Scholarship Schemes (Last Date: 14 February 2017)

दिल्ली सरकार विभिन्न छात्रवृति योजनाओ के लिए छात्रों से आवेदन आमंत्रित कर रही है  आवेदन करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थी के अभिभावक को ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) प्राप्त करना होगा ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र (income certificate) के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के दौरान ही आपको यूजर आई डी (user id) एवं पासवर्ड, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा, जिसके माध्यम से छात्रवृति के लिए आवेदन किया जा सकता है

छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले निम्नलिखित दस्तावेज स्कैन करके PDF फ़ारमैट में (प्रत्येक 100 kb से कम) तैयार रखने हैं

1.          पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, विद्यार्थी की बैंक की पासबुक की फोटोकॉपी (बैंक अकाउंट नंबर एवं IFSC कोड स्पष्ट रूप से दर्शित हो), Caste Certificate / माइनॉरिटि (Minority) का सेल्फ declaration सर्टिफिकेट

2.          स्कूल में भरी गयी फ़ीस की सभी रसीदों को एक ही पेज पर स्कैनकरा लें

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स करें

Login @ http://edistrict.delhigovt.nic.in
रजिस्टर्ड यूजर लॉगिन टैब में  यूजर आई डी एवं पासवर्ड से लॉगिन (login) करें
                 
एप्लाई ऑनलाइन (apply online) टैब पर क्लिक करें
                 
Reimbursement of tuition fee for student belonging तो SC/ST/OBC/Minority Cateogy (sl. no. 26 ) पर क्लिक करें
                  
सभी जानकारी पूर्णरूप से भरें कोई भी कॉलम खाली नहीं छोड़ें
                  
continue to next tab पर क्लिक करें
                   
सभी scanned दस्तावेजों को अपलोड करें
                   
apply for free stationery और merit scholarship टैब पर क्लिक करें
                   
             सबमिट करें
                   
भरे गए आवेदन फॉर्म का प्रिन्ट आउट रखें

दिल्ली सरकार की विभिन्न छात्रवृति योजनाओं हेतु दिनांक 01.12.2016 से 15.01.2017 तक आवेदन करें

Please contact our volunteers for help.