EWS Admission Scheme Under Rule 12(1)(C) - UP

उत्तर प्रदेश में अलाभित समूह और दुर्बल वर्ग के बच्चों का कक्षा-1/ पूर्व प्राथमिक कक्षा मे (2017-18 सत्र) हेतु ऑफलाइन भी आवेदन भरे जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में रहने वाला कोई भी व्यक्ति जिसकी वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम है या अलाभित समूह का है तो वे भी आवेदन करने के पात्र हैं।

दाखिला हेतु न्यूनतम आयु (as on 01.04.2017)

पूर्व प्राथमिक कक्षा के लिए बच्चे की आयु 03 वर्ष से अधिक एवं 06 वर्ष से कम तथा कक्षा 01 के लिए 06 वर्ष या उससे अधिक एवं 07 वर्ष से कम।

ऑफलाइन आवेदन करने से पहले निम्नलिखित दस्तावेज तैयार रखने हैं:-

1. बच्चे का लेटैस्ट फोटो एवं आयु प्रमाण पत्र के लिए इनमें से कोई भी एक : जन्म प्रमाण पत्र / हॉस्पिटल रजिस्टर्ड रिकॉर्ड / आंगनवाड़ी रिकॉर्ड / पैरेंट्स की तरफ से एफ़िडेविट

2. रेज़िडेन्स प्रूफ के लिए वोटर कार्ड, आधार कार्ड।

3. आय प्रमाण पत्र के लिए इनमे से कोई भी एक : Income certificate / गरीबी रेखा के नीचे के कार्ड धारक/ ग्राम विकास विभाग की सूची में सम्मिलित।

4. अलाभित समूह के लिए जाति प्रमाण पत्र।

5. माता या पिता का मोबाइल नंबर।

6. अपने घर के आस-पास के स्कूल अधिकतम 10 का चयन करके रखें।

ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र अपने इलाक़े के बेसिक शिक्षा अधिकारी से प्राप्त कर पूर्णरूप से भरकर वहीं पर जमा करने होंगे।

तृतीय चरण के आवेदन दिनांक 16.04.2017 से 10.05.2017 तक अपने इलाक़े के बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास जमा कराकर उसकी पावती (receipt) अवश्य ले लें।

Download form:
[Application Form (2017-18)].