ITI Delhi Admission: 2017

दोस्तों,अगर आपके बच्चे 8 वीं/10 वीं पास हैं और जॉब ओरिएंटेड़ कोर्स करके अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो दिल्ली सरकार के तहत 19 ITI के लिए विभिन्न इंजीन्यरिंग और नॉन-इजीन्यरिंग के 46 ट्र्डेस (एनसीवीटी/एससीवीटी) जैसे कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्क रखरखाव, कम्प्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक, डिजिटल फोटोग्राफर, ड्राफ्ट्समैन (सिविल/मैकेनिकल), ड्रेस मेकिंग, बिजली मिस्त्री, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, फैशन डिजाइन और प्रौद्योगिकी, फिटर, स्वास्थ्य स्वच्छता निरीक्षक, सूचना प्रौद्योगिकी, इंटीरियर डिजाइन और सजावट तथा अन्य ट्र्डेस के सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Qualification: 8 वीं /10 वीं पास

Selection :मार्क्स के बेसिस पे।

आयु (1 अगस्त, 2017 को):14वर्ष (न्यूनतम)

आवेदन की तिथि: 29 मई से 15 जून, 2017 तक

पंजीकरण सत्यापन की अंतिम तिथि : 16 जून, 2017 से पहले आईटीआई सेंटर पर जाकर

विकल्प भरना : 27 जून,2017

ज़रूरी कागजात।


1. आधार कार्ड
2. बैंक खाता विवरण
3. मोबाइल नंबर
4. जाति प्रमाण पत्र (अगर है तो)

केवल ITI नन्द नगरी में 50% सीट अल्पसंख्यक महिलाओं के लिए आरक्षित है जिसका आवेदन ऑफलाइन भरा जाना है।

आवेदन भरने के लिए www.itidelhiadmissions.nic.in पर लॉग ऑन करें।