभावक की उदासीनता की वजह से बच्चे अच्छी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते। मिशन तालीम के "जन जागरण" मुहीम के तहत, गाँव दीनपुर, बिजवासन (नजफगढ़) के ज़िम्मेदार नागरिकों से मुलाकात की और शिक्षा के अधिकार के बारे में जागरूक किया। समाज के गरीब मज़दूर और अलाभित वर्ग के बच्चों को भी शिक्षा का सामान अधिकार प्राप्त हो, और उन्हें कैसे शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ा जाए, इस विषय पर विचार विमर्श किया गया। ज़िम्मेदार की एक टीम, उन ज़रुरत मंद बच्चों का पहचान करेगी और उनके माता पिता को EWS एडमिशन के अंतर्गत नामांकन करवाने में मदद करेगी।
July 2017
- 23 July 2017: मिशन तालीम का "जन जागरण अभियान" प्रेम विहार, नंगली डेरी (पश्चिमी दिल्ली) पहुंचा। समाज के ज़िम्मेदार लोगों ने मिशन तालीम के कार्यों की ना केवल सराहना की बल्कि बच्चों को स्कूलों में एडमिशन करवाने का वादा किया। इसके अतिरिक्त जॉब ओरिएंटेड कोर्स के बारे में जानकारी दी गयी। मीटिंग में शामिल लोगों के सवालों के जवाब देते हुए इकरामुल हक़ ने कहा कि आज कल मेडिकल टूरिज्म का दौर है और इस क्षेत्र में 20 फीसद की दर से हर साल नौकरियों की संख्या बड़ रही है। इसलिए 12th के बाद बच्चों को पैरामेडिकल डिप्लोमा के आप्शन की तरफ ध्यान देने की ज़रूरत है।
-
16 July 2017: दक्षिणी दिल्ली के खरक गाँव (सतबरी, छत्तरपुर रोड) में मिशन तालीम का जन जागरण अभियान शुरू हुआ। शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न स्कीम्स जैसे EWS दाखिले, स्कालरशिप इत्यादि की जानकारी दी। समाज के जिम्मेदार नागरिकों ने इस मुहीम में हिस्सा लिया और इस प्रयास को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।यहां ज़िम्मेदार लोगों ने नौजवानो की एक टीम भी तैयार करने का वादा किया जो आने वाले समय में मिशन तालीम के साथ मिलकर काम करेगी।
- 10 July 2017: मिशन तालीम के वालंटियर की लगातार मेहनत का नतीजा है कि दिल्ली के हर कोने से आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों का नामचीन स्कूलों में एडमिशन हो रहा। पुरानी दिल्ली से मिशन तालीम के नजमुल हसन और दूसरे साथियों ने इन बच्चों का दाखिला EWS कैटेगरी में कराया.
- 9 July 2017: मिशन तालीम की एक और कामयाब मीटिंग, C 3, जामा मस्जिद, नंद नगरी (यमुना पार), दिल्ली में हुई। इलाके के ज़िम्मेदार और मस्जिद कमिटी के लोग शामिल हुए। मीटिंग में लोगों ने माना कि समाज के पिछड़ेपन और मुल्क में तेज़ी से बदल रहे हालात पर अफ़सोस जताने के बजाये एक कदम तालीमी बेदारी के तरफ उठाना पड़ेगा। हाँ ये सच है की कई मसले समाजी और सियासी तौर पर हल किये जा सकते हैं, लेकिन हमारे बच्चों को कोई और स्कूल तक नहीं ले जायेगा, ये काम तो हमें खुद ही करना पड़ेगा । सोचिये ज़रा, क्या कोई और रास्ता है? आइए इस तहरीक में आज ही शामिल हों।
May 2017
- 14 मई 2017: मिशन तालीम का कारवां पश्चिम उत्तर प्रदेश के खतौली (मुज़फ्फरनगर) पहुंचा। भारत के 1857 की पहली ग़दर से लेकर कई इतिहासक घटनाओं का गवाह रहा ये क्षेत्र, आज शिक्षा के मामले में पिछड़ गया है। इसलिए EWS एडमिशन स्कीम के प्रचार प्रसार की अहमियत बढ़ गयी है। इसी कड़ी में, मिशन तालीम की टीम खतौली में अलग अलग मुहल्लों, खतौली, नई बस्ती, इस्लाम नगर, सादिक़ नगर, सफरान नगर, शराफत नगर, गैस गोडाउन, में जाकर लोगों को तालीम की ज़रूरत और अहमियत से जागरूक किया और हज़ारों फॉर्म बांटे।
- 7 मई 2017: मिशन तालीम के तहरीक के तहत 7 मई इतवार को अबू बकर मस्जिद पीर बहाउद्दीन, बुलन्दशहर रोड, कोटला शादात, हापुड में सुबह 9:00 बजे से 4 बजे बजे तक अवामी मिटिंग की गयी,जिसमें मिशन तालीम के वालंटियर्स दिल्ली से तशरीफ लाये। सौ के सौ फीसद बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रयास के तौर पर नर्सरी व प्रथम कक्षा के बच्चों के आरटीई के तहत EWS केटेगरी में फ्री दाखिले के सैकड़ो फार्म निशुल्क भरवाए गये,तथा बच्चों और अभिभावकों को सरकारी स्कीमों एवं स्कॉलरशिप की जानकारी दी। 10वीं तथा 12वीं के बाद कैरियर ऑप्शन के बारे में बताया। समाज में तालीमी मेंयार को बढ़ाने के लिए तालिमी बेदारी प्रोग्राम लगातार, दिल्ली, हरियाणा मोदीनगर, बड़ौत बागपत मुरादनगर, गाजियाबाद, हाथरस, हापुड़, झांसी, एटा और उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों, शहरों में एक साथ मिशन तालीम के साथियों द्वारा चलाया जा रहा है। बड़ी तादाद में औरतों में बच्चों के शिक्षा /तालीम के लिए बढ़ता रुझान यकीन दिलाता है कि बदलाव ज़रूर आयेगा।
April 2017
-
30 April 2017: मिशन तालीम ने सौ फीसद बच्चों को स्कूल भेजने की तहरीक को आगे बढ़ाते हुए आज मौलाना आजाद इन्टर कालेज, मुरादनगर में कालेज की छात्राओं को सम्बोधित किया और उन्हें 12 वीं के बाद अलग अलग कैरीयर आप्शन के बारे में जानकारी दी। साथ ही आदर्श नगर चौपला में मिटिंग कर उत्तर प्रदेश में हो रहे EWS Admission की जानकारी दी और मौके पर फ़ॉर्म भरे।
- 30 April 2017: Mission Taaleem's post EWS Admission camp at Buland Masjid, Shashtri Park, East Delhi. Taking grievances of parents and providing solutions for the problems faced in admission procedure in schools.
- 21-22 April 2017: मिशन तालीम एक बड़े मुहीम को लेकर उत्तर प्रदेश के बागपत ज़िले के बड़ौत, छपरौली, ईदरीशपुर, औसिका, बड़का, हिलवाड़ी, शिकोहपुर,जलालपुर, करकरी, मुकुंदपुर, राठौरा, किरठल, अशरफाबाद थल में लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया और खास तौर पर EWS स्कीम की जानकारी दी। ज़रूरतमंद बच्चों का शिक्षा के अधिकार के तहत उत्तर प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में 25% सीट सुरक्षित है। लेकिन जानकारी के अभाव के कारण गरीब बच्चों इसका फायदा नहीं उठा पाते। मिशन तालीम के वॉलंटियर्स ने गांव गांव जाकर लोगों को फॉर्म बांटे और भरने में अविभावकों की मदद की। इन्हीं छोटी छोटी मगर लगातार कोशिशों से ही देश के तरक्की के सफर में समाज के दुर्बल और कमज़ोर समूह को शामिल किया जा सकता है।
- 16 April 2017: 134A के अन्तर्गत हरियाणा में EWS एडमिशन के लिये परीक्षा में पास या डिसक्वालिफाई हुए बच्चों के माता पिता को आगे अपने हक़ की लड़ाई कैसे लड़नी है, इस मुद्दे पर मिशन तालीम के वालंटियर अभिभावकों से बात किया और जानकारियां दी। मिशन तालीम के वालंटियर्स हमेशा गरीब बच्चों के हक़ की लड़ाई लड़ते रहेंगे।
- 9 April 2017: मिशन तालीम ने फरीदाबाद के अलग अलग इलाकों में EWS एडमिशन कैंप लगाया, लोगों को कई सरकारी स्कीम के बारे में जानकारी दी और माता पिता को फॉर्म भरने में मदद की। आज का पहला कैम्प कुरैशीपुर गाँव में और दूसरा सतबीर हुड्डा जी (टीम "2 जमा 5" के कॉन्वेनर) के साथ संत नगर में।
March 2017
- 26 मार्च 2017: मिशन तालीम की कोशिशों लगातार जारी है। फरीदाबाद के दो अलग अलग इलाकों में कैम्प लगा कर, जरूरतमंद बच्चों के माँ बाप को 134A EWS/BPL एडमिशन स्कीम की बारीकियां साझा किया। और सैकड़ों फर्म SGM नगर और सेक्टर 31 (बंगाल सूटिंग) में बाँटे गये।
-
19 मार्च 2017: एडमिशन 134A नियमावली के तहत प्रावेट स्कूलों में EWS कोटे में फ्री दाखिले पाने के लिए फार्म फिलीन्ग कैम्प 9 बजे बड़खल गाँव, फरीदाबाद में और दूसरा 12 बजे अज्जी कॉलोनी, बल्लभगढ़ में लगाया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने विशेष रूप से महिलाओं ने इस कैंप का लाभ उठाया।
- 12 मार्च 2017: आज रविवार 12 मार्च को शिव मंदिर के पास भूर कालोनी सेक्टर 29 फरीदाबाद में प्रावेट स्कूलों में EWS कोटे के तहत फ्री दाखिले पाने के लिए फार्म फिलीन्ग कैम्प लगाया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने विशेष रूप से महिलाओं ने इस कैंप का लाभ उठाया। यह भी बात सामने आई कि बहुत सारे लोग डोमिसाइल, जन्म प्रमाणपत्र जैसी शर्तों के कारण इस स्कीम का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।
- 5th March 2016: मिशन तालीम का एक और मिशन "इस बार दस हज़ार" फरीदाबाद में शरुआत हुई। हरियाणा सरकार के शिक्षा के नियम 134A के तहत वर्ग 2 से 12वीं तक BPL/EWS केटेगरी के बच्चों का फरीदाबाद के प्राईवेट स्कूलों में फ्री दाखिले होनी है। संत नगर और श्रमिक विहार में मिशन तालीम के वॉलंटियर्स ने कैंप का आयोजन किया।
- 4th March 2016: Mission Taaleem held a meeting at Gandhi peace foundation ITO, New Delhi of important organisers from across DELHI who were instrumental in filling more than 10,000 EWS Admission forms and organised Camp's in their locality. Ekramul Haque, national convenor of Mission Taaleem, shared Does and Don'ts to be followed by volunteers after draw of lots. Most of the guardian would seek help with regards to admission procedure, so organizers should be prepared to help poor parents.
February 2017
-
5 फ़रवरी 2017: मिशन तालीम के वॉलेंटियर्स ने एक बार फिर साउथ और नार्थ ईस्ट दिल्ली के कई इलाकों में EWS/DG ऑनलाइन आप्लीकेशन के लिए कैंप लगाये। महिलाओं की ज़्यादा तादाद में भागीदारी लेने से इस मिशन को उम्मीद से ज़्यादा कामयाबी मिल रही है। सैंकडों बच्चों के माता पिता ने गौतमपुरी, अबुलफजल एन्क्लेव, जामिया नगर, शास्त्री पार्क, ज़ाफराबाद, पक्की खजुरी, मोंगा नगर, चौथा पुश्ता के कैम्पों में पहुँच कर जानकारी ली और आवेदन किया।
- 8 Feb 2017: Delhi Sikh Gurudwara Management Committee invited Mission Taaleem to organize EWS/DG Admission camp on the occasion of Job Fair at Gurudwara Rakabganj, Parliament House, New Delhi.
- 12 February 2017: Again it was historical day of Mission Taaleem. Huge crowd, especially women came forward to avail this opportunity. They are really needy और मिशन तालीम के वॉलेंटियर्स की मेहनत उन गरीब बच्चों का हक़ दिलवाने में कामयाब होगी। Camps: Sangam Vihar and Abul Fazal Enclave (South Delhi), Wazirabad village (North Delhi), Jyoti Colony, Shahadra, (North East Delhi).
- 26 फ़रवरी 2017: EWS/BPL एडमिशन (नियम 134A , शिक्षा अधिनियम, हरियाणा सरकार) के लिए मिशन तालीम की बैठक, किसान मजदूर कॉलोनी, सेक्टर 29, फरीदाबाद में हुई। इस मीटिंग में गाँव बुआपुर, तिलपट, टिकावली, सदपुरा दौलताबाद, बढ़कल, लकड़पुर, SGM नगर, संत नगर, बाबा नगर, बल्लभगढ़, भूर एंव बसेलवा इत्यादि से वॉलंटियर्स ने हिस्सा लिया। इस साल भी हर एक मोहल्ले गाँव में वॉलंटियर्स की ज़िम्मेदारियाँ तय की गयी, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा ज़रूरत मंद बच्चों तक उनका हक़ पहुँचाया जा सके। जल्द ही मोहल्ले/गाँव/इलाके वाईज ज़िम्मेदार वॉलंटियर्स के नाम जारी किये जाएंगे।
January 2017
-
15 January 2017: मिशन तालीम की कोशिश लगातार जारी है। हमारा नारा है अबकी बार दस हजार, और उसी ओर कदम बढ़ाते हुए आज मिशन तालीम के वोलेंन्टीयर्स ने EWS/DG कैटेगिरी के एडमिशन के लिए यमुना पार के इलाकों में तीन जगहों पर कैम्प लगा कर सैकड़ों फार्म आन लाइन भरा। कैंप 1: नार्थ गोंडा, कैंप 2: सुभाष मोहल्ला, कैंप 3: मोहनपुरी। 14 जनवरी 2017: EWS/DG एडमिशन के लिए कैंप। 1. मेहरौली, 2. तुग़लकाबाद, 3. लाल कुंआ।
- 21 January 2017: Mission Taaleem's volunteers are dedicatedly working on mission "इस बार दस हज़ार". Delhi govt is accepting online applications for EWS/DG category admission in Pvt School, and volunteers are helping the needy parents in this regard. Camps: 1. Mustafabad North East Delhi, 2. Turkman Gate, Old Delhi.
- 22 January 2017: Huge huge response of people!! Particularly women came out of their homes for filling EWS admission online forms. We held successful camps in North East Delhi, like Chand Bagh, Gali no. 7, Chand Bagh, Kabir Nager, New kardam Puri, New Seelampur, Chautha Pushta, Jauhri Pur Ext.
- 26 जनवरी 2017 को इस सदी की जनवरी की सबसे ज्यादा बरसात होने के बावजूद Mission Taaleem Jehangir Puri और mission taaleem Kirari, Mundka, Meer Vihar के साथियों ने बरसात ओर करकराती ठंड की परवाह किए बेगैर EWS कैंप को कामयाब बनाया और सैंकरो ज़रूरत मन्द बच्चों के दाखिले के फार्म भरे गये।
- 28 जनवरी 2017: मिशन तालीम के वॉलेंटियर्स, दक्षिणी दिल्ली के मदनगीर, दक्षिणपुरी और अबुल फज़ल इनकलेव, जामिया नगर में EWS Admission का कैंप आयोजित किया। "इस बार दस हज़ार" मिशन कामयाबी के रास्ते पर लगातार बढ़ता जा रहा है।
- 29 जनवरी, 2017 “इस बार दस हज़ार '' का मिशन कामयाब सफ़र की ओर मिशन तालीम के volunteers ने अपनी छुटिृयों का पूरा-पूरा इस्तमाल करके दिल्ली के दूर-दराज़ इलाकों में ज़रूरत मन्द बच्चों के लिए EWS दाखिलें का on-line form भरा। एक ही दिन में इतनी सारी जगहों पर कैंप लगाना नीचे दिए गए मिशन तालीम के साथियों के सहयोग के द्वारा हो पाया 1. गाँव मंडोली (श्री सुभाष भदूरिया); 2. न्यू सीमापुरी (हाज़ी अरकाम); 3. सुन्दर नगरी (Md. Aqueel); 4. सीलमपुर (Md. Azhar); 5. जाफ़राबाद (शाह आलम); 6. श्रीराम कलोनी, कच्ची खज़ूरी (हाज़ी रशीद); 7. जनता कलोनी (आफ़ताब फाजल); 8. Kadiri Masjid, जाफ़राबाद (अफज़ल सिदीकी); कैंप में हज़ारों की संख्या में फार्म भरे गए। इसको कामयाब बनाने में मिशन तालीम की केन्द्रीय टीम के साथ श्री अफसर सैफी, नाज़ीम इदरीसी, शमशाद मसूदी, नौशाद सागर, नासिर एवं अन्य साथियों की अहम भूमिका रही।
December 2016
-
18 दिसंबर 2016 (1:00 PM): मिशन तालीम की मुहीम इस कदर रंग लायी कि मोदी नगर के एक वालेंटियर ने इंजीनियरिंग के बाद अपने गाँव कलछीना के हर बच्चे को तालीम से जोड़ने का बीड़ा उठाया। पहले इन्होंने स्कूल खोला और कई ज़रुरत मंद बच्चों को उसमें दाखिला दिया। इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए आज H D इण्टर स्कूल की बुनियाद रखी और मिशन तालीम की पूरी टीम इस मौके पर पहुँच कर उनकी हिम्मत अफ़ज़ाई की। शाम 6:00 PM: गाँधी पीस फ़ाउंडेशन, ITO, Delhi में खुदाई खिदमतगार संस्था द्वारा मिशन तालीम को शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के कारण सम्मानित किया गया.
-
17 Dec 2016: Mission taaleem team participated today at All India Muslim Majlis-e-Mushawarat meeting at Jamia Nagar DELHI . Mission Taaleem has decided "इस बार दस हज़ार", that is the mission to facilitate the poor parents and needy/deprived students for admission in private school under EWS category.
- 11 दिसम्बर 2016: मिशन तालीम और बामसेफ के कार्यकर्ताओं के कोर ग्रुप की मीटिंग SGM Nagar, सेक्टर 49, फरीदाबाद में हुआ। हरियाणा सरकार द्वारा चलाये जा रहे, EWS./ BPL केटेगरी के अन्तर्गत नामचीन प्राइवेट स्कूलों में दाखिले की स्कीम, किस तरह ज़रुरतमंद बच्चों तक पहुंचे, इसपर विचार विमर्श किया गया और तुरंत एक टीम गठित की गयी जिससे ज़रूरतमंद बच्चों और परिवारों को चिन्हित कर उन्हें ज़रूरी कागज़ात बनवाने में मदद किया जा सके।
-
4 दिसंबर 2016: मिशन तालीम की एक और कामयाब मीटिंग जहाँगीरपूरी (EE ब्लाक) दिल्ली में हुई, जहाँ सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती अनीता भारती और सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुनहरी,आकाश लाल, मास्टर हनीफ, Dr नसीम, ministry of minority affairs के मो इमरान जी और मुन्ना खान ने वॉलेंटियर्स को संबोधित किया और EWS कैटेगोरी में जरूरतमंद बच्चों के एडमिशन के लिए उनके माँ बाप की हर प्रकार से मदद पहुँचाने का भरोसा दिलाया।
November 2016
-
6 Nov 2016: दोस्तों आज MMC, किरारी विधान सभा तथा अल हिन्द युवा संघ की पहल पर पहली बार किरारी विधान सभा में (मिशन तालीम) MISSION TAALEEM की बैठक हुई। जिसमे मुबारक पूर, नांगलोई, सुल्तान पुरी और किरारी विधानसभा के ज़िम्मेदार साथियों ने हिस्सा लिया। मिटिंग में खास तौर पर जनाब अब्दुल वाहिद सिद्दीकी, जनाब हाफिज मो० नौशाद, जनाब मो० जावेद एखलाकी और बाक़ी साथियों ने हिस्सा लिया। आज किरारी के साथियों ने क़सम खाया है कि कम से कम 5000 अप्लिकेशन EWS/BPL Category में करेंगे।
-
13 नवम्बर 2016: KUH Trust की पहल पर मिशन तालीम की मिटिंग G95 Abul Fazal enclave Thokar No. 4, Jamia Nagar New Delhi 110025 में हुई । मीटिंग में शामिल ज़िम्मेदार साथियो ने फ़ौरन मिशन तालीम की जामिया नगर के स्तर पर टीम बना ली, और आज अभी से इनकम सर्टिफिकेट बनवाने में लोगों की मदद करने की मुहीम शुरू करदी ताकि लोग बच्चों के एजुकेशन के लिए अलग अलग सरकारी स्कीम जैसे प्रावेट स्कूलों की Tuition Fee Refund /EWS /BPL Admission का फायदा ले सके।
-
27 Nov 2016: गरीब नवाज़ एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा आयोजित मिशन तालीम की मिटिंग, छोटी मस्जिद, महिला मंगल, मदनगीर,अम्बेडकर नगर, दिल्ली में मोहल्ले के लोगों/महिलाओं ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। लोगों को सरकार द्वारा EWS/BPL केटेगरी के बच्चों के लिए चलाये जा रहे हर तरह की स्कीमों की जानकारी दी गयी। सामाजिक कार्यकर्ता श्री पी कुमार मालवीय ने मिशन तालीम की कोशिशों की प्रशंसा की, और ये कहा कि समाज के पिछड़ेपन की एक बड़ी वजह अशिक्षा है। साथ ही दिल्ली में 1st December से आन लाइन भरे जाने वाले Tuition fee रिफंड, स्टेशनरी और स्कालरशिप की जानकारी भी दी गई।
October 2016
-
9 Oct,'2016: मिशन तालीम की एक और कामयाब मीटिंग जामिया महमूदुल मदारिस, मसूरी डासना, ग़ाज़ियाबाद में हुआ। मदरसों के बच्चों को दीनी तालीम के बाद मेन स्ट्रीम की कोर्सेस की जानकारी दी गयी। कौम को मौलवी, हाफिज, आलीम चाहिए साथ ही एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, डॉक्टर, और इंजीनियर भी चाहिए। एक आलिम/हाफिज अगर सरकारी ओहदे पर बैठेगा तो मुल्क के अमन व अम्मान का मुहाफ़िज़ भी होगा।
-
27 Oct’2016: अंजुमन चरागे उर्दू ट्रस्ट और RWA, Tughlakabad Ext DELHI ने आज MISSION TAALEEM का प्रोग्राम मुन्अकद किया।
- मदरसे के मुफ्ती साहब ने भी अपने खताब में कुरआन ओर हदिस के हवाले से इल्म हासिल करने पर ज़ोर दिया . यहां के ज़िम्मेदार साथियों ने क़सम खाया है कि प्रावेट स्कूलों में दाखिले के लिए हर हाल में यहां से कम अज़ कम 1000 बच्चों की अप्लीकेशन EWS /BPL कैटिगरी में करेंगे।
September 2016
-
4th September 2016: मिशन तालीम की एक और कामयाब मीटिंग D3 नेहरू विहार, मुस्तफाबाद, नार्थ ईस्ट दिल्ली में संपन्न हुई । मीटिंग में शामिल मुस्तफाबाद के ज़िम्मेदार साथियों ने विभिन्न सरकारी स्कालरशिप की स्कीमों को जन जन तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया। वक्ताओं ने माना कि SC, ST, OBC, और माइनॉरिटी बच्चों के अच्छी शिक्षा के लिए ढ़ेरों स्कीम्स इसलिए ज़रुरतमंदों तक नहीं पहुँच पाती, क्यूंकि उनके माता पिता के पास ठीक जानकारी नहीं होती।
-
11 Sept 2016: Mission Taaleem holds a meeting at C Block, Gali No. 7, Nehru Vihar, Mustafabad, North east Delhi. East Delhi ke sathi kafi mazbooti se Mission Taaleem ke kaam ko aaghey badha rahe hain. 18 Sept 2016: RWA, CHAND BAG Organised a meeting of Mission Taaleem near MADINA MASJID, North East Delhi.
August 2016
-
7 August 2016: मिशन तालीम की मीटिंग (दो साल बाद दुबारा) सुभाष मोहल्ला, बल्लभगढ़ में हुई, और खुशी की बात यह है क़ि मोहल्ले के 100% बच्चे स्कूल जा रहे हैं। मीटिंग में शामिल लोगों के सवालों से ये अंदाज़ लगाया जा सकता है कि लोगों में पढ़ाई की तरफ रुझान बढ़ा है। सरकारी स्कालरशिप (http://scholarships.gov.in), जो पहली से मास्टर डिग्री तक के ज़रूरतमंद बच्चों को दी जाती है, की जानकारी दी गयी। और मौलाना आज़ाद स्कालरशिप के भी फॉर्म बांटे गए।
-
15 August 2016: Mission Taaleem hoisted the flag on occasion of independence day at Kalchhina, Modinagar, UP. One of the active member has opened a school in Kalcchina Village with the aim of educating poor and needy children in area. Mission Taaleem along with MLA of Muradnagar Sh Wahab Choudhry was invited as chief guests.
-
21 August 2016: Scholarship Form filling camp at Sec 29, Faridabad, where team guided guardians how to complete the renewal form of Maulana Azad Education Scholarship (MAEF). Thousands of meritorious girls belonging to minorities got MAEF scholarship last year from Faridabad, Delhi, UTTAR PRADESH with the help of Mission Taaleem volunteers.
-
28 August 2016: कच्ची खजुरी यमुना पार दिल्ली में Mission Taaleem की अहम मिटिंग हई जिसमें 100% बच्चों के तालीम पर जोड़ दिया गया। मिटिंग में सभी तरह के Scholarship, जैसे कि मौलाना आजाद स्कॉलरशिप फार गर्लस, मेरिट कम मीनस, tuition fees refund प्रावेट स्कुल फार SC, St, OBC and Minorities और कई तरह के स्कीम्स की विस्तृत जानकारी दी गई।
- इस प्रोग्राम में समाज के बुजुर्ग एवं गणमान्य व्यक्ति शामिल हुऐ जिसे मुख्य रूप से अफसर सैफी, खालिद अन्सारी, नाज़िम इदरीसी, नौशाद सागर, बाबु सलमानी इत्यादि ने आयोजित किया। इसे zee salam की तरफ से मसुदी साहब ने कोभर किया।
July 2016
-
11th July 2016: 134A के तहत एडमिशन के लिए पहली और दूसरी टेस्ट में सिलेक्टेड बच्चों (फरीदाबाद और बल्लब गढ़ से लगभग 200 बच्चे) का नामांकित स्कूलों में दाखिले का लिस्ट शिक्षा विभाग ने जारी करने के बावजूद, स्कूल अलग अलग कई बहाने बनाकर अविभावकों को Admission देने में आना कानी कर रहे हैं। मिशन तालीम, इन जरूरतमंद बच्चों के तरफ से शिक्षा विभाग से लेकर शिक्षा मंत्री तक आवाज़ उठाएगी। किसान मज़दूर कॉलोनी, सैक्टर 29, फरीदाबाद में इकठ्ठे अविभावक शिक्षा विभाग को आवेदन लिखते हुए।
-
16 July 2016: Delhi Sikh Gurudwara Management Committee (DSGMC) organised an appreciation ceremony at Constitution club, Rafi Marg, New Delhi for nodal officers and volunteers. Mission Taaleem was invited as guest of honour in the programme and DSGMC honored Mission Taaleem with momentous for spreading awareness among minority community.
-
24th July 2016: Mission Taaleem was invited as chief guest in 16th BAMCEF, Haryana state convention at Ballabgarh (All india backward and Minorities Employees Federation) started by KANSI RAM JI. Mission Taaleem stressed it's views on education for poor and deprived society "आओ चलो स्कूल चलें हम".
- 30 जुलाई 2016: जहांगीरपूरी के D-ब्लाक में चल रहे लड़कियों के मदरसे (जहाँ 200 से ज़यादा लड़कियाँ दिनी तालीम हासिल करती है), में प्रयास संस्था (श्री आमोद कंठ द्वारा स्थापित PRAYAS ORGANIZATION, www.prayaschildren.org) के सहयोग से तकनिकी ट्रेनिंग की व्यवस्था की जा रही है। मिशन तालीम अपने अथक प्रयास से संस्थान की Director, अनुभवी ट्रेनर/शिक्षकों और मदरसा के मुफ़्ती साहब के साथ मदरसा में मीटिंग की। प्रयास सस्थान के जहांगीरपुरी के सेन्टर की डायरेक्टर श्रीमती श्रीवास्तव ने खुद अपने शिक्षको के साथ मदरसे की लड़कियों से मुलाकात की और उनकी विभिन्न कोर्स (मेहँदी, सिलाई व कढ़ाई, इंग्लिश स्पोकन, कंप्यूटर आदि) में रूचि की जानकारी ली।
-
31 July 2016: मिशन तालीम,संजय कालोनी, सेक्टर 23, फरीदाबाद (हरयाणा) के मस्जिद के आसपास के लोगों से मुलाक़ात की। जहाँ ज़्यादातर लोग मेहनतकश मजदूर या फैक्टिरियों में काम करते हैं, लेकिन अपने बच्चों के तालीम के लिए फिक्रमंद। मिशन तालीम नें उन्हें सभी तरह के कोर्सेस और Scholarship की जानकारी दी। मौलाना आज़ाद स्कॉलरशिप स्कीम (जो लड़कियों के लिए है) की भी जानकारी दी।
June 2016
-
4th June 2016: भारतीय भाषा मंच द्बारा आयोजित संस्कृत, उर्दु, और पंजाबी भाषा पर विचार गोष्ठी आयोजित किया, जहाँ मिशन तालीम को सहयोगी संस्था की तरह शामिल किया गया । ये संस्था, दिल्ली सरकार द्वारा इन भाषाओं की जगह वोकेशनल कोर्स पढाने के फैसले का विरोध करती है। अब दिल्ली सरकार इसी क्रम में बड़ी संख्या में उर्दु, पंजाबी, संस्कृत शिक्षकों की बहाली करने जा रही है। मिशन तालीम ने गोष्ठी में उर्दु भाषा की तरफ से अपनी बात रखी।
May 2016
-
16 May 2016: EWS / BPL बच्चों के एडमिशन में किए जा रहे भेदभाव के विरोध में मिशन तालीम अविभावकों के साथ मिलकर DC Office के बाहर प्रदर्शन किया और ज्ञापन देकर उचित कदम उठाने का मांग की।
-
18th May 2016:आज अविभावकों की District Collector (DC) Faridabad, के office में SDM Sh Madhavi Prasad Ji के साथ EWS/BPL Admission के मुद्दे पर मिटींग हुई। इस मिटींग में District Education Officer Mrs Kaur और Mrs Manoj Kaushik भी शामिल हुई। SDM Saheb ने दुबारा परिक्षा की होने की स्थिती में Rejected From की दुबारा जाँच कराने का आश्वासन दिया। इस मुहिम को सपोर्ट करने के लिए "दो जमा पाँच" संस्था के सहयोगी रोहतक से श्री रोहतास सिंह भी मिटींग में शामिल हुए।
Mission Taaleem Meetings (April 2016)
-
Wednesday 20th April 2016: Mission Taaleem EWS/BPL category के अभिभावकों के साथ मिलकर आज जिला शिक्षा अधिकारी (फरीदाबाद, हरियाणा) के दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया। शिक्षा अधिकारी अपने ही आफिस आर्डर की अवहेलना कर EWS category के दाखिले के लिए ड्रॉ को बिना कोई कारण बताये बार बार टाल रहे हैं। इससे अभिभावकों के दिल में शिक्षा विभाग के कार्य को लेकर मन में शंकाएँ आ रही हैं। Mission Taaleem एक और कोशिश जिससे इन ग़रीब/पिछड़े बच्चों को भी शिक्षा का अघिकार मिले।
- Friday 8th April 2016: On 42th Saifi Day, Mission Taaleem shares thought on current scenario of education in deprived society including Saifi's societies. Saifi Association awarded memento to Mission Taaleem.
- Sunday 3rd April 2016: Mission Taaleem organized several camps in different parts of Faridabad and filled EWS/BPL Category admission forms on behalf of parents. Also, volunteers help needy people to fill up the forms and deposited hundreds of forms with education department after round of verification of required documents.
Mission Taaleem Meetings (March 2016)
- Sunday 27th March 2016: Mission Taaleem organized a camp for filling the forms of EWS/BPL Categroy childrens for free admission in Privet Schools in Haryana.
- Sunday 20th March 2016: Mission Taaleem meets young social activist at ABC Academy (Spoken Institute), Opposite Gurjer Colony, G.T. Road, Gautam Budh Nagar. 13th March 2016: Education Rally at Madapur Gaon, Faridabad.
- 6th March 2016: A review/follow up meeting of Mission Taaleem held at Surya Vihar, Phase II, NeharPaar, Faridabad
Mission Taaleem Meetings (February 2016)
- 7th Feb'2016: Mission Taaleem (team Mehrauli) organized special recognition ceremony at Goshiya Mohalla, Mehrauli, South Delhi and distributed awards among those children, who scored good marks in their respective school or secured position in different games.
- 28th February 2016: A review/follow up meeting of Mission Taaleem held at Dayal Nagar, Faridabad
Mission Taaleem Meetings (January 2016)
-
Mission Taaleem shares Delhi Govt Scheme of admission for EWS/DG category children in Delhi Pvt Schools, 15th Jan 2015: New Kardampuri, Shahadra, New Delhi. Saturday 16 Jan 2016: Momin Chowk Subhash Vihar at 10:00AM and second meeting at Noore Elahi Colony Azizia MASJID at 12:00PM near Yamuna Vihar Delhi. Sunday 17 Jan 2016: New Seelampur (2:00PM), Indira Chowk, Jafrabad (4:00PM), and Zeenat Park, Vijay Vihar, Gonda (6:00PM).
- 10th Jan 2015: Mission Taaleem meets local residents and educated people in Khidki Village, Hauz Rani, New Delhi, about different government schemes and elaborates how the schemes are beneficial for their children.
- 3rd Jan 2016: Mission Taaleem imparts Delhi Govt Scheme of admission for EWS/DG category in Delhi's privet schools.
Mission Taaleem Meetings (December 2015)
-
13th Dec 2015: Mission Taaleem helps guardian and students to fill the forms of scholarship offered by Haryana Waqf Board and submited the forms after verification to the Estate Officer, so that needy students get their dues.
- 20th Dec 2015: Mission Taaleem meeting held at historical place Mehrauli in South Delhi. Overwhelming response of youths and responsible people of area. Speakers share current scenario of education system and available courses in Delhi and NCR.
Mission Taaleem Meetings (November 2015)
- 1st Nov'2015: Huge responses of Gram Pradhan, Sarpanch, and active youths after Mission Taaleem's meetings at two villages (Fatehpur Taga and Madalpur) in Mewat area of Faridabad. Villagers committed to make sure that every child should be enrolled in schools, so that no one can left uneducated anymore in village.
- 29th Nov'2015: The meeting at Hindon Vihar was a follow up meeting after one year. Parents insured that they will not allow drop outs at any cost. Local representatives also promised to admit 100 % kids to local government school. Team was also formed to take up matter with district authorities for better facility at local government school.
- 29th Nov'2015: Intellectuals from the community met mission taaleem team at SHAHEEN BAGH KALINDI KUNJ. They were explained in detail about the activities and efforts carried out by mission taaleem team. They were alleted to know and vowed to join the movement and strengthen it.
Mission Taaleem Meetings (September/October 2015)
- 17th Oct'2015 and 23rd Oct'2015: Motivational preaching by Mission Taaleem on the occassion of Salana Jalsa (religious function) in Sec 46, Faridabad and Etah (Mainpuri), UP, respectively.
- 12th Oct'2015: A motivational meeting with deprived people gathered in mosque, Rangpuri Pahari (VasantKunj), New Delhi. Mission Taaleem volunteers are working hard to motivate the parent and their children and helping to enroll them in nearby Govt. Schools
- Mission Taaleem address people gathered on occassion of foundation of a department in Mardarsa for women students in G-Block, Jaitpur, Badarpur, New Delhi (11th Oct'2015)
- Scholarship Camps on 20th Sept'2015: Mission Taaleem meets girl students and parents to verify the application forms of MAF Scholarship girl studying in 11th Standard and belongs to minorities.
- 13th Sept'2015: Mission Taaleem meets students and parent at Sarhaul, Sec 18, Gurgaon
Mission Taaleem Meetings (August 2015)
- Mission Taaleem meeting held at Sirohi Village (near main bus-stand), Mewat (2nd August'2015).
- 9th August'2015: Mission Taaleem successfully organize scholarship camp in Goal Kuan, Okhla Phase I, South Delhi, where volunteers shared the information about different schemes for SC/ST, OBC and minority students.
- Scholarship Camps: 16th Aug'2015: Scholarship camp in Lal Kuan, South Delhi and 23rd Aug'2015: Scholarship camp in A-II Park, Near Jama Masjid, Madangir, South Delhi.
Mission Taaleem Meetings (June/July 2015)
- Mission Taaleem meeting held at Gali No. 3, Subhash Nagar, Ballabhgarh (7th June'2015).
- 26 July 2015: Mission Taaleem meeting held at Ek Minara Masjid, slum area in Sec 17, Faridabad. Responsible residents agree to appoint a teacher, who will guide nearby students as well as Madarsa's students in English, Hindi, and formal Maths.
Mission Taaleem Meetings (May 2015)
- Mission Taaleem meeting held at Deepawali Colony, Badarpur, New Delhi (3rd May'2015).
- 10th May'2015: First meeting of Mission Taaleem held in Baghwali Masjid, Shadabad, Hathras. 2nd meeting at Abdullah Hashim Public School, Chursain Village. 3rd meeting in Bahardoi Village, people were waiting for Mission Taaleem team beating 42 degree centigrade temperature. 4th meeting in Aarati Village, Hathras, where most of population belongs to SC and backward Muslims. They have created a vigilant team immediate after meeting.
- Mission Taaleem meeting held in Vinay Nagar, Near Badarpur, New Delhi (17th May'2015), Meetings with madarsa students and teachers for a discussion on modern education at Dabua Colony, NIT, Faridabad (24th May'2015), and Mission Taaleem again persuades people to opt main stream education along with Quranic studies in AC Nagar, NIT, Faridabad on occasion of Dastaarbandi on 31st May'2015.
Mission Taaleem Meetings (April 2015)
- Mission Taaleem meeting held at Hindon Vihar, Ghaziabad, Uttar Pradesh (5th April'2015), another meeting at Ballabhgarh, Faridabad on 12th April'2015.
-
19th April'2015: Mission Taaleem meets with guardians of girl students, who are shortlisted for scholarship from Maulana Azad Foundation. Last year only 3 girls got the privilege from Faridabad, but this year Miasion Taaleem volunteers worked hard, submitted 54 forms of eligible students and all got selected for scholarship. Team discussed with guardians to follow necessary steps to secure the scholarship amount. Best wishes from entire Mission Taaleem team, KMC, Sec 29, Faridabad.
- Mission Taaleem meeting held at Bajhaira, Hapur (UP) on 26th April'2015. A like-minded team is actively participated in meeting and exchange their thoughts.
Mission Taaleem Meetings (March 2015)
- Mission Taaleem first meeting held on March 1st, 2015 at Afzal Minar, TA 50/3, Tuglakabad, Ext. and second meeting in TA-228, Gali No. 3, Tuglakabad Ext., New Delhi (1st Mar'2015)
- Mission Taaleem meeting held on March 8, 2015 at Maulana Azad Jawahar Public School, Eidgah Road, Muradnagar, and second meeting in Mohalla Chuadhriyan, Kalchheena, Modinagar, Ghaziabad (8th Mar'2015)
- Mission Taaleem meeting held at Okhla Phase-I, South Delhi (15th Mar'2015)
- Two consicutive Mission Taaleem's core meeting at KMC, Sector 29 and Rajeev Colony, Sector 32, Faridabad, where members exchanged their thoughts on improvement in Evening Classes at both place and enrollment of children in near by schools.
Mission Taaleem Meetings (February 2015)
- Mission Taaleem meetings held at Lakkarpur, Badarpur, New Delhi (1st Feb'2015), Chawla Colony, Ballabhgarh, Faridabad (8th Feb'2015), Sangam Vihar, Block I, New Delhi (15th Feb'2015) and Lane 22, Tuglakabad Ext., New Delhi (22nd Feb'2015)
Mission Taaleem Meetings (January 2015)
- Public address by Mission Taaleem on occasion of Eid-e-Milad Nabi at Sarai Khawaja, Faridabad (4th Jan'2015), Sangam Vihar, K-block, New Delhi (11th Jan'2015), Behta Hajipur, Loni Border, Ghaziabad (18th Jan'2015), and again in Sangam Vihar, K-Block, New Delhi (25th Jan'2015)
Mission Taaleem Meetings (December 2014)
- Mission Taaleem meetings held at Kalchheena, Muradnagar (Modinagar) (7th Dec'2014), core members meeting of Mission Taaleem at Kissan Majdoor Colony, Sec 29, Faridabad (14th Dec'2014), Government Primary School, Rahul Colony, Faridabad (21st Dec'2014), Chautpur Village and Raza Masjid, both in Chhajarsi, Sec 63, Noida and Gaddha Colony, Jaitpur, New Delhi (28th Dec'2014).
Mission Taaleem Meetings (November 2014)
- Mission Taaleem meetings held at Lakkarpur (I-Block), Badarpur, New Delhi (2nd Nov'2014), Khori Village, Surjkund, Faridabad (16th Nov'2014), Islampur (Eidgah Road), Ghaziabad (23rd Nov'2014), and Akbari Masjid, Khori Village, Surajkund, Faridabad (30th Nov'2014).
Mission Taaleem Meetings (October 2014)
- Review Meetings held in Dayal Nagar on 12th Oct'14, and Fresh meeting in Lakkarpur (Shiv Durga Vihar) on 19th Oct'14, again in Lakkarpur, H-Block (26th Oct'14).
Review Meetings (September 2014)
- Review Meetings held on Tito colony (1st Sept'14), Sarswati Colony (7th Sept'14), Vedram Chauhan Colony (14th Sept'14), Surya Vihar Phase II (21st Sept'2014), Nehar paar Faridabad.
- More than 200 parent/students were counselled in filling MAULANA AZAD FOUNDATION SCHOLARSHIP form and 50 applications were filled by volunteers of Mission Taaleem and submitted on 29th Sept'14 at Delhi Office.
Review Meetings (August 2014)
- Review Meetings have been started from Kisan Mazdoor Colony, Bypass Road, Faridabad on dated 10.08.2014. Discussed about 'High and Lows' of evening classes and how Mission Taaleem can help the kids to complete home-works of their respective schools in evening classes. On 24.08.2014, another meeting held at Sarasawti Colony, Palla, Faridabad, where local community leaders pledged to send 100% kids to school.
Evening Classes at Rajeev Nagar (Sector 33)
- Evening Classes have started at second location at Rajeev Nagar Sector 33, Faridabad for needy students.
Taaleeme Mela (April 2012)
- An Education Mela was organised at Kissan Mazdoor Colony, where people from different walks of society participated and hundreds of students benefited from educational information.
Evening Classes for Needy Students
- Needy students, who go to school in morning and come for the guidance and help in different subjects from training teachers.
- Ms Priyanka Singh and Mr Siddarth are taking the primary classes from 4 PM to 6 PM in weekdays
- Mr Haroon (an engineer and a volunteer) attending the classes for 7th to 10th standerds' students from 6 PM to 8 PM in weekdays.
Taaleeme Mela (April 2010)
- A Taleeme Mela was organized in April 2010 wherein professional; University Teachers, community leaders etc deliberated in detail the role of education in overall development of the society. Guidance to students was also provided for pursuing various professional courses.
Weekly Meeting
- Till now, Mission Taaleem volunteers organized around 60 meetings in various parts of the NCR (Delhi) particularly in unorganized colonies/slums to make them aware about the scheme of Government for free education, meal, scholarship etc. The main focus of the meeting is that every child must go to school and if he is finding any difficulty in getting the admission, Mission Taaleem will provide every help and ensure that the child must get admission in the school.